प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यह मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर पहली बैठक है। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी।

बिक्र्स सम्मेलन में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? – बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के कजान में बिक्रस समिट में आए सदस्य देशों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और लगभग 30% अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह संगठन वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम के रूप में उभरेगा। मैं न्यू डेवलपमेंट बैंक की अध्यक्ष डिल्मा रूसेफ को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों में यह बैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभर रहा है। भारत में GIFT सिटी के खुलने से इस बैंक की गतिविधियों को बल मिला है… NDB को मांग-संचालित सिद्धांत पर काम करना जारी रखना चाहिए और बैंक का विस्तार करते समय दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता, स्वस्थ क्रेडिट रेटिंग और बाजार पहुंच सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

अन्य बड़ी खबरें

मंगलवार देर रात महाराष्ट्र में एमएनएस और शिवसेना ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। शिवसेना की लिस्ट में जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान किया गया तो वहीं एमएनएस ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को प्रत्याशी बनाया। अमित ठाकरे माहिम से चुनाव लड़ेंगे। अमित ठाकरे के सामने शिवसेना ने सदा शंकर सरवणकर को चुनाव मैदान में उतारा है। शिवसेना कैंडिडेट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया नामांकन

आज वायनाड सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यहां उन्होंने एक बड़ा रोड शो और फिर एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

Live Updates

देश भर की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

20:44 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हरियाणा के पराली मामलों में वृद्धि के लिए दो सुपरवाइजरों को निलंबित किया गया

आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा के जींद में पराली जलाये जाने के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कृषि विभाग के दो सुपरवाइजरों को कृषि विभाग निदेशालय द्वारा निलंबित कर दिया गया। कृषि उपनिदेशक डॉ. गिरीश नागपाल ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि पर निदेशालय ने सुपरवाइजर संजीत और पुनीत को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि विभाग ने दोनों को पूर्व में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। कृषि विभाग के ये दोनों कर्मचारी नरवाना इलाके के ‘सुपरवाइजर’ थे। कृषि विभाग के मुताबिक, पराली जलाने के लिए अब तक 19 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

20:43 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हिमाचल मंत्रिमंडल ने वन मित्र भर्ती के मानदंडों में बदलाव किया

आज की ताजा खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वन विभाग में वन मित्रों की भर्ती में 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त को समाप्त करने का निर्णय लिया। बैठक में शिमला शहर में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित पार्किंग सुविधाओं के संचालन की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल की एक उप-समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया।

19:41 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: विपक्षी एमवीए से बड़ी समस्या सत्तारूढ़ महायुति में – नाना पटोले

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटकों में मतभेद को तूल नहीं देते हुए मंगलवार को कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन से ज्यादा बड़ी समस्या सत्तारूढ़ महायुति में है। उन्होंने कहा कि एमवीए में सीट बंटवारे की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।

19:39 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान में पार्टी एकजुट है और सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी भाजपा – मदन राठौड़

आज की ताजा खबर LIVE: भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी। राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल है। पार्टी एकजुट व संगठित होकर चुनाव लडे़गी।’’

19:05 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सोनभद्र में महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 2.90 लाख रुपये लूटे

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जालसाजों ने एक सीमेंट कंपनी के अधिकारी की पत्नी को करीब 48 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 2.90 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चोपन थानाक्षेत्र स्थित डाला सीमेंट वर्क्स नाम की कंपनी के एक अधिकारी की पत्नी के साथ हुई इस घटना में जालसाजों ने 2,94,262 रुपये का चूना लगाया।

18:54 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इटावा में विचाराधीन कैदी ने फंदा लगाकर खुदकुशी की

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने शौचालय के भीतर फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कैदी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पाक्सो) अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिला जेल में 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शौचालय में लगे हुक में गमछे का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। रविन्द्र कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थानाक्षेत्र के विजयपुर गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की। अधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन ने कैदी के परिवार को सूचना दे दी। वर्मा ने बताया कि रविन्द्र कुमार को औरैया से 11 अक्टूबर को यहां भेजा गया था और उसे बैरक नंबर नौ में रखा गया था।

18:53 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: गोरखपुर में थोक विक्रेता की दुकान से 45 लाख रुपये की नकदी चोरी

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कोतवाली क्षेत्र में एक थोक विक्रेता की दुकान से मंगलवार को 45 लाख रुपये से अधिक की नकदी और डेढ़ लाख रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं चोरी हो गईं। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने बताया कि विक्रेता पवन टेकरीवाल को अपने पड़ोसी दुकानदार से सूचना मिली कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि तिजोरी से 45 लाख रुपये से अधिक की नकदी और ग्राहकों को उपहार में देने के लिए रखी गई डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं गायब हैं। टेकरीवाल ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई। त्यागी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

18:05 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: J&K में गगनगीर आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में 40 संदिग्धों से पूछताछ

