Coronavirus Lockdown in India: कांग्रेस नेता डॉक्टर उदित राज अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। उन्होंने सोमवार (27 अप्रैल, 2020) को कथित तौर पर केंद्र सरकार पर निशाने साधते हुए एक स्क्रीन शॉट शेयर कर लिखा, ‘ये सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। क्या सच्चाई है , कहना मुश्किल है।’ कांग्रेस नेता ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘कोरोना किट बनाकर 17 कंपनियां 500 रुपए में देने को तैयार थीं। मगर पीएम ने ठेका एक गुजराती कंपनी को दिला दिया जो कोरोना किट 4500 रुपए मैं बेच रही है। जय हो मोदी।’
देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्कि करें
हालांकि उनके ट्वीट में दी गई जानकारी का खुद आईसीएमआर ने खंडन किया है। इसने उदित राज को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘ये फर्जी खबर है। आईसीएमआर ने जो कीमत तय की है उसके मुताबिक आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 740-1150 के बीच है और रेपिड टेस्ट की कीमत 528 रुपए से 795 रुपए के बीच रखी गई है। कोई भी टेस्ट 4500 रुपए में नहीं किया जा रहा है।’ ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘अगर कोई कंपनी कम दरों में सप्लाई देना चाहती है तो आईसीएमआर से संपर्क करे या फिर जेएस स्वास्थ्य शोध अनु नागर से 01123736222 पर कॉन्टैक्ट करे।’
इसी बीच जानकरी के फर्जी होने की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज अब सोशल मीडिया यूजर्स ने चौतरफा घेर लिया है। कई यूजर्स ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसे ही अक्षय सिंह @Akshaysinghel लिखते हैं, ‘दिल्ली पुलिस तुरंत इन्हें गिरफ्तार करे।’ हीरा @Heera51059946 लिखते हैं, ‘सुप्रीम कोर्ट मे जाकर याचिका लगा सकते हो। पता चल जाएगा तुम लोगो का ऐजेंडा मोदी सरकार को बदनाम करने का है मगर तुम लोगो का झूठ का धंधा सोशल मीडिया पर ही फैल हो जाता है।’
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
डिजिटल ट्रोलर @Digital_Troller नाम से एक यूजर ट्वीट कर लिखते हैं, ‘दिल्ली बताए कि कब होगी इनके खिलाफ कार्रवाई।’ बांके बिहारी @kalyug23 लिखते हैं, ‘केरल में दलित मां पर हुए हमले पर भी कुछ बोल दो। भारत का बहुत बड़ा दलित नेता तो बाबा साहेब के बाद तुम खुद को बता रहे हो। तो फिर दलित माई पर ये हमला ईसाई मिशनरी यानी अल्पसंख्यको ने किया है। तब दलितों के नाम पर नकली आंसू बहाने वाले मसीहा कुछ बोलोगे?’