कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कथित तौर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मंगलवार (21 अप्रैल, 2020) को एक खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आखिर हिंदुस्तान का गरीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथ की सफाई में लगे हैं।’ कांग्रेस नेता जिस खबर का लिंक शेयर किया है उसमें दावा किया गया कि सरकार ने गोदामों में मौजूद अतिरिक्त चावल का उपयोग हैंड सैनिटाइजरों की आपूर्ति के लिए जरूरी इथेनॉल बनाने में करने का फैसला किया है।

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक सरकार ने बताया कि इन चावलों से इथेनॉल का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैनिटाइजर की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित हो सकेगी। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय किया है जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इसी बीच राहुल गांधी के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Haryana Coronavirus LIVE Updates

Coronavirus in India Live Updates

निदा खान @LoveNidafor लिखती हैं, ‘केवल 6 वर्षों से मोदी का समर्थन करने वाले अंधभक्त हैं! और 72 वर्षों से 1 ही परिवार के $%&^ चाटने वाले नासा के वैज्ञानिक। आनंद जी तिवारी @AnandJiTiwari2 लिखते हैं, ‘कृपया ये बताये की सोनिया गाँधी, राहुल गांधी,प्रियंका गांधी ने PM FUND में कितना दान दिया है। जो गरीबों, किसानों, मजदूरों के काम आ सके। आशा करता हूं कि आप उचित जानकारी नहीं देंगे। हिंदुस्तान का एक नागरिक होने के नाते मुझे हक है ये सवाल पूछने का।’

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

इसी तरह मनीष @manashpandey_ लिखते हैं, ‘अगर हिन्दुस्तान का गरीब 20-30 साल पहले जग गया होता, तो आज आप यहा ज्ञान पेलने की जगह इटली मे बैठे किसी कोने मे खुद को कोरोना ना होंने की दुआ करते।’ विश्वकर्मा @imArunoday लिखते हैं, ‘मीडिया_वायरस साहेब की गुलामी में लगा है और गरीबों और मजदूरों की आवाज दबाने में लगा है।’

रविश कुमार (Parody) @Ravishk356 लिखते हैं, ‘लोग भूखे मरे तो मरे इन सत्ताधारियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अरे अभी तक तो लोगों के पास राशन पहुंचा भी नहीं और ये लगे सैनिटाइजर बनाने। मतलब ये कहावत सही है गांव बसा नही लूट पहले ही लिया।’