आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) Updates: कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित छतरपुर-1 कोयला खदान में गुरुवार को स्लैब ढहने से तीन कोयला मजदूरों की मौत हो गई। बैतूल जिले के एसपी निश्चल झारिया ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में मौतों की पुष्टि करते हुए कहा, “आधे घंटे पहले तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।” सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा राहत बल घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं। खदान के अंदर अभी भी कई फंसे हो सकते हैं। स्लैब ढहने की घटना अचानक हुई, खदान के लगभग 3.5 किलोमीटर अंदर। हालांकि, ढहे हुए स्लैब के आकार की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है, जिन्होंने कहा कि बचाव अभियान और जांच अभी भी जारी है। मृतक मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित अस्पताल भेज दिया गया है।

Live Updates
13:26 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: इल्तिजा मुफ्ती ने निकाला विरोध मार्च

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र शासित प्रदेश में 13 जुलाई को शहीद दिवस की छुट्टी को लेकर विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा के कथित बयान के खिलाफ श्रीनगर में विरोध मार्च निकाला।

11:33 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी, मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।”

11:31 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं…”

11:31 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं

उत्तराखंड के हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।”

10:37 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी हर्षिल में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे

थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी हर्षिल में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी का इस साल उत्तराखंड का दूसरा दौरा है. वहीं पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है.

10:12 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने मुखवा मे गंगा पूजन किया

आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री ने मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की है।

09:50 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

09:50 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: लोगों से खचाखच भरा पंडाल

जनसभा स्थल के लिए स्थापित पंडाल लोगों से खचाखच भरा। पंडाल में पहुंचे लोगों में स्थानीय महिला-पुरुष व भाजपा कार्यकर्ता शामिल। परखी जा रही अंतिम समय की तैयारियां।

09:49 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से मुखवा तक जीरो जोन

आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से लेकर मुखवा तक जीरो जोन किया गया है।

09:48 (IST) 6 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हर्षिल पहुंचे पीएम मोदी, अब मुखबा जा रहे

पीएम मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के हर्षिल हेलीपैड पहुंचे.  यहां से वह सड़क के रास्ते मुखबा जा रहे हैं. कुछ ही देर में वह मां गंगा के मायके पहुंच जाएंगे. 

20:28 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हम जीत रहे थे पर हार गए- कुमारी शैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “यह हरियाणा की त्रासदी है। हम जीत रहे थे और हार गए। लोग हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद कर रहे थे और इसके लिए काम भी कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका, इसके पीछे चाहे जो भी कारण हों, चाहे वे आंतरिक हों या बाहरी। आज की बैठक इस बारे में थी कि संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और बेलगावी में CWC द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कांग्रेस अध्यक्ष और LoP लोकसभा और महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक में क्या तय किया गया था। यह उन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए है। जहां तक ​​बदलावों की बात है, मुझे लगता है कि यह हाईकमान को तय करना है कि क्या बदलाव किए जाने चाहिए।”

19:34 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अबू आजमी पर बीजेपी नेता का हमला

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आज़मी के बयान पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, “किस किताब में लिखा है कि सम्राट अशोक के समय जीडीपी और विकास दर जहांगीर से ज़्यादा थी, मैं उनसे पूछना चाहता हूं। किस किताब में लिखा है कि हुमायूं के समय विकास दर चंद्रगुप्त मौर्य से ज़्यादा थी। देश ये किताबें पढ़ना चाहता है। एसपी ऑफिस में छपी किताबें नहीं, बल्कि कोई मान्यता प्राप्त किताब हो तो वो हमें बताएं।”

19:16 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएम धामी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे की मांग लंबे समय से थी। पीएम मोदी ने पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया था और कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ये प्रोजेक्ट बहुत जल्द हकीकत बन जाएंगे। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे बहुत फायदा होगा। मैं एक बार फिर पीएम मोदी और पूरी कैबिनेट को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।”

