छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। अधिकारी ने कहा कि शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
उन्होंने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।”
अन्य बड़ी खबरें
मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया।
तेलंगाना के पूर्व मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव गुरुवार को फॉर्मूला ई रेस घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। एक दिन पहले ही उन्होंने मामले में एफआईआर रद्द करने की मांग वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। इस मामले के सिलसिले में 9 जनवरी को तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केटीआर से सात घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने शुरुआत में केटीआर को 7 जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा एफआईआर रद्द करने की उनकी याचिका खारिज करने के बाद , एजेंसी ने बीआरएस नेता को दूसरा नोटिस भेजा।
आप करेगी विरोध-प्रदर्शन: आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर “गाली-गलौज” की और कहा कि पार्टी इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। सिंह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैथिल ब्राह्मण झा को मंगलवार को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता द्वारा अपशब्द कहे गए। मैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से पूछना चाहता हूं कि मैथिल ब्राह्मण विधायक को अपशब्द कहे गए हैं। आप कहां हैं? आप कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?’
वीके सिंह मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे: पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह गुरुवार को मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11 बजे होगा। उन्होंने कहा कि मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा , उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधानसभा अध्यक्ष लालबियाकजमा, उपाध्यक्ष लालफामकिमा और सांसद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हनुमानजी का आशीर्वाद लेने आया हू। अब मैं पार्टी कार्यालय जाऊँगा और फिर अपना नामांकन दाखिल करूँगा। भगवान मेरे साथ हैं। जब तक मेरी जीवनरेखा है, तब तक जीवित रहेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताने की हिम्मत रखते हैं कि वे स्वतंत्र आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। कल उन्होंने जो कहा वह देशद्रोह है क्योंकि इसमें कहा गया है कि संविधान अमान्य है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी। उन्हें सार्वजनिक रूप से यह कहने की हिम्मत है, किसी अन्य देश में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता और उन पर मुकदमा चलाया जाता। यह कहना कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली, हर एक भारतीय व्यक्ति का अपमान है और अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद करें, क्योंकि ये लोग सोचते हैं कि वे बस रटते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के नए मुख्यालय में कांग्रेस का झंडा फहराया गया।
नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि मैं नामांकन दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं नई दिल्ली विधानसभा के गठन के लिए लोगों के लिए काम कर पाऊंगा। अरविंद केजरीवाल हारने जा रहे हैं और भाजपा 8 फरवरी को अपनी सरकार बनाने जा रही है और इसी वजह से वह अपना संयम खो बैठे हैं।
केंद्र द्वारा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कथित शराब घोटाला मामले में मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी मिलने के बाद आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला होगा जिसमें आपने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में डाला। दोनों को ट्रायल कोर्ट और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल गई। 2 साल बाद, आपने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी और यह तब है जब चुनाव नजदीक हैं। उनका वही पुराना तरीका है झूठे मामले दर्ज करना, आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करना। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।
नए कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि 24, अकबर रोड ऐतिहासिक था और ऐतिहासिक रहेगा। इसने हमें 4 प्रधानमंत्री दिए, हम 24 साल सत्ता में रहे और 22 साल विपक्ष में रहे। उस कार्यालय में हमारे अच्छे और बुरे दिन दोनों आए। कांग्रेस पार्टी और देश को उस कार्यालय से बहुत कुछ मिला। हम बहुत उत्साह के साथ इस नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में जाने वाले हैं।
करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा कि दिल्ली के लोग यह चुनाव लड़ रहे हैं, विकल्प के लिए लड़ रहे हैं, विकास के लिए लड़ रहे हैं और मुझे लगता है कि जब लोग चुनाव लड़ते हैं, तो परिणाम भी अच्छे होते हैं और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
आम आदमी पार्टी पर नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आप तो बताएं आपका सीएम कैंडिडेट कौन है। आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट कौन है, इस पर सवाल उठ रहे हैं।
कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का आज उद्घाटन होगा। पार्टी के नए मुख्यालय को ‘सरदार मनमोहन सिंह भवन’ बताने वाले पोस्टर यहां लगे हैं।
सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने महाराष्ट्र के पुणे में आर्मी डे परेड में सेना पदक (वीरता) और अन्य पुरस्कार दिए हैं।
मांड्या में मवेशियों को भगाने की वार्षिक मकर संक्रांति रस्म के दौरान लगी आग में दो लोग घायल हो गए।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय को शराब घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुकदमा चलाने के लिए इजाजत दे दी है।
पुणे में 77वीं सेना दिवस परेड जारी है। सेना दिवस परेड 1949 में फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा की भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में नियुक्ति की याद दिलाती है, जो भारत की स्वतंत्रता के बाद के सैन्य नेतृत्व का प्रतीक है।
पीएम मोदी मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां पर वे वे नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी लड़ाकू जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
