Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Polling (लोक सभा चुनाव 2024 तीसरे चरण की वोटिंग ): लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 93 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। तीसरे चरण के चुनाव में 1,331 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी निश्चित रूप से चुनावों को और अधिक जीवंत बनाएगी। इस चरण में मैदान में कुछ हाई-प्रोफाइल नामों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया और प्रल्हाद जोशी शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र का बारामती सीट पर भी सभी की निगाहें हैं। यहां पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आमने-सामने हैं।
11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बिहार के अररिया में 58.57%, झंझारपुर में 53.29%, खगड़िया में 54.35%, मधेपुरा में 54.92% और सुपौल में 58.91% वोट डाले जा चुके हैं
उत्तर प्रदेश के आगरा में शाम 5:00 बजे तक 51.53%, आंवला में 54.73%, बदायूं में 52.77%, बरेली में 54.1%, एटा में 57.07%, फतेहपुर सीकरी में 54.93%, फिरोजाबाद में 56.27%, हाथरस में 53.54%, मैनपुरी में 55.88%, और संभल में 61.07% मतदान हो चुका है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा अंदर सत्ता को लेकर खींचतान चलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यही वजह है कि उसके नेता ‘आत्म तुष्टीकरण’ के लिये बयान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा के लोगों पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने की तैयारी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, ”भाजपा के अंदर खींचतान चल रही है कि सत्ता किसके हाथ में हो। यह बात किसके समझ में नहीं आ रही है?… वे जो बयान देते हैं, ये बयान वे किसी और के लिए नहीं दे रहे हैं, आत्म तुष्टीकरण के लिए दे रहे हैं। ये लोग चतुराई से बातें करते हैं।”
कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील की।
My dear brothers and sisters,
— Congress (@INCIndia) May 7, 2024
Youth unemployment, crimes against women, and discrimination against Dalits, Adivasis, and minorities have reached unprecedented levels. These challenges stem from the ‘niyat’ and ‘niti’ of PM Modi and the BJP which aim for power rejecting… pic.twitter.com/4npHwd8DNW
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा-
सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे।
‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें।
असम के चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में कतार में खड़े नजर आए, जहां मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। लोगों ने बारिश के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए नावों सहित परिवहन के विभिन्न साधनों का उपयोग किया।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मुझे भरोसा है कि जो भी तीसरे चरण के मतदान का हिस्सा हैं, वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करेंगे। असम का मौसम लोकतंत्र के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए उत्तम है।’’
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों–झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.69 प्रतिशत ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः 42.94, 48.36, 48.98, 46.59 और 46.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: टीएमसी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मालदा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ उस समय विरोध प्रदर्शन किया जब भाजपा उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
#WATCH | Malda, West Bengal: TMC leaders and party workers protest against the BJP candidate from South Malda Lok Sabha seat Sreerupa Mitra Choudhary when the BJP candidate reached a polling station in her constituency. pic.twitter.com/9rJFy6vZSc
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि चुनाव के दौरान ही उन्हें मुसलमानों की याद आती है। एनडीए गठबंधन के नेता खुले तौर पर कह रहे हैं कि जब वे सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मांग रहे हैं। इंडिया गठबंधन मुसलमानों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए क्या कर रहा है? वे मुसलमानों का 90% आरक्षण चाहते हैं लेकिन न तो कोई उन्हें राजनीतिक सशक्तिकरण देना चाहता है और न ही उन्हें शिक्षित करना चाहता है। यह सब है बस एक जुमला है।
#WATCH | AIMIM leader Waris Pathan says, "It is during elections that they remember the Muslims….NDA alliance leaders are saying openly that when they come to power Muslim reservations will be scrapped…We are not asking for reservations based on religion…What is the INDIA… pic.twitter.com/A7vez60Zq5
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें। मैं निश्चित रूप से चुनाव मैदान में हूं, पिछली बार यह मेरे लिए था लेकिन इस बार मैं चुनाव प्रचार कर रहा हूं। हम एनडीए का अभिन्न अंग हैं, हम चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनें। विपक्ष कुछ भी कहे, लेकिन इस आम चुनाव में पीएम मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
#WATCH | Khagaria, Bihar: Rashtriya Lok Janshakti Party leader Prince Raj says, "I appeal to people to come out and vote in large numbers. I am in the election field for sure, last time it was for myself but this time I am campaigning for the NDA candidates… We are an integral… pic.twitter.com/OcgoqmVx7P
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है जो देश को वैश्विक मंच पर ले गए हैं और देश के लोग पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं। यहां तक कि चुनाव आयोग चाहता है कि मतदान प्रतिशत बढ़े और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Guna, Jyotiraditya Scindia says, "I have full faith in PM Narendra Modi's leadership which has taken the country to the global platform and the people of the country believe in PM Modi… Even the Election… pic.twitter.com/U3GuKiaNzP
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यह सौभाग्य है कि पीएम मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने दुनिया में इस देश की पहचान बनाई। 70-75% आबादी देश चाहता है कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनें। हम पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे और बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे।
#WATCH | Araria, Bihar: Rashtriya Lok Janshakti Party chief Pashupati Kumar Paras says, "…It's fortunate that PM Modi is the Prime Minister of this country. He made an identity of this country in the world… 70-75% population of the country wants PM Modi to become the PM for… pic.twitter.com/DtliiSmqi0
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी संविधान खत्म नहीं होने देगी। राहुल ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि संविधान खत्म हो जाए और उनका राज बिना संविधान के चले। हम ये होने नहीं देंगे। हम संविधान को कभी खत्म नहीं होने देंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डालने पहुंचे। एनडीए ने कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Kamrup: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma arrives to cast his vote in Barpeta Parliamentary Constituency.
