Maharashtra-Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Exit Poll LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चार एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की है गई है कि महायुति गठबंधन को बढ़त मिलेगी, जबकि एक ने कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है। P-MARQ सर्वे के अनुसार, महायुति को 137 से 157 सीटें जीतने का अनुमान है, MVA को 126 से 146 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य को 2 से 8 सीटें मिलेंगी। पीपुल्स पल्स सर्वे में, महायुति को 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान है, MVA को 85 से 112 सीटें मिलने का अनुमान है, और अन्य को फिर से 7 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। मैट्रिज सर्वे में महायुति को 150 से 170 सीटों के बीच जीतते हुए दिखाया गया है, जबकि MVA को 110 से 130 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं। अंत में, लोकशाही-मराठी रुद्र सर्वेक्षण का अनुमान है कि महायुती को 128 से 142 सीटें मिलेंगी, जबकि एमवीए को 125 से 140 सीटें और अन्य को 18 से 23 सीटें मिलेंगी।
Maharashtra Exit Polls 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल
सर्वे | महायुति | एमवीए | अन्य |
पी-मार्क | 137-157 | 126-146 | 02-08 |
पीपुल्स पल्स | 175-195 | 85-112 | 7-12 |
मैट्रिज़ | 150-170 | 110-130 | 8-10 |
लोकशाही-मराठी रुद्र | 128-142 | 125-140 | 18-23 |
टाइम्स नाउ-जेवीसी | 105-126 | 68-91 | 8-12 |
LIVE: महाराष्ट्र में घमासान, एग्जिट पोल्स में महायुति और MVA के बीच कांटे का मुकाबला
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित हुए हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था। कुछ एग्जिट पोल तो एनडीए को 400 सीटें भी मिलती दिखा रहे थे। हालांकि, चुनाव नतीजे इसके उलट थे। एनडीए सरकार बनाने में तो सफल रही, लेकिन सिर्फ 292 सीटें मिली। वहीं इंडिया गठबंधन ने 232 सीटें हासिल हुईं। इसी तरह हरियाणा में लगभग सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की सत्ता में वापसी का अनुमान जता रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए तो राज्य में बीजेपी की सरकार बनी। पिछले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। तीनों राज्यों में बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी।
LIVE: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: 2019 में महाराष्ट्र और झारखंड में क्या रहे थे परिणाम?
2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी। 2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी। तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं।
LIVE: यूपी उपचुनाव एग्जिट पोल्स में कौन मारेगा बाजी? वोटिंग में गाजियाबाद फिसड्डी
इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। सबसे तेज औऱ सटीक नतीजे और पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए हमारे।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहिये…
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024 LIVE: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चार एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की है गई है कि महायुति गठबंधन को बढ़त मिलेगी, जबकि एक ने कड़ी टक्कर की भविष्यवाणी की है। P-MARQ सर्वे के अनुसार, महायुति को 137 से 157 सीटें जीतने का अनुमान है, MVA को 126 से 146 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य को 2 से 8 सीटें मिलेंगी। पीपुल्स पल्स सर्वे में, महायुति को 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान है, MVA को 85 से 112 सीटें मिलने का अनुमान है, और अन्य को फिर से 7 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। मैट्रिज सर्वे में महायुति को 150 से 170 सीटों के बीच जीतते हुए दिखाया गया है, जबकि MVA को 110 से 130 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं। अंत में, लोकशाही-मराठी रुद्र सर्वेक्षण का अनुमान है कि महायुती को 128 से 142 सीटें मिलेंगी, जबकि एमवीए को 125 से 140 सीटें और अन्य को 18 से 23 सीटें मिलेंगी।
Jharkhand Election Exit Poll LIVE: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए। पहले चरण में राज्य की कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी)।, रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटों पर भी पहले चरण में ही वोट डाले गए।
Jharkhand Election Exit Poll LIVE: दूसरे चरण में झारखंड की राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकौर, महेशपुर (एसटी), सिकरीपाड़ा (एसटी) , नाला , जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पोरेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, और बगोदर सीट पर वोट पड़े। इसके साथ ही जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी (एसटी) सीट पर भी वोट पड़े।
Jharkhand Election Exit Poll LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 40-44 सीटें, इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें और अन्य को 1-1 सीटें मिलने का अनुमान है।
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024 LIVE: चुनाव के बीच फलौदी सट्टा बाजार में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच करीबी मुकाबला है। सट्टा बाजार महायुति को बहुमत दे रहा है। बीजेपी को 90-95 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। सट्टा बाजार शिवसेना को 40-45 सीटें दे रहा है, जबकि अजित पवार की एनसीपी को 15 सीटें के आंकड़ें पर दांव लगाया गया है। महाविकास अघाड़ी को भी 125 सीटें दी जा रही हैं। फलौदी सट्टा बाजार में सीएम के तौर पर देवेंद्र फड़णवीस पहली पसंद बने हैं।
