लोकसभा-राज्यसभा का सत्र शुरू हो चुका है। दोनों ही सदनों में बजट को भेदभावपूर्ण बताकर विरोध जारी है। विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट ‘कुर्सी बचाओ बजट’ है। संसद में आज पक्ष और विपक्ष के सांसद अपने मुद्दे और बातें रखेंगे। देश के चार मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करने वाले हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली आने वाली हैं और वह 27 जून को बैठक में हिस्सा लेंगे।

आज की ताजा खबर : कठुआ में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में शामिल थे।

देश-विदेश की तमाम खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़िए

Live Updates
17:37 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: स्वदेशी जागरण मंच ने बजट को रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक बताया

आज की ताजा खबर LIVE: आरएसएस से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने केंद्रीय बजट 2024-25 को रोजगार-केंद्रित, कृषि-समर्थक और कारोबार क्षेत्रों के अनुकूल बताते हुए बुधवार को सरकार से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अधिक उपाय अपनाने का अनुरोध किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जिसमें सरकार की नौ प्राथमिकताओं को रेखांकित किया गया। इसमें उत्पादकता, नौकरी, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधारों पर जोर दिया गया है।

17:35 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश में असम पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस विधायक के घर की तलाशी ली

आज की ताजा खबर LIVE: असम पुलिस की एक टीम ने कांग्रेस के एक विधायक के बेटे के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ शहर में बुधवार को उनके घर की तलाशी ली।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम टीकमगढ़ शहर के ताल दरवाजा इलाके में स्थित कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पहुंची।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि विधायक के बेटे शाश्वत सिंह के खिलाफ असम में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में असम पुलिस का एक दल यहां आया और उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद मांगी। केशवानी ने बताया कि पुलिस टीम तीन घंटे तक तलाशी लेने के बाद वापस चला गया। 

17:23 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: अरुणाचल ने पेश किया 993 करोड़ रुपये के घाटे का बजट

आज की ताजा खबर LIVE: अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने बुधवार को 2024-25 के लिए 993.08 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया। बजट में बुनियादी ढांचे, शहरी विकास और “स्वस्थ मानव संसाधन” पर ध्यान केंद्रित किया गया है। मीन के पास वित्त, योजना और निवेश विभाग भी है। उन्होंने कहा कि बजट अनुमान 35,840.79 करोड़ रुपये आंका गया है, जो 2023-24 के आंकड़े से 20.85 प्रतिशत अधिक है। 

17:20 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: शाहजहांपुर में बहगुल नदी पर अस्थायी पुल हटाये जाने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बहगुल नदी पर बने अस्थायी पुल को हटाये जाने से 200 से ज्यादा गांव के प्रभावित लोगों ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि कलान इलाके में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के बाद अस्थायी पुल को हटा दिया गया, जिस कारण 200 से अधिक गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय आने के लिये 60 के बजाय 120 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है।

17:18 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: गुजरात में भारी बारिश के दौरान इमारत ढही

आज की ताजा खबर LIVE: गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया नगर में भारी बारिश के बीच तीन मंजिला एक जर्जर इमारत गिरने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी दो पोतियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर के गगवानी फली इलाके में मंगलवार शाम हुई और शवों को छह घंटे चले बचाव अभियान के बाद बरामद किया जा सका। पुलिस ने बताया कि मलबे में फंसे पांच अन्य लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया। 

15:45 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पप्पू यादव ने जानिए बजट पर क्या कहा?

आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय बजट 2024-25 पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…बजट का मतलब तो सर्वव्यापी है न?… बजट में शिक्षा पर चर्चा नहीं की, मनरेगा पर चर्चा नहीं की… रेलवे को बजट से बाहर कर दिया। सामान्य वर्ग का टैक्स बढ़ा दिया। बीमा में भी टैक्स बढ़ा दिया गया… नौकरी पर तो कोई बात ही नहीं हुई। जिन 2 करोड़ नौकरियों पर बात हुई थी उनकी तो चर्चा नहीं हुई… इन्होंने(भाजपा) बिहार से कई वादे किए… बिहार में न तो विशेष राज्य और न ही विशेष पैकेज पर कोई बात हुई… क्या यह धोखा देना नहीं है?… यह बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है… बजट में केवल नेताओं को खुश करने वाली बातें की गई हैं…”

15:44 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: काठमांडू- हादसे में सह-पायलट सहित 18 लोगों की मौत

आज की ताजा खबर LIVE: काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में सह-पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई है।

13:54 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: राहुल गांधी ने किसान नेताओं को संसद परिसर में प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया

Budget 2024-25: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आज किसान नेताओं को संसद में बुलाया था, लेकिन उन्हें संसद परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “मैंने किसान नेताओं को यहां बुलाया था, अनुमति दी गई थी लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। आज के समय में भारत के किसानों को संसद में नहीं जाने दिया जा रहा है, क्या करें? यही मुद्दा है। कोई तकनीकी समस्या भी हो सकती है, देखेंगे।” 

12:29 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: शशि थरूर ने केंद्रीय बजट की आलोचना की, कहा कि इसमें राज्यों के लिए बहुत कम प्रावधान है

