Coronavirus in India Cases Latest News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज से जुड़े स्वास्थ्य सेवा कर्मी यदि अपनी जान गंवाते हैं तो उनके परिजनों को एक करोड़ रूपये की मदद दी जाएगी। चिकित्सकों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राजधानी के सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रूपये की सहायता देती है। देश भर में बुधवार को 375 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1900 के करीब पहुंच गयी है और अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है ।
Coronavirus India LIVE: Follow Covid-19 Cases Latest Update
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज से अब तक कुल 2361 लोगों को निकाला जा चुका है। मरकज में शामिल अब तक पूरे देश में कुल 93 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। निजामुद्दीन मरकज को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहां कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। 617 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी समाज के सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। मरकज के मुखिया मौलाना साद फिलहाल फरार चल रहे हैं।
Coronavirus Today LIVE Updates: कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पूर्व ‘हजूरी रागी’ की कोरोना से मौत हो गई है। गुरुवार (2 अप्रैल, 2020) की सुबह उनका निधन हो गया। वो हाल ही में विदेश दौरे से लौटे थे। एक अधिकारी के मुताबिक उन्होंने हाल ही में 100 लोगों के साथ संकीर्तण किया था। इससे पंजाब में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। पढ़ें पूरी खबर..
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के संकट और तेजी से बढ़ने की आशंका है क्योंकि तबलीगी जमात के 536 सदस्यों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कम से कम 6 डॉक्टर्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आशंका है कि इनमें से अधिकांश कोरोना मरीजों से संक्रमित हुए हैं।
देश में चार दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। यह आंकड़ा बढ़कर 2000 के करीब पहुंच गया है। महाराष्ट्र में कुल 33 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 335 तक पहुंच गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं दिल्ली एक दिन में अब तक कम से कम 32 मामले सामने आ चुके हैं। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बुधवार को कुल 110 नए केस सामने आए हैं।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जानकारी के साथ संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में सरकार के प्रयासों के बारे में एक जगह सारी सूचनाएं मुहैया कराने की शुरूआत की है। कोरोना वायरस संकट पर मीडिया कवरेज को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। सारी सूचना पीआईबी की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा कि संकट के समय जिम्मेदारी से खबरें दी जाए इसके लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आलोक में मीडिया की मदद के लिए विस्तृत सूचना मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का नाम भी सामने आने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि उन्होंने जमात के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है। प्रशासन ने मंत्री के बेटे को पृथक केंद्र में भेज दिया है वहीं मंत्री और उनके परिवार को घर में पृथक रहने को कहा गया है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना से संक्रमितों की बढ़ती संख्या व मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 86 मरीजों में से आठ मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 14 दिन तक पृथक रखने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक वीडियो में बुधवार शाम को दी है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ''''एक अप्रैल तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 86 मामले आये हैं। इनमें इंदौर के सर्वाधिक 63 मरीज शामिल हैं।'''' पल्लवी ने कहा, ''''संक्रमित पाये गये मरीजों में से छह की मौत हो चुकी है। लेकिन बाकी बचे हुए मरीजों में से आठ मरीज ठीक हो चुके हैं और अस्पताल में 14 दिन गुजारने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।'''' उन्होंने कहा कि इस महामारी की चपेट में आये बाकी मरीजों की स्थिति भी स्थिर बनी हुई है।
दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32 नये मामले आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि 152 संक्रमितों में 53 लोग वह हैं जो दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सीएमओ के मुताबिक छह संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, दो संक्रमितों की मौत हो गई तथा एक विदेश जा चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित एक इकाई एक महीने में 10 हजार वेंटिलेटर यूनिट का निर्माण कर इन्हें केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, गौतमबुद्धनगर द्वारा कुल 126 पास निर्गत किए जा चुके हैं। यह पास मारुति सुजूकी के अनुरोध पर जारी किए गए हैं। मारुति सुजूकी से आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार अतिरिक्त पास जारी किए जाएंगे।
चीन ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस रोगियों के उपचार के लिए अति आवश्यक वेंटिलेटरों की खरीद में भारत की मदद को तैयार है लेकिन चीनी कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने में कठिनाई आ रही है क्योंकि उन्हें कलपुर्जे आयात करने की जरूरत होगी।
सरकारी क्षेत्र की राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (जीएसएम) ने उच्च गुणवत्ता वाले हैंड सेनेटाइजर का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। यह 50 रुपये प्रति नग की दर से जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा। शुगर मिल्स के महाप्रबंधक केसरलाल मीणा ने बुधवार को बताया कि गंगानगर शुगर मिल्स राज्यभर में लोगों को हैंड सेनेटाइजर मुहैया कराने का कार्य कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों को और तेज करते हुए पृथक तौर पर रखे गए लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए उनके मोबाइल फोन की निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगाह किया कि घर पर पृथक रहने के सरकार के आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालयल के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न राज्यों में संक्रमण के 154 नये मामले उन लोगों के हैं जो तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेने वालों के संपर्क में आये थे। इनमें जम्मू कश्मीर में 23, तेलंगाना में 20, दिल्ली में 18, तमिलनाडु में 65, आंध्र प्रदेश में 17, अंडमान निकोबार में नौ और पुदुचेरी में दो मामले शामिल हैं।
दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 152 हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह जानकारी मिली। इन 152 मामलों में 53 वे लोग हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर जा चुका है।
पद्मश्री और स्वर्ण मंदिर के पूर्व ‘हजूरी रागी’ निर्मल सिंह के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि 62 वर्षीय ‘गुरबानी’ वाचक की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विदेश से लौटे सिंह को 30 मार्च को सांस फूलने और चक्कर आने की शिकायत के बाद गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दुबई से मुरैना वापस लौटे 49 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने पर बुधवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। विदेश यात्रा से लौटने के बाद मरीज ने अपनी यात्रा की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी थी। चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद इस दोनों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया है।
दक्षिणी दिल्ली में निजामुद्दीन देश के विभिन्न भागों में कोरोना वायरस फैलने का एक केन्द्र बनकर उभरा है। इस क्षेत्र में एक मार्च से 15 मार्च तक तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। निजामुद्दीन पश्चिम में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले छह लोगों की तेलंगाना में और जम्मू कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हुई। अकेले दिल्ली में ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए 53 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल हुए 441 लोगों में इस महामारी के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरा हॉटस्पॉट दिलशाद गार्डन है। उत्तर पूर्वी दिल्ली का यह क्षेत्र भी उस समय सुर्खियों में आ गया जब सऊदी अरब की यात्रा करने वाली एक महिला इस वायरस से संक्रमित पाई गई।
कोरोना वायरस महामारी के चलते पड़ने वाले आर्थिक असर को कम करने के लिए ऋण स्थगन के प्रस्ताव पर ज्यादातर निजी बैंकों ने इस विकल्प को चुनने का फैसला ग्राहकों पर ही छोड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च-मई 2020 के दौरान तीन महीने के लिए ऋण अदायगी की मासिक किस्तों (ईएमआई) को टालने की बात कही थी, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय बैंकों पर छोड़ा था। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेगा कि वे अतिरिक्त ब्याज शुल्क और ऋण अवधि में बढ़ोतरी से बचने के लिए अपने खाते में पर्याप्त धनराशि रखें।
तब्लीगी जमात की शुरुआत लगभग 100 साल पहले देवबंदी इस्लामी विद्वान मौलाना मोहम्मद इलयास कांधलवी ने एक धार्मिक सुधार आंदोलन के रूप में की थी। तब्लीगी जमात का काम विशेषकर इस्लाम के मानने वालों को धार्मिक उपदेश देना होता है। पूरी तरह से गैर-राजनीतिक इस जमात का मकसद पैगंबर मोहम्मद के बताये गए इस्लाम के पांच बुनियादी अरकान (सिद्धातों) कलमा, नमाज, इल्म-ओ-जिक्र (ज्ञान), इकराम-ए-मुस्लिम (मुसलमानों का सम्मान), इखलास-एन-नीयत (नीयत का सही होना) और तफरीग-ए-वक्त (दावत व तब्लीग के लिये समय निकालना) का प्रचार करना होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क और सैनिटाइजर की समान रूप से उपलब्धता और बिक्री सुनिश्चित करने के लिये दायर याचिका पर बुधवार को केन्द्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किये।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन के मद्देनजर देश में आर्थिक आपात लागू करने के लिये दायर याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई की जायेगी। इस याचिका में दलील दी गयी है कि लॉकडाउन की वजह से देश में वित्तीय गतिविधियां ठहर गयी हैं। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने इस मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुये कहा कि इस पर दो सप्ताह बाद विचार किया जा सकता है।
पिछले महीने नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शिरकत करने के बाद हिमाचल प्रदेश लौटे कुल 167 लोगों को पृथक रखा गया है । राज्य के पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने बुधवार को इस बारे में बताया । डीजीपी ने कहा कि उनकी पहचान की गयी और राज्य के विभिन्न जिलों में उन्हें पृथक तौर पर रखा गया।
बेंगलुरु शहरी इलाका और मैसूर देश के उन 25 संवेदनशील स्थानों में शामिल है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका सबसे अधिक है। कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के आयुक्त पंकज पांडे ने केन्द्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 31 मार्च की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बेंगलुरु देश के उन शीर्ष सात शहरों में शामिल है, जहां कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बनाए गए कोष ‘पीएम केयर्स’ को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘स्व प्रचार का खुला प्रयास’’ करार देते हुए कहा कि दुनिया में इस तरह का और कोई उदाहरण नहीं है। राज्य के काबिना मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ भारत में हमारे राहत पैकेज को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नाम दिया गया है। नरेंद्र मोदी स्व प्रचार का कोई अवसर नहीं चूकते।’’
विकलांग व्यक्तियों के लिए आयुक्त कार्यालय ने बुधवार को सभी जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान विकलांग व्यक्तियों की सेवा करने वालों के लिए कर्फ्यू पास सुनिश्चित किया जाए। विकलांग व्यक्तियों के लिए राज्य आयुक्त रमेश नेगी ने एक अप्रैल को लिखे पत्र मे कहा है कि सेवादारों की अनुपस्थिति में बड़ी संख्या में विकलांग व्यक्तियों को भोजन, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं।