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024 LIVE: चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति की सरकार एक बार फिर बन सकती है। इसमें महायुति को 152 से 160 और MVA को 130 से 138 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। जबकि अन्य को छह से आठ सीटें मिल रही हैं।
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024 LIVE: झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, “इस चुनाव में भाजपा और NDA को बढ़त है और 51+ सीटें लाकर भाजपा, NDA की सरकार बनेगी… वे (JMM) सफल नहीं होंगे… हम कभी भी मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं, 23 तारीख को नतीजे आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा।”
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024 LIVE:
महायुति को 152-160 सीटें
बीजेपी-90
शिवसेना-48
एनसीपी-22
अन्य-2
महा विकास आघाड़ी को 130-138
कांग्रेस-63
शिवसेना-35
एनसीपी (शरद पावर)-40
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: 2019 विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। तब शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी थी। 2019 में झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी। तब जेएमएम ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली थीं।
Maharashtra-Jharkhand Exit Poll 2024: PMARQ एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 137-157, महाविकास अघाडी को 126-146 और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Maharashtra Exit Poll 2024 LIVE: Matrize एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
Jharkhand Election Voting LIVE: झारखंड में दोपहर 3:00 बजे तक 61.47% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के बोकारो में 56.38%, देवघर में 64.55%, धनबाद में 56.32%, दुमका में 64.79%, गिरिडीह में 60.57%, गोंडा में 62.91%, हजारीबाग में 58.16%, जामताड़ा में 68.24%, पाकुड़ में 69.3 1%, रामगढ़ में 66.02%, रांची में 65.84% और साहिबगंज में 60.08% वोटिंग हो चुकी है।
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting LIVE: झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान, 38 सीटों पर वोटिंग जारी
Maharashtra Vidhansabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 3:00 तक बेहद सुस्त मतदान देखने को मिला है। राज्य में 3:00 बजे तक 45.5% वोटिंग हुई। जिन जिलों में काम वोटिंग हुई है उनमें ठाणे शामिल है। ठाणे में तीन बजे तक 38.94% वोटिंग हुई है। पुणे में 41.7 % और मुंबई सिटी में 39.34% वोट डाले जा चुके हैं।
Maharashtra Assembly Election 2024 Voting LIVE: महाराष्ट्र में सुस्त मतदान, 3 बजे तक 45.53% वोटिंग, मुंबई सिटी और ठाणे सबसे फिसड्डी
Jharkhand Exit Poll LIVE: 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य बनने के बाद से सात राजनेता राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन केवल एक – रघुबर दास – लगातार पांच साल तक इस पद पर रहे हैं। राज्य में अब तक चुनी गई पांच विधानसभाओं में से किसी भी पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) राज्य में प्रमुख राजनीतिक खिलाड़ी बने हुए हैं।
Maharashtra Exit Poll LIVE: कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सहित महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” और पीएम मोदी के “एक है तो सुरक्षित है” नारे की आलोचना की।
Maharashtra Exit Poll LIVE: महायुति, जिसमें भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है, सत्ता बरकरार रखने के लिए महिलाओं के लिए माझी लड़की बहिन जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं पर भरोसा कर रही है।
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं की जांच करने और उन्हें मतदान करने से रोकने संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उसके दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्वाचन आयोग से मतदाता पहचान पत्रों और आधार कार्ड की जांच करने वाले उन सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो साक्ष्य के आधार पर निलंबित करने के अनुरोध के बाद आयोग की यह टिप्पणी सामने आई है।
उत्तर प्रदेश में उपुचनाव के लिए जारी मतदान प्रक्रिया के बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे उनके पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं। सपा और भाजपा दोनों ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेने तथा दंडात्मक कार्रवाई करने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया भी सुनिश्चित करें।
बीजेपी ने बुधवार को चुनाव के खर्च के लिए अवैध रूप से ‘बिटकॉइन’ का उपयोग करने में कथित संलिप्तता के लिए महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर अपना हमला तेज करते हुए दावा किया कि जांच के दौरान उनकी भूमिका सामने आ जाएगी। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा। एक संवाददाता सम्मेलन में पात्रा ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि महाराष्ट्र चुनाव के बीच उसे निशाना बनाने की ‘साजिश’ के पीछे भाजपा का हाथ था। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध ‘क्रिप्टो’ मुद्रा धोखाधड़ी वर्षों पहले हुई थी और विपक्षी गठबंधन ने पिछले चुनाव में भी पैसे का इस्तेमाल किया था।