19:01 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अबु आजमी को महाराष्ट्र माफ नहीं करेगा- डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आज़मी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित किया है। जो भी छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान करेगा, उसे महाराष्ट्र नहीं बख्शेगा। यह तो बस पहला कदम है, उन्हें बस एक संकेत दिया गया है कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा कुछ किया तो महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा।”

18:47 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अबु आजमी के बेटे ने पिता के बयान का किया समर्थन

महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने पर उनके बेटे फरहान आजमी ने कहा, “यह दुखद है कि मेरे पिता को तथ्य बोलने के लिए निलंबित कर दिया गया है। आईएएस और आईपीएस की प्रश्नावली में औरंगजेब और शिवाजी का उल्लेख किया गया है। मेरे पिता ने इस प्रश्नावली का हवाला दिया है। एकनाथ शिंदे को इतनी बुरी तरह से चोट लगी है कि वह धनंजय मुंडे जी की जानलेवा राजनीति को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां उन्होंने दिनदहाड़े कथित तौर पर एक सरपंच की हत्या कर दी। लेकिन उनका नाम चार्जशीट में नहीं है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और अपने पिता का समर्थन करता हूं।”

18:33 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अबू आजमी ने बीजेपी का समर्थन करने के लिए ऐसा किया- वारिस पठान

महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, “भाजपा जानती है कि उन्हें इस विधायक (अबू आज़मी) के रूप में अपना साथी मिल गया है। उन्हें पता है कि वह कुछ भी बोल देंगे और उन्होंने (अपने बयान से) उनका काम कर दिया है। महाराष्ट्र की जनता इस सब के कारण पीड़ित है। जिन मतदाताओं ने वोट दिया, वे पीड़ित हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनके नेता विधानसभा में उनके मुद्दों को उठाएंगे। लेकिन उनके नेता को उनकी बकवास के कारण निलंबित कर दिया गया। अब हुमायूं, बाबर या औरंगजेब को संबोधित करने का क्या फायदा है। यह सब दिखाता है कि आपने (सपा विधायक अबू आज़मी) भाजपा का समर्थन करने के लिए ऐसा किया।”

18:26 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था शुरू की थी- दानिश अली

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर की कथित टिप्पणियों पर कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, “राजीव गांधी को देश में आईटी क्रांति और आधुनिकीकरण लाने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था की भी शुरुआत की थी।”

18:15 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नितिन गडकरी के आवास पर पहुंचे चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर पहुंचे।

17:59 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अबु आजमी ने वापस लिए शब्द

औरंगजेब पर अपने बयान को वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी ने कहा, “मैंने जो कहा था उसे वापस ले रहा हूं क्योंकि इस वजह से बहुत बवाल मचा हुआ है। लोग मुझे फ़ोन करके गाली दे रहे हैं, मैं फ़ोन नहीं उठा रहा हूं, वे मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब स्पीकर ने मुझे सस्पेंड कर दिया है। मैं सिर्फ़ इतना चाहता हूं कि विधानसभा चले, और इसीलिए मैंने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेता हूं।हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं, हमारे इलाके में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, सड़कें खराब हैं, सीवर खराब हैं, और स्कूल और अस्पताल में समस्या है; हम इस पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर सबका समय क्यों बर्बाद करें? यही वजह है कि मैंने अपने शब्द वापस लिए।”


17:45 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: ये बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा- सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था ऐसी बने कि वो देश में सबसे अच्छी हो, देश की राजधानी के स्तर की हो, इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। आज यहां कई विषयों पर चर्चा हुई. स्कूलों से जुड़े लोगों, शिक्षा से जुड़े लोगों ने अपने विचार रखे। मुझे लगता है कि विकसित दिल्ली के बजट के लिए ये संवाद बहुत अच्छा रहेगा। ये चर्चाएं लगातार जारी रहेंगी। ये बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा।”

17:37 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: विधानसभा से निलंबित किए जाने पर क्या बोले अबू आजमी

