लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और सपा गठबंधन रहा। पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ के बारे में बात करना शुरू किया तो यह पहले से ही स्पष्ट था कि यह पूरी तरह से एक कल्पना थी। पिछली बार 2019 के परिणाम को 11 राज्यों में दोहराना असंभव है और हम पहले से ही इसे बहुत स्पष्ट रूप से देख रहे हैं।

Live Updates

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ

15:38 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: NDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां- पीएम नरेंद्र मोदी

श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।"

15:33 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: सपा-कांग्रेस आपका घर और पैसा छीन लेंगे- मोदी

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस ने मोदी के किये कार्यों को पलटने का फैसला किया है। वे आपका घर, पैसा छीन लेंगे- प्रधानमंत्री मोदी

15:22 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: आतंकियों को बिरयानी खिलाएगी कांग्रेस- मोदी

अगर कांग्रेस जीती तो जेल में बंद आतंकियों को PM हाउस बुलाकर खिलाई जाएगी बिरयानी- मोदी

15:14 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: श्रावस्ती में विपक्ष पर गरजे मोदी

जिन लोगों ने साठ साल कुछ नहीं किया, वो मोदी और उसके काम को रोकने के लिए एकजुट हुए- श्रावस्ती में पीएम नरेंद्र मोदी</p>

https://twitter.com/ANI/status/1793215180484362512

14:44 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस तेलंगाना के किसानों को धोखा दे रही है। उन्होंने सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर ऋण माफी का वादा किया था। हालांकि ऋण माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया गया। उन्होंने पट्टेदार किसानों को पैसा, 500 रुपये का बोनस और अन्य वादे किए, लेकिन रेवंत रेड्डी सरकार कुछ भी लागू करने के बारे में नहीं सोच रही है और कांग्रेस सरकार सिर्फ अलग-अलग भगवानों की कसम खा रही है। तेलंगाना में अधिकांश किसान मोटे चावल की खेती करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार केवल पतले चावल पर बोनस दे रही है लेकिन केंद्र सरकार मोटे चावल को भी खरीदने के लिए तैयार है।"

14:42 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: रामदास अठावले का बड़ा बयान

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "योगी आदित्यनाथ को 'रावण' कहना ठीक नहीं है। शायद वह इसे एक संदर्भ देना चाहते थे। योगी आदित्यनाथ ने बात खत्म कर दी है। योगी आदित्यनाथ ने पीओके पर, चीन के अतिक्रमण पर बहुत कुछ बोला है, ये जरूरी नहीं है कि वो हर रैली में बोलें।"

13:42 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, "सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था।"

13:41 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहती कांग्रेस- पीएम मोदी

बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, " कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।"

12:31 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "राजनीतिक हिंसा ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को लगभग समाप्त कर दिया है। पंचायत चुनावों में 200 से अधिक लोग मारे गए, लेकिन कांथी के लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी मांग रखी है कि मतगणना के बाद भी अर्धसैनिक बलों को यहां रखा जाए।''

https://twitter.com/ANI/status/1793174572340297863

11:55 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: कांग्रेस झूठों की सरदार- केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कौन 'झूठ का सरदार' है और आजादी के बाद से लोगों से कौन झूठ बोल रहा है- वह कांग्रेस है। कांग्रेस झूठ बोलने की एक आटोमेटिक मशीन है। उनके पास पीएम मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। गरीबों के कल्याण के लिए जो काम पीएम मोदी ने 10 साल में किया, वो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई। 2047 तक भारत 'विकसित भारत' बन जाएगा।"

https://twitter.com/ANI/status/1793158852739035455

11:30 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: शशि थरूर का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "जब बीजेपी ने 'अबकी बार 400 पार' के बारे में बात करना शुरू किया तो यह पहले से ही स्पष्ट था कि यह पूरी तरह से एक कल्पना थी। पिछली बार 2019 के परिणाम को 11 राज्यों में दोहराना असंभव है और हम पहले से ही इसे बहुत स्पष्ट रूप से देख रहे हैं। भाजपा के गढ़ों में कम मतदान और मतदान के आंकड़ों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।"

https://twitter.com/ANI/status/1793153331705356664

11:23 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: बीजेडी नेता वीके पांडियन का बड़ा बयान

5टी के अध्यक्ष और बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा, "मध्यम वर्ग कस्बों में विकास का इंजन है। अगर कस्बों में जीवंतता लानी है, तो मध्यम वर्ग को सक्रिय होना होगा। उनका आर्थिक सशक्तीकरण करना होगा, इसलिए राज्य के सीएम नवीन बाबू ने घोषणापत्र में कुछ प्रमुख वादे रखे हैं। सभी के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा, आवास के लिए ब्याज छूट, शिक्षा के लिए ब्याज छूट घोषणापत्र में शामिल है।"

https://twitter.com/ANI/status/1793154865843384394

11:21 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: बीजेपी हार रही चुनाव- अजय राय

वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "वे (भाजपा) हार रहे हैं। अगर वे चुनाव नहीं हार रहे होते तो क्या पीएम मोदी रात भर वाराणसी में रुकते? लोग जाग गए हैं।"

10:06 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल का बड़ा बयान

बीजेपी के दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतने के दावे पर कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने कहा , "वे जीतेंगे अगर लोगों को उनके मुद्दे नहीं उठाए जाना पसंद है। लेकिन अगर लोग अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को सुनना चाहते हैं, तो वे नहीं जीतेंगे।"

10:00 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: मैंने अपना 20वां चुनाव नामांकन दाखिल किया- चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने कहा, "यह मेरा घर है, मेरा लोगों से जुड़ाव है। मैंने अपना 20वां चुनाव नामांकन यहीं से दाखिल किया। मैं यहां से जुड़े हर मुद्दे पर काम करूंगा।"

09:50 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कर्मचारियों से की ये अपील

मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''मैं प्रदेश के कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि प्रदेश में स्थिर सरकार के लिए काम करें। ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी लेकिन किसी भी हाल में अगर जयराम ठाकुर की बीजेपी आती है तो वह पहले ही दिन ओपीएस को डी-नोटिफाई कर देंगे। यह राज्य के कर्मचारियों के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय होगा। चुनाव के बाद हम कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य विधानसभा में एक कानून पारित करेंगे, जो आने वाली सरकारों में से कोई भी नहीं होगा इसे बदल सकते हैं।"

https://twitter.com/ANI/status/1793131216654508297

09:47 (IST) 22 May 2024
Lok Sabha Election Live: यूपी में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।