Budget 2024-25: केंद्रीय बजट के खिलाफ भारतीय ब्लॉक के विरोध में शामिल होते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि इसमें देश के अधिकांश राज्यों के लिए बहुत कम प्रावधान है। उन्होंने कहा, “अधिकांश राज्यों के लिए बहुत कम है। केरल के लिए कुछ उम्मीदें थीं, खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में, लेकिन वे सभी पूरी नहीं हुईं। प्रत्येक राज्य के पास इंगित करने के लिए अपने स्वयं के मुद्दे हैं।”

12:28 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, यह बजट सिर्फ बीजेपी के सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए है

Budget 2024-25: कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि केंद्रीय बजट से केवल भाजपा सहयोगियों के हितों की पूर्ति हुई है। “यह बजट सिर्फ अपने सहयोगियों को संतुष्ट करने के लिए है… उन्होंने किसी को कुछ नहीं दिया है।”

12:27 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: विपक्ष के वॉकआउट से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

Budget 2024-25: बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष ने सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले दिन पेश किए गए ‘भेदभावपूर्ण’ बजट के विरोध में वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि बजट सिर्फ़ कुछ चुनिंदा लोगों को खुश करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, “मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि कल पेश किए गए बजट से किसी भी राज्य को फायदा नहीं हुआ। दो राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों की थालियां खाली रहीं। न तो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और न ही दिल्ली को कुछ मिला। यह बजट केवल कुछ लोगों को खुश करने और कुर्सी बचाने के लिए बनाया गया है।” हमें कुछ भी नहीं मिला है, और इसलिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरा भारत इसका विरोध करेगा।”

12:23 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: बजट को ‘भेदभावपूर्ण’ कहने वाले विपक्ष पर निर्मला सीतारमण का जवाब

Budget 2024-25: ‘भेदभावपूर्ण’ बजट के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि हर बजट में “देश के हर राज्य का नाम लेने का अवसर नहीं मिलता है।” उन्होंने कहा, “हर बजट में आपको देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता… कैबिनेट ने वडावन में बंदरगाह बनाने का फैसला लिया था। लेकिन कल बजट में महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया गया। क्या इसका मतलब यह है कि महाराष्ट्र उपेक्षित महसूस करता है? अगर भाषण में किसी खास राज्य का नाम लिया जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि सरकार की योजनाएं इन राज्यों तक नहीं पहुंचतीं? यह कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की जानबूझकर की गई कोशिश है, ताकि लोगों को यह आभास हो कि हमारे राज्यों को कुछ नहीं दिया गया है। यह एक अपमानजनक आरोप है…”

12:22 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव किया, जिसने उन्हें तीसरी बार सत्ता में पहुंचाया

Budget 2024-25: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने बुधवार को कहा, “चुनाव प्रचार में वे जो कहते हैं, अपने घोषणापत्र में जो प्रस्ताव रखते हैं और अब बजट…आप हर जगह भेदभाव देख सकते हैं। वे उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव कर रहे हैं, जिस राज्य ने उन्हें तीसरी बार सत्ता में पहुंचाया है। केंद्रीय बजट निराशाओं से भरा है।”

12:12 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: मीसा भारती ने पूछा- बिहार को मिला क्या है?

Budget 2024-25: RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “बिहार को मिला क्या है?… कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सर पर लटक रही तलवार को टाला गया है… इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है। बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है…बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी।”

12:10 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी, समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर

आज की ताजा खबर LIVE: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी, समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय फोटो/वीडियो प्रदर्शनी और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

12:08 (IST) 24 Jul 2024
Minority Budget: अल्पसंख्यकों पर मेहरबान मोदी सरकार, जानिए वित्त मंत्री ने पिछले साल की तुलना में कितना बढ़ाया बजट

Minority Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है। मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में इस बार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए कुल 3183.24 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान किया है, जो पिछले बजट की तुलना में 574.31 करोड़ रुपये अधिक है।

11:47 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: नेपाल में प्लेन क्रैश

आज की ताजा खबर LIVE: नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे। हादसा एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान फिसलने के दौरान हुआ।

11:34 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: राज्यसभा से विपक्ष का वॉक आउट

आज की ताजा खबर LIVE: विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉक आउट कर दिया है। हालांकि, चर्चा अभी जारी है।

11:33 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: ये कमाल का बजट है, राघव चड्डा बोले- दो व्यक्तियों को छोड़कर…

आज की ताजा खबर LIVE: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “…ये कमाल का बजट इजात किया गया है जिसमें लगभग इस देश का हर वर्ग निराश हुआ है मात्र 2 व्यक्तियों को छोड़ कर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। मैं पूछना चाहता हूं कि वो राज्य जिन्होंने अभूतपूर्व समर्थन भाजपा को दिया और अपने राज्य की लगभग सारी सीट दे दी उन राज्यों को इस बजट में क्या मिला? जिन राज्यों ने भाजपा को इतना समर्थन नहीं दिया, या जिन राज्यों के समर्थन से सरकार मुश्किल से चल पा रही है उन पर सब कुछ लुटा दिया गया। इससे सार मिलता है कि जो राज्य भाजपा को कम वोट देता है उसे ज्यादा दिया जाएगा तो आगे के लिए सीख ले लीजिए।