— ANI (@ANI) May 7, 2024
NDA has fielded Asom Gana Parishad (AGP) candidate Phani Bhusan Choudhury against Congress' Deep Bayan.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OJFtpeIKdM
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैंने ‘मंडल आयोग’ लागू किया था। आरक्षण धर्म आधारित नहीं, बल्कि समाज आधारित है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया था। हमारे यहां रिपोर्ट मिल रही हैं। वे मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा करने के लिए 400 से अधिक कह रहे हैं। वे 200 को भी पार नहीं करेंगे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने तीसरे चरण के बाद हमारे पक्ष में खबरें आ रही है। बीजेपी 400 पार की बात करती है। चुनाव में बीजेपी को 200 सीट भी नहीं मिलेंगी।
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "I implemented the 'Mandal Commission'. Reservation is social-based and not religion-based. Atal Bihari Vajpayee constituted the Constitution Review Commission… We are getting reports in our favour after the… pic.twitter.com/RCvh8kAOjN
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि मैं यहां साफगोई के साथ आया हूं। जब आप पूरी तरह से समर्पण कर देते हैं तो आप सवाल नहीं उठाते। हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है, इसलिए मैं यहां आया हूं। हम इस बारे में बहुत चर्चा करते हैं कि क्या सही है और क्या गलत, लेकिन हमें सिस्टम से जुड़ने की जरूरत है। मैं इसी सोच के साथ आया हूं।
#WATCH | Delhi: After joining BJP, actor Shekhar Suman says, "…I have come here with a clean slate. You don't raise questions when you completely surrender. We all have a social responsibility, that's why I have come here… We discuss a lot about what's right and wrong but we… pic.twitter.com/VQoy7927dE
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझे पता है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार गोवा में रिकॉर्ड मतदान होगा। यह 75% तक पहुंच जाएगा। लोग विकसित भारत के लिए वोट कर रहे हैं। भाजपा गोवा में दोनों सीटें जीतेगी।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं उनसे मिलने आया था। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
#WATCH | After meeting Union Minister and former Karnataka CM SM Krishna, Congress president Mallikarjun Kharge says "I came to meet him. He is improving and I wish him all the best and he should speedily recover." pic.twitter.com/Jjw8TMaAu2
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की एक ही आदत है और वह है झूठ। कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है। वे ऐसी घोषणाएं करते हैं जो आज तक पूरे नहीं किए। कांग्रेस भ्रष्टाचार, देश में नक्सलवाद, देश में आतंकवाद की जननी है।
#WATCH हैदराबाद: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस की एक ही आदत है और वह है झूठ। कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है… वे ऐसी घोषणाएं करते हैं जो आज तक पूरे नहीं किए… कांग्रेस भ्रष्टाचार, देश में नक्सलवाद, देश में आतंकवाद की जननी है।" pic.twitter.com/9RsyjwfgC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान का बहिष्कार किया गया।
#WATCH | West Bengal: Women in Malda protest regarding development issues in their area; boycotted voting for the third phase of Lok Sabha elections 2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
(Visuals from Rajdoul SSKP, a polling station in Malda) pic.twitter.com/dVuz6vWyCe
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद यह साफ हो जाएगा कि ‘बीजेपी दक्षिण में साफ है। उत्तर में आधी है। 4 जून को एक नई सुबह होगी जिसका देश इंतजार कर रहा है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
#WATCH | Congress candidate from Chandigarh seat Manish Tewari says, "After third phase of elections it will be clear that 'BJP dakshin me saaf hai, Uttar me half hai'. On June 4, there will be a new morning for which the country is waiting and the INDIA alliance govt will be… pic.twitter.com/p2C9P4jg51
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोग राम का विरोध करते हैं, राम भक्तों पर गोली चलाते हैं। आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, राम भक्तों की मौत पर जश्न मनाते हैं और माफियाओं के मरने पर आंसू बहाते हैं।
#WATCH | Sitapur, UP: CM Yogi Adityanath says, "SP people oppose Ram, shoot at Ram bhakts, support terrorists, celebrate the death of Ram bhakts and shed tears when mafias die…" pic.twitter.com/OT6pN90CVq
