जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। इसके साथ ही पार्टी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी गई है। अमित शाह की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी क्योंकि पार्टी छोड़ने वाले नेता 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों के लिए टिकट वितरण से नाराज थे।
बीजेपी के मुताबिक, अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू पहुंचेंगे और शाम करीब 4 बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वीवीआईपी के दौरे के लिए आज रिट्ज होटल में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें खोजी कुत्ते भी शामिल हैं। शाह संभवतः यहीं पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। अगले दिन वो एक कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे। जो संभवत: पलौरा के मन्हास बिरादरी मैदान में होगी।
‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जल संरक्षण के लिए सूरत में ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल माध्यम से ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में अभूतपूर्व बारिश हुई है। भारत में साफ पानी के मात्र चार प्रतिशत संसाधन है और देश के कई हिस्से जल संकट का सामना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण के लिए ‘कम इस्तेमाल, पुनः इस्तेमाल, पुनर्भरण और पुनर्चक्रण’ नीति की वकालत करते हुए कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण भारत की सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा है।
संदीप घोष को सुप्रीम कोर्ट से झटका- वित्तीय अनियमितताएं के मामले में सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष पक्षकार बनने के पात्र नहीं हैं । सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा
आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संदेश देते हुए एक पोस्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि ममता दीदी, हमें सिर्फ़ शब्दों की नहीं, बल्कि कार्रवाई की ज़रूरत है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए POCSO अधिनियम और अन्य कानून मज़बूत हैं, लेकिन उनका प्रभाव स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई पर निर्भर करता है। जांच से लेकर सजा तक, समय पर न्याय महत्वपूर्ण है....महिलाओं की सुरक्षा एक मौलिक मानव अधिकार है, न कि कोई राजनीतिक मुद्दा। हमें तत्परता, पारदर्शिता और सामूहिक ज़िम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। आइए सुनिश्चित करें कि हमारी माताएँ, बेटियाँ और बहनें बिना किसी डर के रहें। अब और देरी नहीं, कोई बहाना नहीं - केवल त्वरित कार्रवाई और जवाबदेही।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये चुनाव सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 10 साल के अंतराल के बाद आ रहे हैं और 5 अगस्त, 2019 को हमारे साथ सब कुछ हो चुका है। किसी भी तरह से सभी के लिए इस चुनाव के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है।
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह ‘देश की बेटी’ से ‘कांग्रेस की बेटी’ बनना चाहती हैं तो उन्हें क्या आपत्ति हो सकती है।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हमने हमेशा इस भूमि को भारत के साथ अखंड रखने की कोशिश की है। हमारी पार्टी का मानना है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा। 2014 तक जम्मू-कश्मीर हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद के साये में रहा। अलग-अलग राज्य और गैर-राज्य अभिनेताओं ने राज्य को अस्थिर रखा। सभी सरकारों ने राज्य के साथ तुष्टिकरण की नीति अपनाई। जब भी जम्मू-कश्मीर का इतिहास लिखा जाएगा, 2014 के बाद के ये दस साल राज्य के लिए स्वर्णिम काल के रूप में चिह्नित किए जाएंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है और केंद्रशासित प्रदेश को लेकर अपना फ्यूचर प्लान बताया है।
आज की ताजा खबर LIVE: महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कह रहे थे कि जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य नहीं बनाया जाएगा, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज वो पलट गए हैं। इससे उनकी करनी औऱ कथनी में अंतर को समझना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि विनेश फोगाट को रेलवे प्रशासन से कारण बताओ नोटिस मिला, उनका एकमात्र ‘अपराध’ राहुल गांधी से मुलाकात करना था। राजनीति न करें, विनेश फोगाट को पदमुक्त करने की औपचारिकताएं पूरी करें।
आज की ताजा खबर LIVE: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। केसी वेणुगोपाल ने उनका कांग्रेस मे ंस्वागत किया।
आज की ताजा खबर LIVE: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा - चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने के बीच पिछले 24 घंटे में भीलवाड़ा जिले में कई जगह भारी वर्षा हुई। इस बीच, भारी बारिश के कारण टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में जलस्तर पर्याप्त स्तर पर पहुंचने के कारण शुक्रवार को बांध के दो गेट भी खोले गए।
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर गरज के साथ वर्षा हुई है। इस दौरान, भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई और सबसे अधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा में 105 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा, उदयपुर टोंक, सिरोही, पाली, प्रतापगढ़, नागौर, जयपुर, डूंगरपुर, बूंदी व चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।
आज की ताजा खबर LIVE: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। दोनों कुछ देर में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: नीतीश कुमार ने बिहार में एक कार्यक्रम में कहा कि हमसे गलती हुई दो बार, हमने दो बार उन लोगों का साथ दिया और फिर बाद में हटा दिया। अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। हम लोग शुरू से साथ थे। मेरा रिश्ता से 1995 से...बीच में कभी दो बार इधर-उधर हुआ, ये गलती हुई।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: विनेश फोगाट ने रेलवे से इस्तीफा दिया दे दिया है। X के जरिए इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने जल संचय भागीदारी योजना की शरुआती की है। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने अनेक बाधाओं के बावजूद सरदार सरोवर बांध को पूरा करने की चुनौती ली थी, और गुजरात में जल संरक्षण पहल शुरू की थी... उस समय, हमारे विरोधी हमारा उपहास करते थे, और दावा करते थे कि हम जो पाइप बिछा रहे हैं, उससे पानी की जगह हवा मिलेगी... हालाँकि, हमारे परिश्रम का फल अब पूरी दुनिया के सामने है...."
