दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ। इस मौके पर सदन में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई। इस सबके बीच आज वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहीं सीएम रेखा गुप्ता सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि ये आम जनता का बजट होगा। यह सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें भाजपा सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। बजट में महिला समृद्धि योजना पर भी घोषणा होने की उम्मीद है। बजट से पहले विधानसभा के बाहर बीजेपी ऑटो वालों के लिए खीर सेरेमनी आयोजित कर रही है। केवल ऑटो ड्राइवर ही नहीं डॉक्टर्स, सीएम, वकीलों और टैक्सी ड्राइवर्स को खीर सेरेमनी में बुलाया गया है। बजट सत्र में डीटसी बसों को लेकर CAG रिपोर्ट भी सामने आई। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
वहीं, कर्नाटक में न्यायाधीशों और लोकसेवकों को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को याचिका दायर की गई। याचिका में इन आरोपों की सीबीआई या एसआईटी जांच कराए जाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर तत्कालीन रूप से सुनवाई करने की भी मांग की जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी पर मचे बवाल के बीच कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन सामने आया है। कॉमेडियन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया को याद रखना चाहिए कि भारत में प्रेस की आजादी 159वें स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड के रिवर्टन तट पर मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप दोपहर 2:43 बजे (0143 GMT) न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी सिरे से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
ऑल पार्टी मीटिंग पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा," मैं इतना ही कहूंगी कि ऑल पार्टी मीटिंग में फ्लोर लीडर्स की मीटिंग हुई है। अब यह चर्चा फिर से होगी और फिर तारीख तय होगी और निष्कर्ष निकाला जाएगा।
बोफोर्स मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,"भाजपा को आजकल कब्र में घुसने का शौक है। राजीव गांधी पर जांच चली, जनता ने भी अपना फैसला सुनाया और 1991 में कांग्रेस फिर सत्ता में आई।
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की अगली बैठक 2 अप्रैल, 2025 को होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में शराब विक्रेताओं ने अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए एक बंपर ऑफर दे दिया है। शराब पर भारी छूट देने का फैसला हुआ है, इसका एक कारण यह है कि राज्य में नई शराब नीति आने वाली है जिसके तहत नए टेंडर जारी किए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बहस का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "आज NDRF की 16 बटालियन कार्यरत हैं। आपको थोड़ी तकलीफ होगी लेकिन मैं कह सकता हूं कि NDRF की भगवा रंग की वर्दी लोगों को यह शांति देती है कि वे आ गए हैं और हम बच जाएंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। कई दूसरे नेता भी इस समय रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा," आज मेरा जन्मदिन है, लेकिन हमने सरकार बनने के बाद से ही सेवा का संकल्प लिया था... आज मैं इसकी समीक्षा करने के लिए सेवा धाम में आया हूं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम जिस-जिस चीज पर चर्चा की मांग करते हैं, उसकी चर्चा नहीं होती है। मैंने पहली बार देखा है कि सरकार का जो एजेंडा है, वो व्यवधान पैदा करना है
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक नया पैरोडी वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘विकसित भारत का एक और एन्थम। हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। इसमें तीन नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस लिस्ट में 25 लाख का एक ईनामी नक्सली भी शामिल है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, भाजपा सांसद अनिल बलूनी और संबित पात्रा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन एनेक्सी पहुंचे।
ईद के मौके पर सरकार द्वारा गरीब मुसलमानों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' के तोहफे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी का हमेशा से पक्ष रहा है कि सभी त्योहार मनाने चाहिए चाहे किसी भी धर्म के हों। खुशी की बात है कि भाजपा अब मनाने लगी है। भाजपा वो दल है जिसे कुछ करने से अगर एक वोट मिलना हो तो वो काम तुरंत कर देंगे।
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "भाजपा ने दिल्ली के लोगों से जो वादे किए हैं, वो वादे इस बजट में पूरे होने चाहिए। उनका आवंटन अगर इस बजट में दिखेगा तो इसका मतलब है कि सरकार इस वर्ष उन वादों को पूरा करेगी, अगर ये आवंटन नहीं करेंगे तो इसका मतलब यह है कि इनके मन में चोर है।"
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिल्ली विधानसभा के अपने दौरे पर कहा, "दिल्ली विधानसभा में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता है। आज नई सरकार का पहला बजट था। पिछले वर्ष से लगभग 31% ज्यादा बड़ा इस बार बजट का आकार है। दिल्ली की आम जनता के उत्थान के लिए, यमुना की सफाई के लिए ये बजट है।"
