तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में लड्डू प्रसादम विवाद पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा, “तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और गाय की चर्बी) मिलाए जाने की बात से हम सभी बहुत परेशान हैं।” उन्होंने कहा, “तत्कालीन वाईसीपी सरकार ने जो टीटीडी बोर्ड गठित किया था, उसको कई सवालों के जवाब देने हैं। हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे मंदिरों के अपवित्र होने, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर स्थिति साफ होगी।”
इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने 19 सितंबर 2024 को कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए नए निर्देश जारी किए। ये निर्देश डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। सरकार ने कहा है कि अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में ड्यूटी रूम, वॉशरूम, सीसीटीवी कैमरे, और पीने के पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने घी सप्लायर बदल दिया है। उन्होंने बताया कि अब कर्नाटक से नंदिनी ब्रांड घी खरीदना शुरू कर दिया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने राहुल गांधी द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय से ही आरक्षण के खिलाफ रही है। बैरवा ने गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी की पार्टी ने अपने राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा संवैधानिक प्रावधानों का दुरुपयोग किया है और कल्याणकारी उद्देश्यों की उपेक्षा की है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर किए गए हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जगन मोहन रेड्डी की ने कहा कि आंध्र के मुख्यमंत्री नायडू ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीतिक लाभ के लिए भगवान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि घी में मिलावट के आरोप आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के 100 दिनों के शासन से ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘‘सबसे भ्रष्ट’’ पार्टी को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे हैं। मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज आप जिस कांग्रेस को देखते हैं, यह वह पार्टी नहीं है जिसके साथ महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे।’’
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को झारखंड के देवघर पहुंचे और भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के लिए साहिबगंज रवाना हुए। इस यात्रा के तहत राज्य में मौजूदा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार के खिलाफ कई रैलियां निकाली जाएंगी। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ‘परिवर्तन यात्रा’ की योजना बनाई गई थी। पार्टी के एक नेता ने बताया कि शाह भोगनाडीह जाएंगे, जो 1855 में संथाल विद्रोह का नेतृत्व करने वाले सिदो और कानू का जन्मस्थान है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कोच्चि में एक महिला ने बृहस्पतिवार को एक अभिनेत्री के खिलाफ ‘सेक्स रैकेट’ चलाने का आरोप लगाया है। आरोपी अभिनेत्री मलयालम सिनेमा की प्रसिद्ध हस्तियों से जुड़े दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में शिकायतकर्ता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे एक फिल्म के ‘ऑडिशन’ के लिए चेन्नई ले जाया गया, जहां उसे अनैतिक संबंधों के लिए कई लोगों के सामने पेश किया गया। पीड़ित महिला और अभिनेत्री आपस में रिश्तेदार हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह ने साहिबगंज में आयोजित भाजपा की ‘परिवर्तन’ रैली में कहा-
झारखंड में भ्रष्ट झामुमो नीत सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है।
घुसपैठिये राजद, कांग्रेस और झामुमो के वोट बैंक हैं; मैं अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का वादा करता हूं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की उस याचिका पर सुनवाई 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद के चुनाव को चुनौती दी है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में निषाद ने मेनका गांधी को 43,174 वोटों के अंतर से हरा दिया था। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जवल भुइयां की पीठ ने मेनका गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा को अन्य विशेष कानूनों में याचिका दाखिल करने की सीमा तय करने के प्रावधान का विश्लेषण करते हुए विस्तृत दलीलें दाखिल करने के लिए समय दिया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है और अगले दो हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के जालना जिले में राज्य परिवहन की बस और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत, 17 घायल – पुलिस
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मथुरा में रेल लाइन बहाल होने से दिल्ली और मथुरा के बीच रेल यातायात बहाल हो गया है जो एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण बाधित हो गया था। आगरा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘तीसरी लाइन पर यातायात बृहस्पतिवार की रात साढ़े दस बजे बहाल कर दिया गया और दिल्ली से आ रही एक मालगाड़ी को इस लाइन से गुजारा गया।’’ उन्होंने कहा, “तीसरी लाइन बहाल होने के साथ ‘अप और डाउन लाइन’ पर यातायात सुचारू रूप से चालू है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेन तीसरी लाइन से गुजर चुकी हैं। हालांकि, पहली और दूसरी लाइन की बहाली का कार्य अभी जारी है। इन दोनों लाइन को बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से उन नामों के संबंध में जानकारी मांगी है जिनके नामों की कॉलेजियम ने उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीश पदों के लिए सिफारिशें की हैं और जिन पर विचार नहीं किया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने 2021 की हिंसा के बाद के मामलों को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध करने वाली CBI की याचिका पर शुक्रवार को उसे फटकार लगाई। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने कहा कि सीबीआई पश्चिम बंगाल में पूरी न्यायपालिका पर आरोप नहीं लगा सकती। पीठ ने कहा, ‘‘आप पूरी न्यायपालिका पर कैसे आरोप लगा सकते हैं? आप ऐसा दिखा रहे हैं कि मानो पूरे पश्चिम बंगाल में प्रतिकूल माहौल है।’’ सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने शीर्ष अदालत को बताया कि आरोप लगाने का कोई इरादा नहीं है, मामले को ठीक ढंग से पेश नहीं किया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर के इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा हथियार और गोलाबारूद बरामद किए। पुलिस के अनुसार, इंफाल पश्चिम के गारी क्षेत्र में सेकमाई और थांगमेइबंद इलाकों में जबरन वसूली के आरोप में प्रतिबंधित संगठन ‘कांग्लेई यावोल कान्बा लूप’ (केवाईकेएल) के तीन सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान मेइबाम ब्रोनसन सिंह (24), युमनाम लानचेनबा (21) और सौबाम नोंगपोकनगांबा मेईती (52) के रूप में हुई है। उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और गोलाबारूद बरामद किया गया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों ने हथियार छोड़ मुख्य धारा में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश से नक्सली हिंसा और नक्सल विचारधारा को मिटाने का निर्णय किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने और हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने की अपील की। अगर नक्सली हिंसा छोड़ने की मेरी अपील नहीं मानते तो हम उनके खिलाफ शीघ्र ही मुहिम शुरू करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने शुक्रवार को हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांधी ने अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान घायल युवक अमित से मुलाकात की थी। करनाल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गांधी की इस यात्रा की उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी और उनके घोगरीपुर गांव पहुंचने के बाद ही उन्हें इस बारे में पता चला। ग्रामीणों ने बताया कि अमित के परिवार ने उसे विदेश भेजने के लिए अपनी जमीन बेच दी थी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे,साथ ही वह अमरावती में ‘टेक्सटाइल पार्क’ की आधारशिला भी रखेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्धा में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे आयोजित होने वाले ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और ऋणपत्र जारी करेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ‘विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे (फाइल फोटो के साथ)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे,साथ ही वह अमरावती में ‘टेक्सटाइल पार्क’ की आधारशिला भी रखेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बहराइच के डीएफओ अजीत सिंह ने कहा है कि अभी भी एक भेड़िया पकड़ा जाना बाकी है। वह इधर-उधर भटक रहा है क्योंकि जिस जगह वह रुका था, वह जलमग्न हो गई है। हालांकि पानी कम हो रहा है, लेकिन यह अभी भी सूखा नहीं है। उन्होंने कहा है कि हम इसके लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम यह सब इसलिए कर रहे हैं ताकि अगर वह कहीं आस-पास हो तो बाहर आ जाए लेकिन अगर वह आस-पास नहीं है, तो प्रयोग विफल हो जाएगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कटरा में पीएम मोदी की रैली पर उधमपुर पश्चिम विधानसभा से उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के आने से हमें बढ़ावा मिला है। यहां हर कोई समझता है कि वह एक नया जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं जो आतंकवाद से मुक्त हो, जहां विकास हो और कोई भेदभाव न हो।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि सीपीआई (एम) ने इसका कड़ा विरोध किया है। जब रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनी थी, तब हमने कहा था कि यह हमारी संसदीय प्रक्रिया और संरचना पर सीधा हमला होगा… स्थानीय चुनाव, जो राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, उनका भी केंद्रीकरण होगा। यह रिपोर्ट संविधान के खिलाफ है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार के पटना में ट्रैफिक पुलिस ने चालान जारी किया। RJD ऑफिस के बाहर कुछ विधायकों समेत कई गाड़िया नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहनों का चालान काट दिया। एसपी ट्रैफिक अपराजित लोहान ने कहा कि यहां 15-20 वाहन पार्क किए गए थे, जिनमें कुछ आम लोगों के और कुछ विधायकों के भी थे। हमने नियमों के अनुसार चालान जारी किए हैं। हमने एमवी एक्ट और म्युनिसिपल एक्ट के अनुसार कार्रवाई की है। हम लोगों से नियमों का पालन करने की अपील करते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस तो कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दाव पर लगा सकती है। कांग्रेस का जो शाही परिवार है उसके वारिस ने विदेश में हाल ही में जाकर कहा कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं…क्या ये हमारे देवी-देवताओं का अपमान नहीं है? ये उनकी सोची-समझी चाल है ये एक नक्सली सोच है.. आज कांग्रेस पर इसी नक्सली सोच का कब्जा हो गया है।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की संभावना पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, “प्रधानमंत्री की बहुत सारी बैठकें हम तय करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी मैं किसी विशेष बैठक के बारे में नहीं बता पाऊंगा। हम सभी दृष्टिकोण से देख रहे हैं कि हमारे पास कितना समय है और किस-किस से मुलाकात हो सकती है…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: श्रीनगर की रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस समय जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है। कल ही 7 जिलों में पहले दौर का मतदान हुआ। पहली बार आतंकवाद के साये के बिना मतदान हुआ। हम सभी के लिए यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए अपने घरों से निकले। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा जम्मू-कश्मीर का विकास और प्रगति है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं जम्मू-कश्मीर की तीव्र प्रगति की भावना को ऊर्जावान बनाने का संदेश लेकर आपके बीच आया हूं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। संकल्प पत्र में बीजेपी ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं। जिसमें हर अग्निवीर को परमानेंट जॉब, महिलाओं को 2100 रुपये महीने समेत कई वादे शामिल हैं। रोहतक में घोषणा पत्र जारी करते समय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है। संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को छलावा बताया। जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो हरियाणा की सेवा नॉन स्टॉप कर रहे हैं और इसे नॉन स्टॉप करने में आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। हमने जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वो भी किया है और जो कहेंगे वो भी करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान के दौसा में करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया, “…600 फुट का बोरवेल था, बच्ची 28 फुट पर थी…बीच-बीच में बारिश हो रही थी लेकिन हमने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। NDRF के 30 और SDRF के 10 लोग इस अभियान में लगे हुए थे।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजस्थान के दौसा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। जिसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया, “बच्ची को निकालने के लिए 31 फुट समानांतर खुदाई कर ली गई है। अब 17 फुट होरिजेंटल अप्रोच बनानी है जिसमें से 12 फुट अप्रोच बना ली गई है। 5 फुट अप्रोच और बनानी है। बच्ची अभी होश में है। कुछ देर पहले बच्ची को बिस्किट खाने को दिया गया है। दूध पिलाया गया है। 2-3 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की संभावना है।”