औरंगजेब पर अपने बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने पर महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं किसी राष्ट्रीय नायक के खिलाफ कुछ कहूंगा। असम के सीएम ने राहुल गांधी और अखिलेश की तुलना औरंगजेब से की। जब मुझसे औरंगजेब के चरित्र के बारे में पूछा गया। मैंने कहा- मैं उस युग में पैदा नहीं हुआ। सतीश चंद्र, डॉ. राजीव दीक्षित, डॉ. राम पुनियानी, अवध ओझा, मीना भार्गव, इन सभी लोगों ने जो कुछ भी लिखा है, मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि मैंने केवल इतना कहा है कि भारत की जीडीपी बहुत अच्छी थी और उस समय मंदिरों को भी दान दिया जाता था। मैंने बस वही कहा जो लिखा गया है, मैंने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा। अब कहा जा रहा है कि मैंने राष्ट्रीय नायकों का अपमान किया, लेकिन यह कैसा अपमान है? मैंने विधानसभा में कई बार कहा है कि जो कोई भी राष्ट्रीय नायकों का अपमान करता है उसे कम से कम 10 साल की सजा दी जानी चाहिए, लेकिन मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है।”

17:34 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मेरा हरियाणा सरकार से सवाल- हिमानी की मां

हिमानी की मां सविता नरवाल कहती हैं, “मैं पुलिस से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं। यह एक ऐसा मामला है, भले ही हम मानते हैं कि झगड़ा हुआ था और उसकी मौत हुई, लेकिन जिस तरह से मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप यहां से गायब किए गए, यह मुख्य मुद्दा है। यह मेरा हरियाणा सरकार से सवाल है। अगर झगड़े के दौरान उसकी मौत हुई होती, तो आरोपी डर जाते और शव को ठिकाने लगाने का कोई रास्ता खोज लेते।”

17:32 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी ने अबू आजमी पर बोला हमला

महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किए जाने पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “अपने बयान में अबू आज़मी ने औरंगज़ेब की महानता को उजागर किया, जिसने साम्राज्य के लालच में अपने बड़े भाई को मार डाला। ऐसे राजा को वह महान कह रहे हैं। औरंगजेब ने बादशाह बनने के बाद संस्कृति और सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश की। उसने मंदिरों पर हमले किए और हिंदुओं का धर्मांतरण किया। अबू आज़मी ऐसे बादशाह का महिमामंडन कर रहे हैं। यह निलंबन पर्याप्त नहीं है, उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस बयान का समर्थन करते हैं। देश अब समझ गया है कि तुष्टिकरण की राजनीति के लिए समाजवादी पार्टी किस हद तक गिर सकती है।”

17:16 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बजट लोगों की आकांक्षा पर आधारित हो- दिल्ली के मंंत्री

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “हम चाहते हैं कि बजट लोगों की आकांक्षाओं पर आधारित हो। यह उन लोगों का बजट होगा जो विकसित दिल्ली का सपना देखते हैं। विकसित भारत की विकसित राजधानी कैसी होनी चाहिए, इसका बजट तैयार करने के प्रयास शुरू हो गए हैं।”

17:02 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: एसएफआई ने किया प्रदर्शन

एसएफआई ने जादवपुर विश्वविद्यालय में विरोध मार्च निकाला, जिसमें छात्रों ने अपने साथियों पर कथित हमलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

16:45 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएम योगी ने जो कहा वह सही- धर्मपाल सिंह

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पर की गई टिप्पणी पर राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है कि इन लोगों की मानसिकता औरंगजेब जैसी है, वह सही कहा है।

16:27 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: केशव प्रसाद मौर्य का बयान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र को लेकर कहा, “आज सत्र का समापन हुआ है। यह सत्र उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से बहुत उपयोगी रहा है।

15:55 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नोएडा में भीषण आग

नोएडा सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमं आग की लपटें काफी ज्यादा दिखाई दे रही हैं, आसमान में धुएं का गुबार भी है।

13:49 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अखिलेश ने किया अबु का बचाव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।

13:03 (IST) 5 Mar 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मनोज झा का नीतीश से सवाल

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार की अब चिंता होती है, यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह व्यक्ति अब ऐसी भाषा बोल रहे हैं। आप लालू जी की टीम में थे, आपको लालू जी का आदमी कहा जाता था