प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की, जबकि विपक्षी शासित राज्यों और केंद्र के बीच ‘पक्षपातपूर्ण’ केंद्रीय बजट के आरोपों को लेकर गतिरोध जारी है। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा: “2047 तक विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है, राज्य इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।” वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक से अनुचित व्यवहार और बोलने के लिए अपर्याप्त समय का हवाला देते हुए वॉकआउट कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं बैठक का बहिष्कार करके आई हूं। चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए, असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के सीएम ने 10-12 मिनट तक बात की। मुझे सिर्फ पांच मिनट के बाद बोलने से रोक दिया गया।” गतिरोध के मद्देनजर, कम से कम 4 भारतीय ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया था, जिसमें तेलंगाना के रेवंत रेड्डी , कर्नाटक के सिद्धारमैया , हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुखू और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हैं। अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी बैठक से दूर रहे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान में राजकीय महाविद्यालयों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। सरकार की ओर से शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी गई। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने विधानसभा में कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में 1,936 रिक्त पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित कर ली गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस भर्ती से महाविद्यालयों के अधिकांश रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मध्य प्रदेश के उज्जैन से दो लोगों को मीडिया और नगर निगम कर्मी बनकर ठाणे के होटल व्यवसायियों से कथित तौर पर जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जोन-1 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ ने बताया कि आरोपी खुद को प्रतिष्ठित टेलीविजन चैनलों का संवाददाता और मीरा भायंदर नगर निगम का कर्मचारी बताकर काशीमीरा इलाके के होटल व्यवसायियों को धमकाते थे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय सेना ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ करगिल युद्ध जीतकर सैन्य इतिहास में एक नया अध्याय लिखा था और यह जीत सैनिकों की युद्ध क्षमता और बहादुरी का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे अच्छी सेनाओं में से एक है जो अब दुश्मन के इलाके में जाकर लड़ाई लड़ती है। कारगिल युद्ध कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अतीत को देखा है और पड़ोसियों से कैसे निपटना है, यह समझते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ममता बनर्जी ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से ‘राजनीतिक रूप से पक्षपाती’ है; इसमें सभी गैर-राजग शासित राज्यों की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार तो बना ली है, लेकिन उसके पास जनादेश नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने शुक्रवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में हर रोज पांच से सात हजार रोहिंग्या मुसलमान प्रवेश कर रहे हैं और राज्य में हिन्दुओं की स्थिति जम्मू-कश्मीर में 1990 में हुए हालात की तरह होने वाली है, जब वहां से कश्मीरी पंडितों को बाहर कर दिया गया था। उन्होंने इस संबंध में अध्ययन के लिए एक समिति गठित करने की भी मांग की।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को लेकर कहा कि बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का चुनाव-पूर्व गठबंधन है जो फेविकोल से चिपका हुआ है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से लेकर बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांवड़ रूट नेमप्लेट मामले पर आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं होता तो शायद उत्तर प्रदेश की सरकार कभी मान पाती कि उन्होंने जो फैसला लिया था वो गलत था. यह गुंडई के फैसले हैं जिसका इंतजाम उत्तर प्रदेश की जनता करने जा रही है.