आज की ताजा खबर LIVE: बहराइच की महसी तहसील के गोलवा गाँव में आठ वर्षीय बच्चे पर कथित तौर पर भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल संगम लाल की मां फूलमती ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बृहस्पतिवार की रात बच्चा घर के दरवाजे के पास खेल रहा था तभी भेड़िए ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे की चीख सुन कर लोग वहां पहुंचे जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया।
आज की ताजा खबर LIVE: टिकट कटने के बाद बबीता फोगाट ने कहा है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश, यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश.. उन्होंने कहा- मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं।* पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी।
आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता केवल धींगरा ने इस बात की पुष्टि की है कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने एनएनआई से कहाकि आज वो दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस में शामिल होंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है और यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट से संदीप घोष को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच को लेकर दिए गए आदेश पर उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका में हस्तक्षेप करने का घोष को अधिकार नहीं है।
आज की ताजा खबर LIVE: लखनऊ के बाहरी इलाके में एक निजी बस पलटकर एक कार के ऊपर गिर गई जिससे एक बच्चा सहित करीब पांच लोग घायल हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब पौने दस बजे मोहनलालगंज इलाके में रायबरेली-लखनऊ मार्ग की है। पुलिस के अनुसार, एक डबल डेकर बस पलटकर एक कार के ऊपर गिर गई जिससे उसका पिछला हिस्सा दब गया और एक बच्चा वाहन में फंस गया।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में दहाई की संख्या में सीटें जीत जाती है तो यह उनके लिए बड़ी कामयाबी होगी।
आज की ताजा खबर LIVE: शिमला में मस्जिद मामले को लेकर हुए प्रदर्शन का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हम लोग एनआरसी की बात करते हैं तो आप लोग आपत्ति करते हो। हिमाचल में कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एनआरसी जरूरी है। पूरे देश में एनआरसी होने चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: मुंबई के टाइम्स टावर में लगी आग के बाद एमएनएस के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि कमला मिल्स कंपाउंड में पिछले पांच साल में तीन बार आग लगी है। बिल्डिंग का कोई फायर ऑडिट नहीं हुआ है। कमला मिल्स कंपाउंड में लगातार अवैधन निर्माण हो रहा है।
आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम संदीप घोष के ठिकानों पर रेड कर रही है। ईडी ने उसके खिलाफ वित्तीय अनियमित्ताओं को लेकर PMLA के तहत मामला दर्ज किया है। संदीप घोष फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: भाजपा ने गढ़ी सांपला-किलोई से गैंगस्टर राजेश हुड्डा की पत्नी मंजू को टिकट दिया है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा- मेरा कोई सियासी बैक्रग्राउंड नहीं है। मेरे साथ सिर्फ मेरी कड़ी मेहनत है। मेरे साथ लोगों को साथ है। मैं फिलहाल चेयरपर्सन हूं। मैंने बहुत डेवलपमेंट के काम किए हैं। राजनीति करना अच्छी बात है, हमें भाई चारे से रहना चाहिए, विकास पर ध्यान देना चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। ED ने वित्तीय अनियमितताओं के मामले में PMLA का मामला दर्ज किया था। घोष फिलहाल CBI की हिरासत में हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय नौसेना की एथलीट एंसी सोजन, CPO(PT) ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट भी घोषित किया गया। यह उनकी 6.71 मीटर की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ छलांग थी। एंसी ने इससे पहले एशियाई खेलों 2023 में 6.63 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता था।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुंबई के लोअर परेल वेस्ट में स्थित टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां प्रयास कर रही हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर 9 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की याचिका पर सुनवाई कर सकता है, जिसमें उन्होंने अपने विवादास्पद कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने को चुनौती दी है। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ द्वारा याचिका पर सुनवाई किए जाने की उम्मीद है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में “जल संचय जनभागीदारी” पहल के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी मातोश्री बयाबाई श्रीपतराव कदम महिला जूनियर और सीनियर कॉलेज, कडेगांव में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। कांग्रेस विधायक और पतंगराव के बेटे विश्वजीत कदम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में जहां एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के अन्य नेता उनके साथ होंगे।