आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ले ली है। प्रियंका वायनाड में हुए लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करके लोकसभा पहुंची हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन प्रचंड जीत के बाद आज जेएमएम नेता हेमंत सोरेन एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण शाम 4 बजे होगा। इस मौके पर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन अपनी ताकत दिखा सकता है। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।
इसके अलावा महाराष्ट्र में सीएम को लेकर जारी सस्पेंस से आज बीजेपी पर्दा उठा सकती है। एकनाथ शिंदे ने पहले ही यह ऐलान कर दिया है कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाएगी, उसे शिवसेना खुशी से समर्थन देगी। ऐसे में सीएम की दौड़ में सबसे आगे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस माने जा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी आखिरी मौके पर चौंका भी सकती है। आज बीजेपी अलाकमान यानी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृहमंत्री अमित शाह इसको लेकर अहम बैठक कर सकते हैं। इसके अलावा आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है। पिछले तीनों ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं, ऐसे में आज संसद पर भी सभी की नजर रहने वाली है।
देश विदेश की अन्य सभी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के लिए रांची पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं हेमंत सोरेन और भारत गठबंधन को एक और मौका देने के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं। झारखंड के नतीजों ने देश के लिए सकारात्मक परिणाम दिया है।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने संसद की कार्यवाही बाधित होने को लेकर कहा कि यह मामला संभल से जुड़ा नहीं है, धर्म के आधार पर लोगों को खुश करने के लिए संभल की घटना का बहाना बनाया जा रहा है। विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा को चलने नहीं दे रहा है… स्पीकर ने उनसे सदन चलने देने का अनुरोध किया… वे (विपक्ष) ध्यान भटकाना चाहते हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के कार्यकाल विस्तार कर दिया है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जेपीसी का काम अभी ठीक से शुरू नहीं हुआ है। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसे बजट सत्र तक बढ़ा दिया गया है लेकिन जब तक सबकी राय नहीं आ जाती और हम सबकी बात नहीं सुन लेते, हमें किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए। कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। पिछले 1-1.5 साल से दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं। व्यापारियों को जबरन वसूली के लिए कॉल आ रहे हैं और हत्या और छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं। कई सालों के बाद दिल्ली में गैंगवार देखने को मिल रहा है। आज लोग कहते हैं कि दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बांग्लादेश मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी धर्म को नुकसान पहुंचे। मैंने यहां इस्कॉन से बात की है, चूंकि यह दूसरे देश का मामला है, इसलिए केंद्र सरकार को इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। हम इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ हैं।
लोकसभ में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसद पद की शपथ ली है और इसके बाद एक बार फिर संसद में हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसद पर की शपथ ले ली है। इस दौरान उनके पति रॉबर्च वाड्रा से लेकर उनके बच्चे भी संसद में मौजूद थे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपने आवास से संसद के लिए जब निकलीं थीं, तो कांग्रेस समर्थकों ने उनकी कार पर फूलों की बारिश कर दी थीं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज संसद पहुंची हैं। वह कुछ ही देर में लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने वाली हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद दो सीट से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद यहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उतारा था।
आज लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी और इसमें कंगना को भी हाजिर होना है, उन्हें पेशी के लिए 19 नवंबर को नोटिंस मिला था।
एनसीपी नेता अजित पवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। वे आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ होने वाली महायुति के नेताओं की बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी आज दिल्ली में महाराष्ट्र के सीएम को लेकर फैसला सुना सकती है। बता दें कि महायुति की आज होने वाली बैठक में एकनाथ शिंदे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता और वायनाड उपचुनाव में भारी वोटों से जीत दर्ज करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा आज संसद में सांसद पद की शपथ लेंगी। इसके साथ ही आज उनकी संसदीय राजनीति में एंट्री हो जाएगी।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार तीनों को दिल्ली बुलाया गया है। राज्य के तीनों ही प्रमुख नेताओं की आज दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के नेताओं से अहम बैठक होने वाली है, जहां राज्य के नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है।