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर बदलने वाला है। राहुल गांधी का निवास स्थान पहले 12 तुगलक रोड लेन, नई दिल्ली था लेकिन अब उन्हें सुनहरी बाग का बंगला नंबर 5 अलॉट किया गया है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: गाजा नरसंहार पर प्रियंका गाधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गाजा में हर रोज नरसंहार हो रहा है। इस नरसंहार की निंदा करना हर इंसान की जिम्मेदारी है। इस नरसंहार को रोकने की जरूरत है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांवड़ रूट नेमप्लेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश जारी रहेगा। दुकानदारों के नाम पर रोक फिलहाल जारी रहेगी। मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से दो हफ्ते का समय मांगा है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक भाजपा के नेता लगातार MUDA और वाल्मीकि घोटाले में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वे MUDA मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सीधे तौर पर MUDA घोटाले में शामिल हैं। कांग्रेस आलाकमान का भ्रष्टाचार में बड़ा हाथ है। मैं मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और मामले को CBI को सौंपने का आग्रह करता हूं।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अग्निपथ योजना पर एयर मार्शल एसपी सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि पीएम मोदी ने इसे बहुत अच्छे से स्पष्ट किया है। योजना को एक मौका दें…और जैसा कि पीएम ने कहा कि यह सशस्त्र बलों का निर्णय है। यह सरकार द्वारा समर्थित योजना है और देश इसे स्वीकार कर रहा है। यह एक बहुत अच्छी योजना है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके खिलाफ दायर याचिका को दिल्ली की हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मानहानि मामले में राहुल गांधी शक्रवार को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। राहुल ने कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं वे गलत हैं।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान को लेकर मानहानि मामले में आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे हैं।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संसद के बजट सत्र की आज 5वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वित्तीय बजट 2024-25 पर चर्चा शुरू हो गई है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लंबे अरसे बाद पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। वह आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है, लेकिन आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने बड़ा देते हुए कहा कि आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचल रहे हैं और कुचलेंगे। उन्होंने कहा कि कारगिल में हमने युद्ध में जीत के साथ-साथ सत्य, संयम और सामर्थ्य का अद्भुत परिचय दिया था।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कारगिल पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आज लद्दाख की ये महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की गवाह बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 25वें कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रास पहु्ंच चुके हैं और यहां उन्होंने द्रास के करगिल वॉर मेमोरियल जाकर पर कारगिल की लड़ाई में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
#watch | Ladakh: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to the heroes of the Kargil War at Kargil War Memorial on the occasion of 25th #kargilvijaydiwas2024 pic.twitter.com/SEGqvW6ncc
— ANI (@ANI) July 26, 2024
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अमर जवान ज्योति पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी यहां मौजूद रहे।
#watch | Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma pays tribute to the soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War, at Amar Jawan Jyoti in Jaipur
— ANI (@ANI) July 26, 2024
Rajasthan Minister Rajyavardhan Singh Rathore also present here#kargilvijaydiwas2024 pic.twitter.com/92feqHmgnV
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं लवासा में लैंडस्लाइड के चलते तीन मकान मलबे में दब गए। पिंपरी चिंचवड में गोसाया मंदिर पानी में डूब गया है। मौसम विभाग ने पुणे के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांवड़ रूट से जुड़े नेमप्लेट विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। कोर्ट ने कहा है कि कानून व्यवस्था के लिए एहतियाती कदम उठाया। यूपी सरकार ने कहा है कि अनुच्छेद 71 के तहत सौहार्द कायम रखने के लिए यह कदम उठाया। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसमें कहा गया था कि कांवड़ रूट की दुकानों पर दुकानदारों को उसका नाम और पहचान बताना अनिवार्य होगा। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में इस पर रोक लगा दी थी और यूपी, उत्तराखंड और एमपी सरकार को नोटिस जारी किया था।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: द्रास में परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर (मानद लेफ्टिनेंट) योगेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त) कहते हैं कि आज देश के लोगों को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों पर गर्व है। आज हम उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास स्थित स्मारक पर एकत्र हुए हैं।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
#watch | Ladakh: Tributes are being paid to soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War at the Kargil War Memorial in Drass.#kargilvijaydiwas2024 pic.twitter.com/CD8iVBPd7j
— ANI (@ANI) July 26, 2024
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ने वाले वीर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं। उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित और संरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के 25 वर्ष होने के अवसर पर सशस्त्र बलों के सभी कर्मियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं। जनरल चौहान ने रेखांकित किया कि सेना के तीनों अंग एक बड़े सुधार की दहलीज पर हैं, जो संगठनात्मक, संरचनात्मक, वैचारिक से लेकर सांस्कृतिक तक के स्तर पर हैं। उन्होंने कहा है कि इन सुधारों का अंतर्निहित उद्देश्य युद्ध दक्षता में सुधार करना और सशस्त्र बलों को हर समय युद्ध के लिए तैयार रखना है। हमें पुरानी प्रथाओं को छोड़ने और नई प्रथाओं को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सुधारों का आकार और रूपरेखा भारतीय परिवेश और चुनौतियों की विशिष्टता को प्रतिबिंबित करना चाहिए।