गौतम बुद्ध नगर जिले में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आए। इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हुई। प्रशासन की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई।
कोरोना वायरस: लॉकडाउन ने फिल्म उद्योग में रोजाना कमाई करने वाले लोगों को मायूसी की हालत में धकेला मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में बंद की वजह से बॉलीवुड में रोजाना की कमाई करने वाले लोगों पर असर पड़ा है और वह मायूसी की हालत में पहुंच चुके हैं। इस तरह के लोग बॉलीवुड की रीढ़ माने जाते हैं लेकिन अभी वह तीन सप्ताह के बंद की वजह से रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ताराबाई मांद्रे (72) ऐसे हजारों स्पॉट बॉय, मेकअप आर्टिस्ट, कैमरापर्सन में से एक हैं जो बॉलीवुड को चकाचौंध से भरते हैं लेकिन उनकी अपनी जिंदगी फिलहाल अंधेरे में जा रही है।
राजधानी जयपुर के परकोटे के रामगंज इलाके में बुधवार को कोराना वायरस से संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये। इससे राज्य में वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 106 हो गयी। राजधानी जयपुर में राज्य में 34 संक्रमित मरीज मिलने से अब यह राज्य का ‘‘हॉट स्पाट’’ बन गया है। जयपुर के घनी आबादी वाले परकोटे के रामंगज इलाके में सबसे अधिक 26 मामले सामने आये है।
महाराष्ट्र में बुधवार कोरोना के 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है। मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा महाराष्ट्र में मंगलवार रात तक कोविड-19 के 302 मामले थे। आज 18 और लोग इससे संक्रमित पाए गए। राज्य में अब इसके कुल 320 मामले हैं। उन्होंने बताया कि 18 नए मामलों में से 16 मुम्बई और दो पुणे से है। इसके अलावा प्रदेश कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। नए मामलों से राज्यों में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर तैनात पुलिस सिपाही के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और संपर्क में आए 32 पुलिसकर्मियों को घर में अलग रहने के लिये कहा गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस संकट के बीच निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने गयी उत्तराखंड की जमात के सभी 26 सदस्य अभी दिल्ली में ही हैं । उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि निजामुद्दीन मरकज में उत्तराखंड से शामिल जमात के सभी 26 लोग अभी दिल्ली में ही हैं । उन्होंने कहा कि इन लोगों की मोबाइल लोकेशन से भी इस बात की पुष्टि कर ली गयी है ।
कांग्रेस ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और लोक भविष्य निधि समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने के फैसले को ''संवेदनहीन और मूर्खतापूर्ण'' करार देते हुए बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि इस कटौती को वापस लिया जाए और अगले तीन महीने के लिए ईएमआई पर ब्याज माफ किया जाए। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार को ''मुनाफा मेरा और नुकसान तेरा'' नीति त्याग देनी चाहिए।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। समाचार एजेंसी ने सरकारी सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या शहर में 167 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक शहर में आठ लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई में कुल 167 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 16 बुधवार को संक्रमित पाए गए।’’ उन्होंने कहा कि मंगलवार रात में आठवीं मौत हुई लेकिन इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर बुधवार को मिली।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गई। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा प्रदीप दास ने बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस से जंग में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, विप्रो लिमिटेड और विप्रो एन्टरप्राइजेज मिलकर प्रधानमंत्री राहत कोष में 1125 करोड़ रुपये देंगे। ताकि कोरोना पीड़ितों को मानवीय आधार पर मदद पहुंचाई जा सके। अब तक टाटा, रिलायंस, मेदांता जैसे बड़े औद्योगिक घरानों ने भी पीएम राहत कोष में कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता जाहिर करते हुए पैसे देने का ऐलान किया है।
दिल्ली पुलिस ने मजनूं का टीला स्थित के गुरुद्वारे से 300 लोगों को बाहर निकाला है। लॉकडाउन के बाद से ये लोग गुरुद्वारे में शरण लिए हुए थे। ये सभी लोग निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने आए थे। पुलिस ने डीटीसी की बस से सभी लोगों को नेहरू विहार में आइसोलेशन सेंटर पर भेजा है। दिल्ली पुलिस अभी मरकज में आए लोगों की तलाशी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोनोवायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें राज्य में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार की रात मौत हो गई । दूसरे शख्स की मौत 24 परगना जिले में बुधवार की सुबह हुई।
निजामुद्दीन मरकज से अब तक 2361 लोग निकाले जा चुके हैं। मरकज को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहां कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। 617 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी समाज के आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मरकज के मुखिया मौलाना साद फिलहाल फरार चल रहे हैं।बताया जा रहा है मौलाना साद 28 मार्च से गायब हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 120 नए केस सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 750 हो गई है। जैन ने बताया कि दिल्ली में कुल 1000 बेड कोरोना वायरस मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। लोक नायक अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
गोवा में कोरोना वायरस के संदेह में की गयी 14 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां के निकट गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में ये जांच की गई थीं। राणे ने कहा, ‘सभी 14 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।’’ तटीय राज्य में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आने के बाद ये सभी जांच रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है।