आज की ताजा खबर:  वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक 22 अगस्त को दिल्ली के संसद भवन एनेक्सी में होगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और विधि एवं न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधि सदस्यों को विधेयक के बारे में जानकारी देंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल समिट को संबोधित किया। इस शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों की ओर से इसमें सबका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल समिट एक ऐसा मंच बना है, जहां हमने विकास संबंधित और प्राथमिकताओं पर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि भारत अपने अनुभव और क्षमताएं दूसरे देशों के साथ शेयर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बीच AAP हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाने और अपनी चुनावी तैयारियों पर विचार करने के लिए एक बैठक करने के लिए हम सिवानी में उनके पैतृक गांव गए। 90 ब्लॉकों के 360 प्रभारी नियुक्त किए गए। पंजाब के 50 से अधिक विधायक आए थे। भगवान चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा में कुछ बड़ा करें। AAP ने अपना संगठन हरियाणा में सबसे बड़ा संगठन बना लिया है।”

Live Updates
15:57 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: महाराष्ट्र में फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है। इसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की जरुरत के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्योहार भी आने वाले हैं।

15:49 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में चुनावी तारीखों का ऐलान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की डेट का ऐलान कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर से तीन चरणों में मतदान होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

15:16 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान हुआ- राजीव कुमार

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विश्व स्तर पर सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी। यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसने पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक बहुत मजबूत लोकतांत्रिक धरातल तैयार किया। यह बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण रहा और पूरे देश ने चुनाव का उत्सव मनाया। हमने कई रिकॉर्ड भी बनाए। पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।

14:45 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: ममता बनर्जी सच्चाई की हत्या नहीं कर सकतीं- बीजेपी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “राज्य मशीनरी ख़राब हो गई है। वर्दी को राज्य के नागरिकों की रक्षा करने के लिए माना जाता है। ममता बनर्जी को यह एहसास होना चाहिए कि आप सच्चाई की हत्या नहीं कर सकते।”

14:38 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी ने चुनाव समिति का किया गठन

जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए एक चुनाव समिति का गठन किया है। इस चुनाव समिति में रविंदर रैना (पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. जितेंद्र सिंह, जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना, अशोक कौल, डॉ. निर्मल सिंह, कवीन्द्र गुप्ता, सुनील शर्मा, विबोध गुप्ता, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, डॉ. दरक्षण अंद्राबी, देविंदर सिंह राणा, अजय भारती और संजीता डोगरा शामिल हैं। इस समिति में जी किशन रेड्डी, तरुण चुघ, आशीष सूद, और डॉ. नरिंदर सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

14:33 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: राहुल गांधी की विदेशी नागरिक्ता को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा हमला

राहुल गांधी की नागरिक्ता को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा हमला बोला है। स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक हैं। इसी बात को स्वामी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

13:42 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: रेवंत रेड्डी से मिले फॉक्सकॉन के चेयरमैन

फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने आज दिल्ली में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने भविष्य में अपनी टीम के साथ हैदराबाद जाने की योजना की घोषणा की।

13:20 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: बेहतर है अस्पताल को बंद कर दिया जाए- हाई कोर्ट

कोलकाता मामले पर हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि बेहतर है अस्पताल को बंद कर दिया जाए और मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए।

12:36 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: नारायण राणे को जारी हुआ समन

बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार विनायक राउत द्वारा दायर चुनाव याचिका पर भाजपा सांसद नारायण राणे को समन जारी किया। विनायक राऊत ने अपनी याचिका में नारायण राणे के लोकसभा चुनाव को रद्द घोषित करने की मांग की है। हाई कोर्ट ने नारायण राणे को समन जारी किया है, जिसका जवाब 12 सितंबर को दाखिल करना है।

11:30 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में चुनावों पर जेकेएनसी का बयान

इलेक्शन कमीशन आज विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। जेकेएनसी नेता शेख बशीर अहमद ने कहा, “हमें उम्मीद है कि (जम्मू-कश्मीर में) चुनावों की घोषणा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के लोग 5 साल से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने प्रतिनिधियों को चुनें और उन्हें विधानसभा में भेजें। नौकरशाही ने लोगों को दबा कर रखा। वे चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोग अपने फैसले खुद कर सकें। अगर संसद के चुनाव हो सकते हैं, तो राज्य के चुनाव भी हो सकते हैं।”

10:29 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: अजित पवार को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार द्वारा अपनी एनसीपी को शरद पवार की एनसीपी में फिर से शामिल करने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार की प्रतिक्रिया पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “वापसी करने या न लौटने का निर्णय उनकी पार्टी (एनसीपी) का है। अगर मैं अपनी पार्टी की बात करूं तो जो लोग चले गए हैं, हम उन्हें आने वाले चुनाव में हराएंगे मैंने शरद पवार से बात की है और उनके बयान भी सुने हैं, जहां उन्होंने कहा था कि वह अजित पवार को छोड़कर किसी को भी अपने साथ ले सकते हैं।”

10:20 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की छठी पुण्य तिथि है और इस मौके पर हम प्रदेश की जनता और यूपी सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। 1957 में वह लोकसभा सदस्य बने। वह दस बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए। वह लगातार पांच बार लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने गए और यहीं से वह भारत के प्रधानमंत्री बने। देश की राजनीतिक स्थिरता और आधुनिक भारत की नींव रखने वाले आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनके काम हमें नई प्रेरणा देते हैं।

10:16 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ”मैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हरियाणा कैबिनेट ने हरियाणा में किसानों को खरीफ फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस देने का फैसला किया था। आज पहली किस्त जारी हो गई है। 525 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है। पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और यमुनानगर में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक खोले जाएंगे। दूध पहुंचाने वाले विक्रेता दयालु योजना के तहत घर-घर दूध पहुंचाया जाएगा।”

10:04 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: महाराष्ट्र में MVA की रैली

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “एमवीए ने आज एक बहुत बड़ी रैली आयोजित की है। एमवीए विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ना चाहती है। तीनों पार्टियों, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (एससीपी) के बीच कोई मतभेद नहीं है। दोपहर 3 बजे रैली का आयोजन किया गया है, जिसे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले समेत अन्य कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे।”

09:04 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला

पुलिस ने कांदिवली इलाके में स्थित एक स्कूल के शिक्षक के खिलाफ 11 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है और प्रिंसिपल और लड़की के माता-पिता के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

09:02 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: जेल से बाहर आए अनंत सिंह

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह कल रात पटना जेल से बाहर आये। बाढ़ स्थित उनके पैतृक गांव में अनंत सिंह के घर से पुलिस द्वारा एक एके-47, दो हथगोले, 26 राउंड गोलियां और एक मैगजीन की बरामदगी से संबंधित एके-47 मामले में उन्हें 14 अगस्त को पटना उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था।

08:47 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

08:44 (IST) 16 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 16 अगस्त 2024 LIVE: 19 लोगों की हुई गिरफ्तारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर लेडी डॉक्टर की हत्या और रेप के विरोध में बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन जारी है। देशभर के कई अस्पतालों में कामकाज ठप रहने की संभावना है। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों पर हिंसा मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है।