आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) Updates: कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित छतरपुर-1 कोयला खदान में गुरुवार को स्लैब ढहने से तीन कोयला मजदूरों की मौत हो गई। बैतूल जिले के एसपी निश्चल झारिया ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में मौतों की पुष्टि करते हुए कहा, “आधे घंटे पहले तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।” सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा राहत बल घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं। खदान के अंदर अभी भी कई फंसे हो सकते हैं। स्लैब ढहने की घटना अचानक हुई, खदान के लगभग 3.5 किलोमीटर अंदर। हालांकि, ढहे हुए स्लैब के आकार की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है, जिन्होंने कहा कि बचाव अभियान और जांच अभी भी जारी है। मृतक मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित अस्पताल भेज दिया गया है।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब से आए हैं तब से देश बना है, बिहार बना है। जब से प्रधानमंत्री आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक जारी बयान में कहा कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है तो यही सही, बात चाहे टैरिफ युद्ध की हो, व्यापार युद्ध की हो या फिर किसी दूसरे युद्ध की, हम अंत तक लड़ने को तैयार हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “भाजपा के लोग सिर्फ नाम बदलने का काम करते हैं और कोई काम नहीं करते… हम समाजवादी लोग हैं, समाजवादी लोग कभी नहीं बदलते
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “वे(अरविंद केजरीवाल) विपासना करें हैं या कुछ और, यह उनका निजी मामला है, लेकिन उन्हें दिखावटी जीवन जीने की आदत हो गई है।
अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस युद्ध खत्म करना चाहता है, अमेरिका को वहां से काफी मजबूत सिग्नल मिले हैं। जेलेंस्की भी बातचीत की टेबल पर आने को तैयार हो चुके हैं।
उधमपुर जिले का पंचारी इलाका ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है जहां फिर सर्द हवाएं चल रही हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और JCD विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए सिरसा पहुंचे।
दिल्ली सरकार में मंत्री मंजिदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास इसके लिए समय कहां था? कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जीटीबी अस्पताल का दौरा किया, सीलबंद मशीनरी अभी भी वहीं पड़ी है। लोग कोविड में तड़प रहे थे, उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वहीं पड़े हैं
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने यमुना नदी का दौरा किया और बोट क्लब से छठ घाट तक नाव से गए। रेखा सरकार पहले ही कह चुकी है कि यमुना को तीन साल में साफ किया जाएगा।
गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें आग की बड़ी लपटें दिख रही हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।
गोधरा कांड के 14 गवाहों की सुरक्षा केंद्र सरकार ने हटा दी है। लंबे समय इस बात की समीक्षा की जा रही थी, अब जाकर सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।
संयुक्त किसान मोर्चा आज से पंजाब में धरने पर बैठने जा रहा है। असल में सीएम भगवंत मान के साथ उनकी तल्खी चल रही है, आरोप है कि वादों को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में आज से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
