मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कानपुर के चुन्नीगंज में स्थित कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान वह 20 मिनट तक वहां रुके। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सलाहकार अवनीश अवस्थी अन्य अधिकारी, विधायक और सांसद मौजूद रहे। सीएम ने अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। सीएम के निरीक्षण के पहले शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों स्थलों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। शनिवार सुबह पहले डीएम नगर आयुक्त सुधीर कुमार, एडीएम सिटी राजेश कुमार व अन्य अफसरों के साथ चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन पहुंचे। फिलहाल कन्वेंशन सेंटर का काम 85 फीसदी पूरा हो गया है। योगी आदित्यनाथ के आने की वजह से पूरे शहर का पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और सुरक्षा के लिहाज से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
दूसरी ओर, दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो रिपोर्ट सार्वजनिक की है, उसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इसके अलावा नागपुर हिंसा के बाद शहर के कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कर्फ्यू आज दोपहर 3 बजे से पूरी तरह से हटा लिया गया है। ये जानकारी नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने दी है।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स जाने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
नागपुर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा कि यहां हालात सामान्य हैं। अभी ऐसी कोई समस्या नहीं है और हर जगह जीवन सामान्य है। अब तक 13 FIR दर्ज हो चुके हैं। 115 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सभी से यही कहना चाहता हूं कि सभी को एक-दूसरे का सम्मान करें और हिंसा या किसी भी चीज में विश्वास नहीं करें। अगर आपके पास कोई जानकारी है तो हमें जरूर बताएं क्योंकि हम उसके आधार पर कार्रवाई करते हैं।
नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में कहा कि वहां पर स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। कहीं भी कोई तनाव नहीं है और सभी धर्मों के लोग सद्भावना से रह रहे हैं। अब कर्फ्यू की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए इसे हटा दिया गया है।
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि चुनाव आयोग अब सभी राजनीतिक दलों से मिलकर उनके सुझाव लेगा। जब चुनाव हो रहे थे तब चुनाव आयोग क्या कर रहा था? मिल्कीपुर में उपचुनाव हुआ, करीब सौ शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं दिया गया। जब राजनीतिक दलों के लोग विवादित बयान देते हैं, तो कुछ नहीं होता…चुनाव आयोग पर कौन भरोसा करेगा? उनका काम इतना बिगड़ चुका है, ये आज की बात नहीं है, हम कई सालों से ये देख रहे हैं। आज लोगों का कई संस्थाओं से भरोसा उठ चुका है, चुनाव आयोग सिर्फ एक ऐसी संस्था नहीं है, ऐसी कई संस्थाएं हैं।
हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। एनएचएम कर्मचारी कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें एनएचएम सेवा नियम 2018 (छठे वेतन आयोग) के अनुसार जनवरी और जुलाई 2024 के लिए लंबित महंगाई भत्ता (डीए) जारी करना और सातवें वेतन आयोग के लाभों को लागू करना शामिल है।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव के समय हमारे विपक्षी दल के पास कोई मुद्दा नहीं है लिहाजा वे व्यक्तिगत आरोप और प्रत्यारोप में लगे हुए हैं। हम एकत्रित होकर NDA के बैनर के नीचे चुनाव लड़ेंगे और चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही वहां (बिहार) के मुख्यमंत्री होंगे यह सर्वविदित है।
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा बजट सत्र 2025 पर कहा कि आने वाला बजट दिल्ली की जनता को समर्पित बजट होगा। हमारे (बीजेपी) संकल्प पत्र में हमने जो वादे किए हैं, यह उससे संबंधित बजट होगा और मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि जब मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगी तो यहां के सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ सौगात अवश्य मिलेगी। आने वाला बजट दिल्ली की जनता द्वारा तैयार किया गया बजट होगा क्योंकि लगातार मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों से बातचीत करती रही हैं।
करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करनाल में 3 दिवसीय मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का आयोजन किया गया हैष ऐसे मेलों से किसानों को नई तकनीक सीखने का मौका मिलता है। उनकी आय बढ़ती है। हमने हरियाणा में 3 नए उत्कृष्टता केंद्र खोलने का भी फैसला किया है। हम इस संबंध में प्रयास कर रहे हैं और हमारे किसान भी इसमें लगातार शामिल हो रहे हैं।