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: महाराष्ट्र के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत औसत मतदान- 31.55%, मदा- 26.61℅ ओसमैनबाद- 30.54℅ रत्नागिरी सिंधुधुर्ग- 33.91℅ संलगली- 29.65℅ बारामति- 36.17- ℅ रायगढ़- 31.34℅ सतारा- 32.78℅ सोलापुर- 29.32℅ कोल्हापुर- 38.42% है।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग ‘वोट जिहाद’ के नारे लगा रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान से ‘जिहाद’ करने वाले लोगों का समर्थन प्राप्त है। वे पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की बात करते हैं। मैं देश के लोगों से अपील करना चाहता हूं। देश उन्हें अपने वोट से जवाब देगा।
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "Those who are raising slogans of 'vote jihad' are supported by people doing 'jihad' from Pakistan. They talk of 'vote jihad' against PM Narendra Modi and BJP. I want to appeal to the people of the country to answer them through their… pic.twitter.com/4A52wDai9t
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह आपसी विवाद के कारण हुआ है. यह किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है। इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। गुना में खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और ईवीएम में 50 वोट दिखाए गए। कलेक्टर ने इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की। यह खबर गलत है वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया।
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Chief Electoral Officer Anupam Rajan says, "In Bhind, an incident of firing has come to notice. It happened because of an internal conflict. It happened 400 meters away from any polling booth. It has nothing to do with the elections… In Guna,… pic.twitter.com/iBnmfFw6l6
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक 39.92% असम 45.88% बिहार 36.69% छत्तीसगढ़ 46.14% दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 39.94% गोवा 49.04% गुजरात 37.83% कर्नाटक 41.59% मध्य प्रदेश 44.67% महाराष्ट्र 31.55% उत्तर प्रदेश 38.12 % पश्चिम बंगाल 49.27% मतदान हो चुका है।
39.92% voter turnout till 1pm for phase 3 of #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Assam 45.88%
Bihar 36.69%
Chhattisgarh 46.14%
Dadra & Nagar Haveli And Daman & Diu 39.94%
Goa 49.04%
Gujarat 37.83%
Karnataka 41.59%
Madhya Pradesh 44.67%
Maharashtra 31.55%
Uttar Pradesh 38.12%
West… pic.twitter.com/VrP4RHQjUA
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में, जब संविधान लिखा गया था, तो यह बहुत स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कौन क्या काम करेगा। चुने हुए लोग क्या करेंगे, क्या करेंगे नौकरशाह क्या करेंगे, न्यायपालिका क्या करेगी, चौथा स्तंभ मीडिया क्या करेगा, यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है। ओडिशा में एक अनोखी बात हो रही है कि ओडिशा के बाहर के कुछ नौकरशाह पिछले दरवाजे से राज्य पर कब्जा करना चाहते हैं और न केवल मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं, वे ओडिशा की गरिमा का भी उल्लंघन कर रहे हैं।
#WATCH | Sambalpur, Odisha: Union Minister and BJP Lok Sabha candidate from Sambalpur, Dharmendra Pradhan says "In our democracy, when the Constitution was written, it has been written very clearly as to who will do what work. What the elected people will do, what the bureaucrats… pic.twitter.com/XhKWcUJMd3
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शेर सिंह घुबाया की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी।
Congress president Mallikarjun Kharge approved the candidature of Sher Singh Ghubaya as party candidate from the Firozpur parliamentary constituency for the Lok Sabha elections#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/N4RAXPrpht
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: संभल के चौधरी सराय बूथ स्टेशन पर बीएलओ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी मतदाता पर्चियां जब्त कर लीं। घटना की जानकारी सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान को हुई तो उन्होंने हस्तक्षेप किया। इससे उनके और पुलिस के बीच में टकराव बढ़ गया है।
बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है, जहां तीन बार की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।