उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है। मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना। आजकल जो बयानबाजी हो रही है वो जमीनी मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करप्ट बना दिया गया है।
अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं। कानपुर लखनऊ हाइवे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार है। बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। शेयर बाजार डूब गया। पूरा बाजार बेच दिया। बीजेपी के लोगों की USP है झूठ बोलने की।’ होली को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं। हम साथ मिलकर गंगा जमना तहजीब के साथ त्योहार बनाते हैं। हम त्योहार से जुड़े लोग हैं।
देश-विदेश से जुड़ी अन्य सभी खबरों के अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता डॉट कॉम...
लखनऊ में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
डीएमके प्रतिनिधिमंडल के उनसे मिलने आने पर BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामा राव (केटीआर) ने कहा कि ऐसे मंच हैं जिन पर हमें विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलना होगा और चर्चा करनी होगी। आखिरकार, आम सहमति ही लोकतंत्र की खूबसूरती और शालीनता है। हमें किसी के साथ मंच साझा करने में कोई समस्या नहीं है। आखिरकार, रेवंत रेड्डी भी मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे सिर्फ एक राजनीतिक विरोधी हैं। कांग्रेस की अपनी विचारधारा और राय है और बीआरएस की अपनी। कभी-कभी हम टकराएंगे और कभी-कभी हम सहमत हो सकते हैं।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि किसी भी समाज को अगर विकास करना है, प्रगति करनी है तो सांप्रदायिक सौहार्द बहुत ज़रूरी है और अगर समाज में शांति नहीं होगी तो निश्चित रूप से संकट पैदा होंगे और ऐसी स्थिति में सामाजिक सौहार्द पर ज़ोर देना ग़लत नहीं है, लेकिन सामाजिक सौहार्द क्या है, अगर कोई ख़ास समूह जानबूझकर समाज में नफ़रत फैलाता है और दूरियां पैदा करके संघर्ष का माहौल बनाए रखने की कोशिश करता है तो निश्चित रूप से लोग उनके ख़िलाफ़ होंगे।
संजय निरुपम ने कहा है कि अब लोग उनके ख़िलाफ़ हैं और इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि दोनों को एक दूसरे से दूर करने की कोशिश की जाए. इसलिए हम समुदाय में उनके साथ हैं। अगर वो बोलते हैं तो हम वास्तव में जवाब देते हैं, वो प्रतिक्रिया करते हैं और वो प्रतिक्रिया क्यों करते हैं? क्योंकि ऐसी बातें खुलेआम ज़रूर कही जा रही हैं, अब होली को लेकर भी ऐसी बातें ज़रूर कही जा रही हैं, इसलिए अगर ऐसा खुलेआम हो रहा है तो हमें इस पर प्रतिक्रिया देनी होगी।
होली और जुम्मा विवाद पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देशभर में माहौल खराब हो रहा है। पहले होली खुशी से मनाई जाती थी और हिंदू-मुस्लिम इसे साथ मिलकर मनाते थे, जैसे ईद मनाते हैं। अब माहौल खराब किया जा रहा है, खासकर यूपी के सीएम ने। मुसलमानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह बहुत गलत है। यह देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है और हिंदू-मुस्लिम एक साथ खुशी से रहते थे। लेकिन अब वे जहर फैला रहे हैं। इसका असर बहुत बुरा होगा। जिया-उल-हक ने एक बार पाकिस्तान में भी ऐसा ही सांप्रदायिक माहौल बनाया था और उनका देश अभी भी उससे उबर नहीं पाया है। वे यहां भी ऐसा ही जहर बो रहे हैं...मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें सद्बुद्धि दे ताकि वे हिंदू-मुस्लिम को एक-दूसरे के खिलाफ न खड़ा करें।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि 2027 में बीजेपी का हाल बुरा होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज एक रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई। आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी थी। 6 लोग घायल हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का बहुत पावन पर्व है। यह सिर्फ एक धर्म, एक समाज तक सीमित नहीं है, यह देश की एक परंपरा रही है। होली एक संस्कृति भी है और मतभेद मिटाने का एक अच्छा उपक्रम भी है...अगर आपको परेशानी है तो घर से बाहर न निकलें...सब उत्साह के साथ होली खेलें।
DSP अभय कुमार पांडे ने कहा, "वैसे तो AMU में कैंपस के अंदर होली खेलने का प्रावधान था लेकिन कुछ छात्रों का कहना था कि उनको अलग से होली खेलने के लिए व्यवस्था दे दी जाए। इसी संबंध में उन्हें NRSC क्लब को आवंटित किया गया है... इसमें छात्र इकट्ठा होकर होली खेलेंगे। इसी को देखते हुए यहां पुलिस बल को तैनात किया गया है...चेकिंग के बाद वास्तविक छात्रों को ही इस कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा..."
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "अगर आप हिन्दुस्तान में रह रहे हो, हिन्दुओं का देश है और हिन्दू अपना त्यौहार धूमधाम से मनाएंगे। अगर आप पर कोई रंग पड़ जाता है, तो आपके अंदर सहनशक्ति होनी चाहिए...मैं होली नहीं खेलता इसलिए मैं घर में ही रहता हूं..."