11:07 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

आज की ताजा खबर LIVE: लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हो चुकी है। वहीं लोकसभा में विपक्षी सांसदों को जोरदार हंगामा जारी है।

10:36 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बजट के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

आज की ताजा खबर LIVE: बजट के खिलाफ संसद भवन परिसर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है। राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार का कुर्सी बचाओ बजट है।

09:49 (IST) 24 Jul 2024
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

आज की ताजा खबर LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना लोगों ने तत्काल फायर विभाग को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर टेंडर (Fire Tender) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुटी है। आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

09:46 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: दो कर व्यवस्थाएं रखना बुरा विचार और अस्वीकार्य: पी चिदंबरम

Budget 2024-25: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि दो आयकर व्यवस्थाएं रखना एक “बुरा विचार” है, क्योंकि इससे कर विवाद पैदा हो सकता है और करदाताओं के बीच भ्रम पैदा हो सकता है कि वे किस व्यवस्था का उपयोग करें।

उन्होंने जो कहा वह इस प्रकार है:

– “यदि आप कोई नई कर व्यवस्था लागू करना चाहते हैं, तो आपको इसकी घोषणा काफी पहले कर देनी चाहिए और कहना चाहिए कि इस वित्तीय वर्ष से सभी को नई कर व्यवस्था अपनानी होगी। दो कर व्यवस्थाएं अस्वीकार्य हैं और यह एक बुरा विचार है,” उन्होंने कहा।

– चिदंबरम ने एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इससे कर मध्यस्थता की स्थिति पैदा होगी और लोग भ्रमित हो जाएंगे कि उन्हें पुरानी व्यवस्था में बने रहना चाहिए या नई व्यवस्था में आना चाहिए।

– “मुझे बताया गया है… आप एक बार स्विच करके वापस स्विच कर सकते हैं, लेकिन अगर आप दूसरी बार स्विच करते हैं, तो आप वापस स्विच नहीं कर सकते। मैं पूरी तरह से उलझन में हूँ।

– उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस बजट में उन्होंने नई कर व्यवस्था अपनाने के लिए कोई खास प्रोत्साहन दिया है। उन्होंने पिछले बजट में भी ऐसा किया था। इस बार उन्होंने स्लैब बढ़ाकर केवल कर प्रभाव को कम किया है। लेकिन इससे केवल 0-20 प्रतिशत कर स्लैब वाले लोगों को ही लाभ होगा।”

09:45 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण और गरीब विरोधी बताया

Budget 2024-25: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए इसे “गरीब विरोधी और राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण” करार दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य के हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और इस बात पर निराशा व्यक्त की कि उनका मानना ​​है कि यह बजट आम जनता के कल्याण को प्राथमिकता देने के बजाय एनडीए सहयोगियों को खुश करने के लिए बनाया गया है। बनर्जी ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी जारी रही तो बंगाल के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। नीति आयोग की बैठक में अपनी निर्धारित उपस्थिति से पहले, उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उनसे उनके भाषण का विवरण साझा करने के लिए कहा है, तथा कहा कि वह बैठक के दौरान बंगाल की शिकायतों और बकाया राशि को उजागर करने की योजना बना रही हैं।

09:43 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: सरकार ने मोबाइल फोन और उसके कलपुर्जों पर आयात शुल्क घटाया; एप्पल को सबसे ज्यादा फायदा होगा: एक्सपर्ट

Budget 2024-25: पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल फोन पर आयात शुल्क में 5 प्रतिशत की कटौती का सबसे बड़ा लाभार्थी आईफोन निर्माता एप्पल माना जा रहा है। इस कदम की घोषणा कल बजट में की गई थी। समाचार एजेंसी ने बाजार विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि इससे प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को 35 से 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की बचत हो सकती है। उद्योग के जानकारों का यह भी मानना ​​है कि यदि कंपनियां शुल्क में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने का निर्णय लेती हैं तो नवीनतम प्रस्तावों के परिणामस्वरूप आईफोन प्रो और गूगल पिक्सल सहित कुछ प्रीमियम हैंडसेटों की कीमतों में 2,000-4,000 रुपए तक की कमी आ सकती है।

09:41 (IST) 24 Jul 2024
Budget 2024-25: सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी निवेश के लिए खोलेगी

Budget 2024-25: केंद्रीय बजट ने परमाणु ऊर्जा उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी निवेश के लिए खोल दिया है। यह सरकार के 2070 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लक्ष्य की पृष्ठभूमि में आया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि सरकार भारत लघु रिएक्टरों की स्थापना तथा लघु मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान एवं विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ भी साझेदारी करेगी। सीतारमण ने कहा कि फरवरी में अंतरिम बजट में घोषित एक ट्रिलियन रुपये का अनुसंधान एवं विकास वित्तपोषण परमाणु क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।