लोकसभा में मंगलवार को द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने मनरेगा के मुद्दे को लेकर सरकार के जवाबों पर असंतोष जताते हुए शोर-शराबा किया जिस पर नाखुशी जताते हुए अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदस्यों को राज्यों के एजेंडे सदन में नहीं लाने चाहिए। व्यवधान के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका और विधायिका के अधिकार क्षेत्रों को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं की मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे बैठक बुलायी है। उच्च सदन में आज बैठक शुरू होने पर सभापति ने बताया कि न्यायपालिका को लेकर उनकी सदन के नेता जे पी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि दोनों ने इस बात पर सहमति जतायी कि इस मुद्दे पर सभी दलों के नेताओं के विचार जानना आवश्यक है। उन्होंने घोषणा की आज शाम साढ़े चार बजे विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि वह सभापति के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं और यह ऐसा विषय है जिस पर सभी दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श होना आवश्यक है।
सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में बुनियादी ढांचा विकास, बिजली, सड़क, पानी जैसे 10 ध्यान देने वाले क्षेत्र हैं। दिल्ली सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है। दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बेहतर संपर्क के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।
दिल्ली के बजट में ‘पीएम जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान। सीएम ने कहा कि जनता को अब 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। सीएम ने कहा कि 210 करोड़ रुपये गर्भवती महिलाओं के लिए दिए गए। बजट में कनेक्टिविटी सुधार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये
दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "इस साल दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए का है।" रेखा गुप्ता ने कहा, "पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही। यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था। दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी घाटे में थे। गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे।"
सीएम रेखा गुप्ता ने आज विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया। इस बार बजट की राशि 1 लाख करोड़ रुपये है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी पर मचे बवाल के बीच डिप्टी सीएम का पहला रिएक्शन सामने आया है। कॉमेडियन कामरा के माफी मांगने से इनकार करने के बाद शिंदे ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है; हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के पहले बजट से पहले अपनी कैबिनेट की एक बैठक ली।
दिल्ली में अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मंगलवार को यहां कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि शहर ‘राम राज्य’ का साक्षी बनेगा। वित्त विभाग का कार्यभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि बजट ‘‘ऐतिहासिक’’ होगा। मंदिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, पंकज सिंह और रविंदर इंद्राज भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘बजरंग बली दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे। दिल्ली का विकास होगा और राम राज्य आएगा।’’
कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान दिए गए अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने से इनकार करने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, "उन्हें सज़ा दी जाएगी। अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के प्रधानमंत्री, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करतं हैं, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते... हम कॉमेडी का आनंद लेते हैं, लेकिन इस तरह की कॉमेडी महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से पहले सीएम रेखा गुप्ता कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची।
बिहार में सौगात-ए-मोदी अभियान चलाएगी बीजेपी। मुस्लिम वोटर्स के बीच जाएगी बीजेपी। ईद पर बीजेपी चलाएगी अभियान।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को पुलिस द्वारा हावड़ा जाने से रोके जाने के खिलाफ आसनसोल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कोई सुरक्षा नहीं है। जब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता जब हावड़ा गए तो पुलिस ने उन्हें परेशान किया और जाने नहीं दिया। उसके कुछ समय पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और कलकत्ता के मेयर फिरहाद हकीम वहां गए थे, उन्हें कोई बाधा नहीं मिली। सुवेंदु अधिकारी जो कैबिनेट मंत्री के पद के होते हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। हमने इसका विरोध करते हुए आज आसनसोल में जाम किया था। हम जानते हैं कि आम जनता के असुविधा हुई लेकिन हम कुछ और कर नहीं सकते, हमें विरोध करना ही है। हम लोगों के लिए विरोध कर रहे हैं।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "कुछ दिन पहले जब मैं मंगलवार को मंदिर गया तो देखा कि मंदिर के ठीक सामने मांस की दुकान खुली हुई थी। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर मांस की दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं। हम चाहते हैं कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के सामने मांस की दुकानें बंद रहें। मैं इस बारे में DM को पत्र लिखूंगा।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आयोजित हाई-टी रिसेप्शन में भाग लिया। इस अवसर पर यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराइस्वामी भी मौजूद थे।