संभल ASP श्रीश चंद्र ने कहा, "खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। लोग उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं... सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी जा रही है..."
ASI की टीम संभल की जामा मस्जिद पहुंची है। टीम मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर सर्वे करेगी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आतिशी और AAP ये झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं इसीलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है...अब इन्हें सिलेंडर की चिंता हो रही है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो लिखा था वो हमारी प्रतिबद्धता है और हम उसे पूरा करेंगे लेकिन हर काम को नियमानुसार करने के लिए कुछ प्रशासनिक अनुमति की जरूरत होती है। बजट का प्रावधान करना पड़ता है...वो सिर्फ टकराव की राजनीति करना चाहते हैं..."
गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, दमकल की कई गाडियां आग बुझाने के लिए लगी हैं।
AAP विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, "मोदी जी और नड्डा जी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली में महिलाओं को होली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे...हम यहां लोगों को यह बताने आए हैं कि भाजपा एक 'जुमला' पार्टी है। दिल्ली के लोगों को न तो मुफ्त सिलेंडर मिले और न ही 2500 रुपए मिले...हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली के लोगों को मुफ्त सिलेंडर नहीं मिल जाते..."
केंद्र सरकार द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से बैन हटाने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "WFI और अन्य खेल संघ स्वतंत्र संघ हैं। कुछ मुद्दे सामने आए इसलिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव (अध्यक्ष पद के लिए) हुआ और संजय सिंह चुने गए। बाद में फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया...सरकार ने कोच, खिलाड़ियों, खेल से जुड़े लोगों और वकीलों से इस मुद्दे पर चर्चा की और अब प्रतिबंध हटा दिया गया है क्योंकि इससे खेल को नुकसान हो रहा था...मुझे लगता है कि 99.9% लोग इस फैसले से खुश हैं..."
होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ने की वजह से हाई अलर्ट कर दिया गया है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश में अलर्ट कर शरारती तत्वों पर लगातार कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहीं भी कोई नई परंपरा शुरू किए जाने की कतई अनुमति न दिए जाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की निरंतर सघन निगरानी का कड़ा निर्देश दिया है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक किया था। हालांकि पाकिस्तान सेना ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया और सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया। इस बीच BLA ने बड़ा दावा किया है। BLA के अनुसार 154 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक अभी भी उनके पास बंधक हैं। वहीं क्वेटा स्टेशन पर 200 ताबूत देखे गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से दिल्ली पहुंचे।
पंजाब विजन 2047 के तहत पंजाब विश्वविद्यालय में प्रस्तुत रिपोर्ट परAAP नेता विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा, "कृषि व्यापार उद्योग, जल संरक्षण, ड्रग्स, शासन, पर्यावरण पर और जो सिफारिश आई है उसकी रिपोर्ट आज जारी हुई है। कृषि में जैसा कि हम समझते हैं कि जल स्तर प्रभावित होता है, आर्सेनिक होता है, इसमें सीधे बीज बोना चाहिए लेकिन कही न कही किसानों को इंसेंटिव देना होगा, लेकिन इस रिपोर्ट का जोर यह है कि हम बाजरा की तरफ जाएं और दाल, फल-सब्जियों की तरफ जाएं... इसके लिए किसानों को इंसेंटिव देना जरूरी है। इसके साथ ही हमने सिफारिश की है कि मिड-डे मील में बाजरा को शामिल किया जाए और 5 किलो. राशन की जो योजना है उसमें ये सब चीजे होंगी तभी किसान जो उगाएगा वो उसका बिकना चाहिए। पंजाब में एक आधे को छोड़कर कोई एग्री फूड पार्क नहीं है तो एग्री फूड पर्क बनना चाहिए..."
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी संगठनों पर गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध लगाने पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने कहा, "जो खलल डालेंगे तो जो गृह मंत्रालय के तरफ से प्रतिबंध लगाया गया है वो बहुत बेहतर है क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि अब अमन में कोई खलल हो, अमन खराब हो। हम मुश्किल से 2-5 सालों से यहां पर चैन की साँस ले पा रहे हैं। हम चाहते है कि ऐसी और भी जमाते हैं जो जम्मू-कश्मीर के अमन को खराब करना चाहते हैं उन पर भी प्रतिबंध लगाए जाए ताकि यहां के लोग अमन-चैन से रहे और खुशी रहें..."
देहरादून के राजपुर रोड पर आयुर्वेदिक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु होने पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा, "यह घटना शाम करीब 8:15 बजे ओल्ड मसूरी रोड से राजपुर रोड कनेक्ट करती हुई रोड पर हुई। एक तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को टक्कर मारी दी। जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते थे। टक्कर मारने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हुई जिसके बाद वहां पर दो लोग थे जो पास के अस्पताल के अंदर जा रहे थे तो उन्हें भी गाड़ी ने टक्कर मारी और वो लोग घायल हो गए।लेकिन जो 4 लोग थे उनकी मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है वो खतरे से बाहर हैं...जांच जारी है। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लेंगे..."
बिहार के अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। य़ह घटना उस दौरान हुई, जब पुलिस अपराधी पकड़ने गई थी।
Aaj Ki Taaja Khabar: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध-प्रदर्शन करेगा।