राजस्थान में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा जिले में पांचवीं तक के स्कूलों में छुट्टी जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के फैसले को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले में पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने जिले में पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। खैरथल-तिजारा जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित है। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 20 से 23 नवंबर तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नहीं लगाने का आदेश जारी किया। आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षक इस अवधि के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित करेंगे। अवकाश का आदेश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान की शुरुआत धीमी रही। उपचुनाव के लिए 14 सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा। वहीं, उत्तराखंड के केदारनाथ में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। उत्तर प्रदेश में कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान के पहले दो घंटों में लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह नौ बजे जारी अपडेट के अनुसार, सभी सीट पर औसत मतदान 9.67 प्रतिशत रहा। सुबह साढ़े नौ बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत , खैर में 9.03 प्रतिशत , कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, करहल में 9.67 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत तथा सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किये जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव के तहत मतदान में तेजी देखने को मिली और मतदान शुरू होने के तीन घंटे बाद सुबह 10.30 बजे तक 20.50 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान के शुरुआती घंटे में सुबह आठ बजे तक केवल 1.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जो सुबह साढ़े आठ बजे बढ़कर 6.76 प्रतिशत हो गया तथा करीब साढ़े नौ बजे 13.63 प्रतिशत पर पहुंच गया। पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के 184 मतदान केंद्रों पर लोग सुबह से पहुंचने लगे। पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र के 1.9 लाख से अधिक मतदाता 10 उम्मीदवारों में से एक प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। पलक्कड़ सीट से 10 उम्मीदवारों में से प्रमुख दावेदार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के राहुल ममकूटाथिल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार पी. सरीन हैं। कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता हुई।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस ने उठा लिया है। सपा का कहना है कि उनके बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के चमनगंज इलाके में पुलिस और आरएएफ ने लोगों को दौड़ाया। मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटरों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है ताकि वे वोट डालने न आएं। सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी का कहना है कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है और उनकी आईडी गलत तरीके से जांची जा रही है। वहीं, कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
मथुरा में बाइक-बस की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है। सीओ आलोक सिंह का कहना है, “भरतपुर से मथुरा की ओर मोटरसाइकिल से 4 लड़के आ रहे थे और मथुरा से भरतपुर की ओर बस जा रही थी। मोटरसाइकिल-बस में टक्कर हो गई। चारों लड़कों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 लड़कों की मौत हो गई और एक लड़के का इलाज चल रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से राज्य की नौ विधानसभा सीट के लिए बुधवार को हो रहे उपचुनाव में जिम्मेदाराना तरीके से और सक्रियता से मतदान करने की अपील की। राज्य की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया संदेश में मतदाताओं से राज्य के निर्बाध विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान होने जा रहा है।’’
केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे मतदान प्रांरभ हो गया। पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र के 184 मतदान केंद्रों पर लोग सुबह-से पहुंचना शुरू हो गए। पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र के 1.9 लाख से अधिक मतदाता 10 उम्मीदवारों में से एक प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। पलक्कड़ सीट से 10 उम्मीदवारों में से प्रमुख दावेदार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार राहुल ममकूटाथिल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार पी. सरीन हैं। कांग्रेस विधायक शफी परमबिल के वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता हुई।
यूपी में मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह धूप नहीं दिखी। कोहरे और धुंध छाया रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी और तराई इलाकों के साथ पश्चिमी यूपी में भी कोहरा काफी घना था। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर में तो हालात इतने खराब थे कि विजिबिलिटी शून्य हो गई। मध्य यूपी में भी दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई।
दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा, क्योंकि सुबह राजधानी में धुंध की मोटी चादर छाई रही। इस तरह, बुधवार लगातार तीसरा दिन होगा जब दिल्ली-एनसीआर का AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 423 रहा, जबकि शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका (464) रहा, उसके बाद वजीरपुर और अलीपुर (462) रहे। सुबह 7 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता 800 मीटर थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 वर्षों में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। एक अभूतपूर्व पहल करते हुए, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।