आज की ताजा खबर LIVE: गांदरबल जिले के गगनगीर में हुए आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में जांचकर्ताओं ने पूछताछ के लिए 40 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस हमले में सात लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों का मानना ​​है कि हमलावरों ने हमले की साजिश बहुत सावधानी से रची थी और आतंकवादी सहयोगी नेटवर्क के समर्थन के कारण वे अपने मंसूबों को अंजाम देने में सफल रहे।

18:04 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सुलतानपुर में सांप के काटने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सोमवार रात सांप के काटने से नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना बाजार में रहने वाले सुखदेव गुप्ता की बेटी अंशिका (नौ) सोमवार रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए गई थी और जब वह सो रही थी तभी सांप ने उसे कांट लिया। उन्होंने बताया कि सांप के काटने के बाद अंशिका की आंख खुल गई और वह दर्द से रोने लगी।

अधिकारी ने बताया कि रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता जाग गए और कमरे से सांप निकलता देख डर गये। उन्होंने बताया कि परिजन आनन-फानन में बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दवा देकर उसे वापस घर भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि घर पहुंचने के कुछ देर अंशिका की मौत हो गई। बल्दीराय थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने पर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

17:22 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बजरंग पुनिया ने किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पुनिया ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। कांग्रेस मुख्यालय में उनके पदभार ग्रहण के दौरान कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा, पार्टी के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा, विधायक विनेश फोगाट और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। इस साल हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हुए थे। पुनिया को बीते छह सितंबर को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। फोगाट हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं और वह विजयी रहीं।

17:21 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कर्नाटक में बारिश का कहर जारी

आज की ताजा खबर LIVE: बेंगलुरु में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश से प्रभावित है। कई इलाकों में बाढ़ आ जाने के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की पांच टीम को शहर में फंसे लोगों को निकालने के लिए तैनात किया गया। उत्तर बेंगलुरु को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है क्योंकि यलहंका में और आसपास के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।

16:39 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब सरकार ने 2015 के बेअदबी मामलों में गुरमीत राम रहीम पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब सरकार ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ 2015 में हुई बेअदबी की घटनाओं को लेकर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इन घटनाओं के कारण प्रदर्शन भड़क उठा था और पुलिस की गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पंजाब सरकार का यह कदम उच्चतम न्यायालय के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा बेअदबी के तीन मामलों की सुनवाई पर लगाई गई रोक को हटाने के कुछ दिनों बाद आया है। शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली पंजाब सरकार की एक याचिका पर 18 अक्टूबर को यह आदेश पारित किया था। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में फरीदकोट में दर्ज तीन मामलों में सुनवाई पर रोक लगा दी थी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार शाम को अभियोजन की मंजूरी दे दी।

16:38 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बीमा क्षेत्र में अधिक संख्या में कदम रखें बड़ी कंपनियां- इरडा चेयरमैन

आज की ताजा खबर LIVE: बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने मंगलवार को इस क्षेत्र में बड़ी कंपनियों को अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि भारतीय बाजार में वृद्धि के अच्छे अवसर मौजूद हैं। इसके साथ ही पांडा ने कहा कि नियामक अधिक पारदर्शिता और सूचनाएं लाने के लिए अधिक कंपनियों को पूंजी बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए ‘प्रेरित’ कर रहा है जिसका फायदा शेयरधारकों और पूरे क्षेत्र को होगा। 

16:27 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बहराइच हिंसा में भाजपा के नेता शामिल- अखिलेश

आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते दिनों हुई साम्प्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सरकार के कुछ नेता हिंसा में शामिल थे और ऐसा जर्मनी के तानाशाह हिटलर के जमाने में होता था जब पुलिस को हटाकर दंगाइयों को हिंसा करने की खुली छूट दी जाती थी। उन्होंने कहा, “बहराइच में दंगा करने का काम अगर किसी ने किया तो वे भाजपा के नेता थे। पार्टी के विधायक अपनी ही कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं और उसमें दंगे की साजिश की धाराएं शामिल हैं।”

16:17 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: प्रियंका गांधी के रोडशो में झंडों के उपयोग पर कोई रोक नहीं- कांग्रेस सूत्र

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा जब 23 अक्टूबर को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के समय रोड शो करेंगी तो उस दौरान पार्टी अथवा सहयोगी दलों के झंडों के इस्तेमाल पर कोई पाबंदी नहीं होगी। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल की शुरुआत में वायनाड में लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के झंडे नहीं दिखे थे, जिसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस बात से डर गई है कि भाजपा क्या कहेगी।

16:16 (IST) 22 Oct 2024
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित

आज की ताजा खबर LIVE:लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। यहां AQI 394 पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने स्मॉग के प्रभाव को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश की योजना बनाई है। 

16:06 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कज़ान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी उम्मीद है।

15:34 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: 2.5 सालों में महायुति सरकार ने अच्छे काम किए- राजकुमार बडोले

एनसीपी में शामिल होने के बाद पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार बडोले ने कहा कि पिछले 2.5 सालों में महायुति सरकार ने महाराष्ट्र में बहुत अच्छे काम किए हैं। मैं जिस जगह से चुनाव लड़ता हूं, वहीं से एनसीपी महायुति गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। हमें लगता है कि यह सरकार फिर से महाराष्ट्र में आनी चाहिए।

15:21 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: धान खरीद पर क्या बोले सीएम भगवंत मान

धान खरीद पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उनसे अनुरोध किया है कि चावल मिलर्स की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए क्योंकि सभी मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं। पंजाब से संबंधित मिलर्स की लगभग सभी मांगें हमने पूरी कर दी हैं। मैं उन्हें दिल्ली भी ले गया हूं, कल उनकी मीटिंग भी है। केंद्रीय पूल में सबसे ज्यादा योगदान पंजाब का है…हम किसानों के साथ हैं, हम मिलर्स के साथ हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि गृह मंत्री कल उनसे मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। खरीद बिना किसी समस्या के चल रही हैं।

15:12 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: एक कमेटी हॉटस्पॉट का रोजाना दौरा करेगी- गोपाल राय

हमने एक समन्वय समिति बनाई है जो डीसी की देखरेख में हर रोज हॉटस्पॉट का दौरा करेगी और निगरानी करेगी कि उन क्षेत्रों में कार्य योजनाओं का पालन कैसे किया जा रहा है। हालांकि, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि, विभाग को निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि बिजली कटौती न हो या कम हो।

14:51 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: जेपीसी मीटिंग में हंगामा

वक्फ बिल पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक संसदीय एनेक्सी में शुरू हुई। बैठक के दौरान हाथापाई होने के बाद इसे कुछ देर के लिए रोक दिया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर मारी और गलती से खुद को चोटिल कर लिया।

14:27 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: हेमंत सरकार पर एलओपी का हमला

झारखंड के एलओपी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन मतदाताओं से किए गए रोजगार और वित्तीय सहायता के वादों को भूल गए हैं। दूसरी ओर, हम देखते हैं कि भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं देखी गई हैं। हमने लोगों से वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो हम सीजीएल परीक्षा को रद्द कर देंगे और इसकी सीबीआई जांच का आदेश देंगे।

14:10 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के विरासत शहर कज़ान पहुंचे। आगमन पर प्रधानमंत्री का तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।”

13:48 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: एयर इंडिया को मिली बम की धमकी

एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि “हम पुष्टि करते हैं कि 21 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर प्राप्त फर्जी सुरक्षा अलर्ट के कारण एयर इंडिया की कुछ उड़ानें प्रभावित हुई थीं। निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया। सभी उड़ानें सुरक्षित रूप से उतरी हैं। हमारे यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

13:25 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: चीजें अच्छी तरह से चल रहीं- बालासाहेब थोराट

एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार के साथ अपनी बैठक पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि मैं पवार साहब से मिलने गया था। बातचीत करने वाले हमारे कार्य समूह ने मुझे इस मामले पर पवार साहब के विचारों को समझने और चर्चा करने के लिए भेजा था। कई चर्चाएं हुईं। अब चीजें अच्छी तरह से और सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं।

13:02 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: अरविंद केजरीवाल माफी एक्सपर्ट बन गए- रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ‘माफ़ी एक्सपर्ट’ बन गए हैं। कल सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में उनकी अर्जी खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। एक समय था जब वह हर दिन पीएम मोदी की डिग्री और योग्यता के बारे में पूछते थे। गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ बेतुकी बातें कही जा रही थीं और इसलिए उन्होंने मानहानि का केस दायर किया। हमारी जानकारी में आया है कि मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने माफी मांगने की इच्छा जताई लेकिन कोर्ट ने कहा – या तो हम योग्यता के आधार पर अपना फैसला देंगे या आप केस वापस ले लें और फिर उन्होंने इसे वापस ले लिया।”

12:53 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: पीएम मोदी कजान पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान पहुंचे। वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।

12:34 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE सीआरपीएफ स्कूल ब्लास्ट की जांच करने पहुंची एजेंसियां

सीआरपीएफ, एनआईए और दिल्ली पुलिस के अधिकारी रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल में पहुंचे, जहां 20 अक्टूबर को विस्फोट की घटना हुई थी। इससे पहले, पुणे के आईईडी प्रबंधन संस्थान, एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) के सीआरपीएफ अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों ने यहां अपनी जांच की।

12:24 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: दिल्ली हाई कोर्ट ने शाहरुख पठान की याचिका खारिज की

दिल्ली हाई कोर्ट ने शाहरुख पठान की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसे 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल पर पिस्टल तानते हुए पकड़ा गया था।

11:37 (IST) 22 Oct 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 22 अक्टूबर 2024 LIVE: महायुति में सीट बंटवारे को लेकर एनसीपी नेता का बयान

‘महायुति’ में सीट बंटवारे पर एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा कि अजित दादा (पवार) का बयान तो सभी ने सुना ही होगा कि जैसे ही एवी फॉर्म आएंगे, सूची आपके सामने पेश कर दी जाएगी। मेरा मानना ​​है कि शाम 7-8 बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। 40 नामों की पहली सूची, जो हमें पहले ही मिल चुकी है, जारी कर दी जाएगी।