नागपुर में हिंसा को मचे सियासी बवाल के बीच अब शहर में एक बार फिर स्थिति सामान्य होने लगी हैं। इस बीच नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने बताया है कि कोतवाली तहसील गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में आज दोपहर तीन बजे से कर्फ्यू खत्म हो गया है।
नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने कहा है कि नागपुर हिंसा के मामले में नागपुर शहर के कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कर्फ्यू रविवार को दोपहर 3 बजे से पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम धामी ने बहुउद्देश्यीय शिविर का उद्घाटन भी किया।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, ‘नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। तब से बिहार के कई मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य पर टिप्पणी की है। मैंने जनवरी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन BPSC के विरोध प्रदर्शन के दौरान, मुझे पता चला कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें पता ही नहीं है कि राज्य में क्या चल रहा है। नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।’
#WATCH | Samastipur, Bihar | Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "… The first person to comment on Nitish Kumar's health was his ally, PM Narendra Modi… Since then, many Bihar Ministers have commented on his health. I never made a comment on it till January. But during… pic.twitter.com/7Mli2Vno2V
— ANI (@ANI) March 23, 2025
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शहीद भगत सिंह शहादत दिवस में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राम मनोहर लोहिया की जयंती पर कहा कि भगत सिंह का सपना था कि देश आजादी के बाद समाजवादी भारत बने। लोग संपन्न हो, खुशहाल हो, तरक्की हो और गैरबराबरी खत्म हो… राम मनोहर लोहिया अन्याय के खिलाफ लड़े… हम उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं… आज हमारे यहां बेरोजगारी, गैरबराबरी और असमानता बढ़ती जा रही है…”
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “आज रविवार है और ‘संडे ऑन साइकिल’ अब पूरे देश में एक आंदोलन के रूप में चल पड़ा है… देश के सभी लोग स्वयं को फिट रखने के लिए रविवार को एक घंटे तक साइकिल चलाते हैं। मैंने भी आज उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ लखनऊ में साइकिल चलाकर मोटापे के खिलाफ ‘फिट इंडिया’ का संदेश दिया है। साइकिल प्रदूषण का भी एक समाधान है। यह फिट रहने का मंत्र है। साइकिल चलाकर मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ती है। इससे ईंधन की बचत होती है… मैं भारत के सभी नागरिकों से प्रत्येक रविवार एक घंटा साइकिल चलाने और फिट रहने का आह्वान करता हूं।”
बेगूसराय के SDPO सुबोध कुमार ने कहा, “… कुछ लोग शादी से लौट रहे थे और लौटने के क्रम में तेजी और लापरवाही के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई… अन्य 5 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है… घायलों में से एक ने कहा है कि वे रात 2 बजे ‘बारात’ से निकले थे और ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई… दुर्घटना सुबह 3:50 बजे की बताई जा रही है…”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सबसे पहले मैं उत्तराखंड की जनता को नमन करता हूं… आने वाले समय में हमें बहुत सी चुनौतियों पर काम करना है… आज देवभूमि उत्तराखंड को एक गौरव प्राप्त हुआ कि देवभूमि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है…”
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “यह एक सोचा समझा विरोध है। जब स्पीकर साहब ने वक्फ को संयुक्त संसदीय समिति को सौंप दिया तो हमने सभी हितधारकों को बुलाया था और सभी की राय ली थी, इसके बाद हमने उसे अपने रिकॉर्ड का अंग बनाया था… अभी संसद के सामने कानून लंबित है… वह कानून पारदर्शी होगा। वक्फ की आमदनी से गरीब पसमांदा, महिलाएं, अनाथ और बच्चों की शिक्षा में फायदा होगा… यह कानून इसको बेहतर बनाने के लिए बनाया जा रहा है… मुझे लगता है कि वे(विपक्ष) देश में लोगों के मन में भ्रम पैदा करना चाहते हैं…”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान विवाद के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगा है, जिसमें मुख्यमंत्री को निशाना बनाया गया है।
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान विवाद के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगा है, जिसमें मुख्यमंत्री को निशाना बनाया गया है। pic.twitter.com/42Cc5teKhl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार यानि आज कानपुर आ रहे हैं। साढ़े चार घंटे तक शहर में रहने के दौरान सीएम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। स्मार्ट सिटी के तहत चुन्नीगंज में बनाए जा रहे कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे बिठूर महोत्सव जाएंगे।
समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “आज नहीं बल्कि अगले 1000 सालों के भारत के इतिहास की समीक्षा करने वाले लोग बाबर और राणा सांगा की तुलना कभी नहीं कर सकते और उन्हें एक ही तराजू पर नहीं रख सकते। महाराणा सांगा ने आजादी की अलख जगाई थी। उन्होंने भारत को गुलाम होने से बचाया, लेकिन साथ ही उन्होंने भारत की संस्कृति को शाश्वत रखने में बहुत बड़ा योगदान दिय। कुछ क्षुद्र और छोटे दिल वाले लोग ऐसी बातें करते हैं, इन चर्चाओं की कोई गुंजाइश नहीं है।”
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “हम हिंदू मुस्लिम नहीं करते। चुनाव का माहौल है इसलिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कांग्रेस संघर्ष के लिए निकली तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। बीजेपी ने हमेशा नफरत की राजनीति की है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि धर्म की नहीं, विकास की राजनीति करें।”
नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नागपुर शहर के पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामवाड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा में कर्फ्यू हटा लिया गया है। शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच कोतवाली, तहसील और गणेशपेठ पुलिस स्टेशन की सीमा में कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। रात 10 बजे के बाद इन जगहों पर कर्फ्यू लागू रहेगा। यशोधरानगर पुलिस सीमा में कर्फ्यू अगले आदेश तक पहले की तरह ही रहेगा।
पंजाब के मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा, “पंजाब शांति, प्रेम और भाईचारे के लिए जाना जाता है। मैं पंजाब के भाइयों से अपील करता हूं कि वे ऐसा कुछ न करें जिससे दूसरे राज्यों में गलत संदेश जाए। पंजाब के लोग बलिदान देने के लिए जाने जाते हैं। हमें गलत काम नहीं करने चाहिए।”
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “कल अमृतसर में पार्किंग में हमारी 5 बसों को नुकसान पहुंचाया गया, वे नई बसें थीं। 3 बसों के शीशे तोड़ दिए गए। कुछ बसों में खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हम पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में हैं। हमारी बसों को निशाना बनाना उचित नहीं है। हमने पंजाब के सीएम से भी बात की है। हम राज्य की संपत्तियों को नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम इस पर एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। जब तक पंजाब पुलिस और राज्य सरकार हमें हमारी बसों की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देती, हम बसों को वहां पार्क नहीं करेंगे, हम कुछ बसों को निलंबित कर सकते हैं या उन्हें वापस ला सकते हैं।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की “जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाता है” टिप्पणी पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा, “ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।”
दिशा सालियान मौत मामले पर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “जांच चल रही है और अदालत सभी एंगल का पता लगाएगी।”
बीजेपी नेता अरुण सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा: “डॉ. देबेंद्र प्रधान का व्यक्तित्व और कार्य हमेशा अद्वितीय रहा है। सभी भाजपा कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे। उन्होंने हमेशा संगठन के एक कुशल और उत्कृष्ट सदस्य के रूप में काम किया।”
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “ममता बनर्जी की पुलिस महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकना जानती है। उन्हें नहीं पता कि महिलाओं को सुरक्षा कैसे दी जाए। आज पश्चिम बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आरजी कर मामले के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि महिलाओं को रात में काम नहीं करना चाहिए। पश्चिम बंगाल में कोई सुरक्षा नहीं है। यहां किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। हम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि नीतीश कुमार थोड़े अस्वस्थ हैं। ऐसा लगता है कि कुछ समस्या है जो बार-बार सामने आ रही है। उन्होंने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अगर कोई अस्वस्थ है, तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई ने कहा, “मणिपुर एक खूबसूरत जगह है, हम अच्छा महसूस कर रहे हैं।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से मराठी समर्थक संगठनों, खासकर महाराष्ट्र एकीकरण समिति के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया है, जो अतीत में भी बेलगावी में इस तरह के विवाद के केंद्र में रही है। उन्होंने उन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का भी आह्वान किया है जिन पर कन्नड़ और मराठी भाषियों के बीच समस्याएं पैदा करने का आरोप है।