आज हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी यह नहीं तय हैं कि उनके साथ कांग्रेस या आरजेडी के विधायक शपथ लेंगे, या नहीं। इस शपथग्रहण में राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: सुनील तटकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंतिम फैसला लेंगे। तटकरे ने दिल्ली में मीडिया से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पद पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह द्वारा लिया जाएगा….दो-तीन दिन में फैसला हो जाएगा। उसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।’’
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि शपथग्रहण समारोह के बाद बृहस्पतिवार से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी। राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ अपने दादा सोबरन सोरेन को उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने हर साल इस स्थान पर आता हूं।’’
आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सदस्य समिति की बैठक से यह आरोप लगाते हुए बाहर निकल गए कि इसकी प्रक्रिया मजाक बनकर रह गई है। कांग्रेस के गौरव गोगोई, द्रमुक के ए. राजा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल के आचरण का विरोध किया और आरोप लगाया कि वह उचित प्रक्रिया पूरी किए बिना 29 नवंबर की समयसीमा तक इसकी कार्यवाही पूरी करने के इच्छुक हैं। गोगोई ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संकेत दिया था कि समिति का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोई ‘‘बड़ा मंत्री’’ पाल के कदमों को निर्देशित कर रहा है।
आज की ताजा खबर LIVE: आशीष देशमुख ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है और महाराष्ट्र में इसके सभी 16 नवनिर्वाचित विधायकों को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर दिल्ली में अब हलचल तेज है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र पर चर्चा हुई है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर BJP सांसद अशोक चव्हाण ने कहा कि तीन पार्टियों का गठबंधन है. इसलिए सबको विश्वास में लेने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। कोई देरी नहीं है क्योंकि नतीजे घोषित हुए अभी सिर्फ़ 4 दिन हुए हैं। रामदास अठावले ने जो भी कहा है वो उनकी निजी राय है। स्थिर सरकार बनेगा।
सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट को लेकर अब सरकार रुख अपनाने वाली है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, सोशल मडिया पर अश्लील कंटेंट तेजी से बढ़ा है और इससे जुड़े नियमों को कड़ा करने की जरूरत है। सरकार संसद में इस पर विस्तृत चर्चा के बाद कानून लाएगी।
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर टकराव जारी है और अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि एनडीए का सीएम कौन होगा। इन टकरावों के बीच ही सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र से दिल्ली रवाना हो गए हैं। यहां उनकी मुलाकात बीजेपी के आला नेताओं से हो सकती है।
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है और मांग उठी है कि इस बिल के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाए। इसको लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने खूब हंगामा किया और वेल तक में पहुंच गए।
राहुल गांधी ने कहा कि मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और जेंटलमैन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए. सरकार उन्हें बचा रही है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गौतम अडानी को लेकर कहा कि अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्हें जेल में होना चाहिए। आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार देंगे।
यूपी के संभल में हुई हिंसा पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहाकि संभल मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि पुलिस का सांप्रदायिकरण किया गया है। जिस तरह से यूपी पुलिस बीजेपी की शाखा की तरह काम कर रही है, वह अस्वीकार्य है। पुलिस ने 5 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी है… प्रशासन किसी भी प्रतिनिधिमंडल को घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।
आज बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान सांसद अरुण गोविल बोलेन के लिए खड़े हुए लेकिन महज 6 मिनट में ही इतना हंगामा हुआ कि अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्रवाई स्थगित हो गई।
संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा कहा गया है कि अगर न्याय नहीं दिया गया तो वे कार्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उसे न्याय की कोई उम्मीद ही नहीं है और अगर न्याय मिल जाए तो यह बहुत बड़ी बात होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने कहा कि हम पिछले 10 सालों से यह सवाल उठा रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब BJP ने EVM पर सवाल उठाए थे। ईवीएम इस देश में धोखा है और अगर ईवीएम नहीं होगी, तो बीजेपी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी। महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे जिस तरह से आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते। बोले पेपर पर चुनाव करवाएं और जो भी नतीजे आएंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे।