पटना में बीते दिन जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की रैली हुई थी। अब इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह जो करना चाहते थे, उसमें सफल नहीं हुए। मुझे लगता है कि उन्होंने यह कोशिश बहुत जल्दी कर दी। मैं उनका अच्छा दोस्त हूं और उनके लिए मेरी अच्छी भावनाएं हैं, लेकिन ऐसी फ्लॉप रैलियां उनके लिए अच्छी नहीं हैं। उन्हें पहले अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए।

रायगढ़ पहुंचे अमित शाह: तमिलनाडु की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि पर रायगढ़ पहुंचे हैं। मराठा शासक के वंशज भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदयनराजे भोसले ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने शाह से मुंबई में शिवाजी स्मारक के निर्माण की घोषणा करने का आग्रह किया है। चाहे कोई सरकारी समारोह हो या किसी राजनीतिक दल का सम्मेलन या रैली, चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो, शिवाजी की मूर्ति हमेशा मंच पर एक गौरवपूर्ण जगह पाती है। दो दशकों से भी ज्यादा समय से मुंबई के पास अरब सागर में प्रस्तावित शिवाजी की मूर्ति राज्य में एक राजनीतिक मुद्दा रही है और सभी मुख्य दलों ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है।

तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष: तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक नैनार नागेंद्रन को तमिलनाडु का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना तय है। बीजेपी और आरएसएस के शीर्ष सूत्रों ने शुक्रवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक के बाद शनिवार शाम को आधिकारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

16:15 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ऑस्ट्रिया यात्रा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑस्ट्रिया की अपनी यात्रा के दौरान दोनों देशों की स्टार्टअप कंपनियों के बीच वित्त-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश और सहयोग के अवसरों को लेकर विशेष चर्चा की। ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को वियना में मेजबान देश के वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और सचिव बारबरा ईबिंगर-मिडल के साथ सीतारमण की बैठकों के बारे में जानकारी साझा की। अधिकारियों ने कहा कि सीतारमण की यात्रा का उद्देश्य उच्च स्तरीय वार्ता, द्विपक्षीय बैठकों और सहयोग के अवसरों की खोज के जरिये ऑस्ट्रिया के साथ भारत के आर्थिक और वित्तीय संबंधों को मजबूत बनाना है।

15:42 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: वक्फ बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

वकील विष्णु शंकर जैन कहते हैं, “वक्फ बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई है। हम भी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं। हम वक्फ अधिनियम, 1995 में वक्फ को असीमित अधिकार दिए जाने और उसमें अभी भी बचे हुए असंवैधानिक प्रावधानों को चुनौती देने जा रहे हैं। हम वक्फ अधिनियम, 2025 के तहत कई प्रावधानों का पूर्ण समर्थन करते हैं।”

15:37 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: दूसरा निशाना दलित होंगे – मौलाना सैयद कल्बे जवाद

शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने कहा, “नीतीश (कुमार) और (चंद्रबाबू) नायडू के चेहरे से नकाब उतर गया है। वे नकली धर्मनिरपेक्षतावादी हैं। वे सभी RSS में शामिल हो गए हैं। उन्हें सबक सिखाना जरूरी है…भारत का धर्मनिरपेक्ष ढांचा खतरे में है। धर्मनिरपेक्ष लोगों, जिसमें मुस्लिम और गैर-मुस्लिम दोनों शामिल हैं, को इसके खिलाफ उठ खड़ा होना होगा। अभी मुस्लिम निशाने पर हैं लेकिन दूसरा निशाना दलित हैं।

15:09 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: कन्हैया कुमार का नीतीश सरकार पर हमला

कन्हैया कुमार कहते हैं, “पहला प्रयास सफल रहा है, क्योंकि बिहार के राजनीतिक विमर्श में पलायन और रोजगार जुड़े हुए मुद्दे बनकर उभरे हैं। जब तक वास्तविक प्रगति नहीं होगी, तब तक यात्रा निरंतर जारी रहेगी। दशकों से पलायन मजबूरी के कारण होता रहा है-लोग पलायन नहीं करना चाहते। अगर आप पलायन से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें, तो आप पाएंगे कि सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश से है, उसके बाद बिहार से है। कांग्रेस तो सत्ता में ही नहीं है, फिर उसे कैसे दोष दिया जा सकता है? नीतीश ने पिछले 20 सालों से राज किया है।”

15:00 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया गया

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ के दौरान हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा: “हम लाठीचार्ज या वाटर कैनन की मांग नहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे नलों में पानी आए। हम नहीं चाहते कि हम पर पानी छिड़का जाए, बल्कि हम चाहते हैं कि बिहार की ‘नल जल योजना’ ठीक से काम करे और लोगों के घरों में पानी आए। जब ​​सरकार नलों में पानी नहीं देती है तो वह छात्रों और युवाओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करती है।”

14:55 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

लखनऊ में शुक्रवार की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद के नेतृत्व में वक्फसंशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । उन्होंने सऊदी अरब के मदीना में जन्नतुल बाक़ी के पवित्र कब्रिस्तान को ध्वस्त करने का भी विरोध किया और मांग की कि इसे फिर से बनाया जाए।

14:48 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है – सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “वोट बैंक की राजनीति में किसानों, गरीबों और हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, ताकि मुस्लिम वोटों को एकजुट करके अपनी (ममता बनर्जी) सीट बचाई जा सके और तुष्टिकरण की राजनीति करके सीएम बना जा सके… कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। हम उन सभी जगहों पर जा रहे हैं, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हम हिंदुओं को सुरक्षा देंगे और मोथाबारी की घटना कहीं भी नहीं दोहराई जाएगी।”

14:43 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ टकराव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान सीएम आवास की ओर जाने से रोकने पर पुलिस के साथ टकराव हुआ।

14:39 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: मालदा हिंसा के पीड़ितों से मिले सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बीमोथाबारी (मालदा) हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “86 झोपड़ियाँ और घर क्षतिग्रस्त हुए हैं; हम सभी से बात कर रहे हैं।”

14:35 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: कांग्रेस बिहार में कोई ताकत नहीं – प्रशांत किशोर

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आज राज्य में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी की पदयात्रा में शामिल होने पर, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि यह लोकतंत्र है और हर किसी को अपना काम करने का अधिकार है। कांग्रेस यहां कोई ताकत नहीं है, यह राजद पर निर्भर है।

14:30 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

पुलिस ने ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

14:27 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: प्रशांत किशोर ने रैली को लेकर क्या कहा

अपनी पार्टी की ‘बिहार बदलाव रैली’ पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “इस रैली का बिहार की राजनीति पर इस तरह प्रभाव पड़ेगा कि बिहार के लोग जो विकल्प के अभाव में भाजपा या राजद को चुन रहे थे, अब जन सुराज के रूप में एक मजबूत विकल्प देख सकते हैं और इसमें उनका विश्वास मजबूत होगा।”

14:15 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: बीजेपी नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष, सांसद खगेन मुर्मू और अन्य भाजपा नेताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।

14:03 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: कांग्रेस ने अपने परिवार के लिए काम किया – अविनाश गहलोत

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की 2010 में 26/11 मुंबई हमलों पर की गई टिप्पणी पर राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, “आरएसएस इस साल एक शताब्दी पूरी कर रहा है और इन 100 वर्षों में, आरएसएस ने केवल देश और देश के लोगों के लिए काम किया है। कांग्रेस के सभी नेताओं ने अपने लिए, अपने परिवार के लिए और तुष्टिकरण के लिए काम किया है।”

13:54 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: गोंदिया-बल्हारशाह रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी – वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हाल ही में महाराष्ट्र में 4,819 करोड़ रुपये की लागत से 240 किलोमीटर लंबी गोंदिया-बल्हारशाह रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। यह परियोजना उत्तरी और दक्षिणी भारत के बीच यात्री और माल ढुलाई संपर्क बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। क्षेत्र के आकांक्षी जिलों में तेजी से विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र को रेलवे के बुनियादी ढांचे के लिए अभूतपूर्व समर्थन मिला है। महाराष्ट्र को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सहित 1.73 लाख करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं दी गई हैं। अकेले चालू वित्त वर्ष में ही राज्य को 23,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं।”

13:46 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: मुख्य साजिशकर्ता हमारी हिरासत में – फडणवीस

26/11 मुंबई हमलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की 2010 की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “सबसे पहले, मैं उन लोगों को जवाब नहीं देता जो बेवकूफों की तरह बोलते हैं। जब कसाब को फांसी दी गई और उसके बाद, जब डेविड हेडली का बयान हमारी न्यायपालिका में दर्ज किया गया, तो यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि यह पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी। इसलिए जो लोग अन्य साजिश सिद्धांतों (26/11 में आरएसएस की भागीदारी के बारे में) का प्रचार करते हैं, मैं उन्हें जवाब नहीं देना चाहता। अब मुख्य साजिशकर्ता हमारी हिरासत में है और अब और भी चीजें सामने आएंगी।”

13:37 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: फडणवीस ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी और साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। मैं मुंबईकरों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि साजिशकर्ता को भारतीय न्यायिक प्रणाली का सामना करने के लिए भारत लाया गया है। यह हमारे लिए एक बोझ था कि कसाब को कानून के अनुसार फांसी दी गई, लेकिन साजिशकर्ता हमारी हिरासत में नहीं था। वह अब एनआईए के पास है, और वे मामले की जांच कर रहे हैं। अब, एनआईए जांच और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में निर्णय लेगी। हमें जो भी जानकारी चाहिए, हम एनआईए से लेंगे, और अगर उन्हें किसी सहायता की आवश्यकता होगी, तो हम मुंबई पुलिस के माध्यम से ऐसा करेंगे।”

13:34 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: संजय राउत की टिप्पणी हास्यास्पद – पूर्व जेके डीजीपी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की ‘सरकार बिहार चुनाव के दौरान तहव्वुर राणा को फांसी देगी’ टिप्पणी पर, पूर्व जेके डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा, “संजय राउत की टिप्पणी हास्यास्पद है। क्या प्रधानमंत्री मोदी किसी को फांसी देते हैं या फिर जज? अजमल कसाब को मौत की सज़ा दिए जाने के बाद भी सभी रास्ते मौजूद थे। इसलिए, उनकी टिप्पणी हास्यास्पद है। मुझे नहीं लगता कि इस टिप्पणी का स्वागत किया जाना चाहिए।”

13:24 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी – ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया

मुंबई आतंकी हमले के दौरान ब्लैक कैट कमांडो ऑपरेशन की कमान संभालने वाले ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया (सेवानिवृत्त) ने तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर क्या कहा, “26/11 का ऑपरेशन 29 नवंबर, 2008 को पूरा हो गया, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है। अभी भी जकीउर रहमान लखवी जैसे आतंकवादी हैं जो पाकिस्तान में हैं और डेविड हेडली जो अमेरिका में हैं। 26/11 के बारे में बहुत कुछ पता चल चुका है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ पता चलना बाकी है। तहव्वुर राणा ने इस हमले के लिए 2-3 साल तक तैयारी की और उसने डेविड हेडली को मुंबई भेजा और उसे वहां स्थापित किया। वह पूर्व पाकिस्तानी सैनिक है और उसकी मानसिकता आपराधिक है। उसने 26/11 के हमलों में अहम भूमिका निभाई थी। उससे पूछताछ से और भी जानकारियां सामने आएंगी और भारत के लिए पाकिस्तान को बेनकाब करना बहुत जरूरी है।”

13:14 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: बंगाल में धरने पर बैठे टीचर

एसएससी शिक्षक एसएससी कार्यालय के बाहर ‘धरना’ पर बैठे हैं। वे सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ एसएससी भर्ती मामले में 26,000 शिक्षकों की नौकरी जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद जिसमें कहा गया था कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया दूषित थी।

13:01 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: पीएम मोदी का मोहन यादव ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में अशोकनगर जिले में आने वाले हैं। मैं मध्य प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।”

12:51 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: पीएम मोदी की कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई – जीतू पटवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश में स्वागत है। 1.5 साल पहले हुए चुनाव में भी उन्होंने बहुत बड़ी रैलियां की थीं और उन सभी रैलियों में मोदी की गारंटी की बात की गई थी। आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का मतलब ऐसी गारंटी है जो कभी पूरी नहीं हो सकती।”

12:41 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: वक्फ बिल मुस्लमानों के खिलाफ- पीडीपी नेता

पीडीपी नेता मोहम्मद इकबाल ट्रंबू ने कहा कि हम वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे हैं। हम इस लड़ाई को सड़कों पर ले जा रहे हैं ताकि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार को पता चले कि यह अधिनियम मुसलमानों को स्वीकार्य नहीं है और मुसलमानों के खिलाफ है।

12:36 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: भारत प्रत्यर्पण पर क्या बोले पूर्व विदेश सचिव

पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने क्या कहा ने तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि 26/11 हमलों के मुख्य मास्टरमाइंड और आयोजकों में से एक को आखिरकार न्याय का सामना करने के लिए भारत लाया गया है। यह देखते हुए कि उस आतंकवादी हमले को हुए 16 साल हो चुके हैं, मुझे लगता है कि इस बात के संकेत हैं कि भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने या उन्हें लागू करने में शामिल किसी भी व्यक्ति को जल्द या बाद में न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

12:32 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमने देश के युवाओं से ‘पहली नौकरी पक्की’ देने का वादा करते हुए ‘1 लाख रुपए वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी दी थी। युवाओं के बेहतर भविष्य और बेरोजगारी से राहत दिलाने के लिए यह एक क्रांतिकारी योजना थी। शायद मोदी सरकार को भी इसका अंदाज़ा था, इसलिए उसने हमारे घोषणा पत्र से नकल करते हुए ‘Employment Linked Incentive’ स्कीम की घोषणा की।

12:29 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: भारत आज विकास और विरासत को साथ लेकर चल रहा – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज विकास और विरासत, दोनों को एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बढ़िया मॉडल हमारी काशी बन रही है। यहां गंगा का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है।

12:09 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: पालम विधानसभा की हालत खराब – प्रवेश वर्मा

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “जिस तरह दिल्ली की हालत खराब है, पालम विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी ही समस्या है, क्योंकि यहां सभी नाले भरे हुए हैं। हम पिछली सरकार के दौरान बनाए गए स्कूलों से जुड़ी चीजों की जांच करेंगे क्योंकि वे अच्छी स्थिति में नहीं हैं।”

12:07 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: बनारस बहुत बदल गया – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है। हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है- बनारस, बहुत बदल गया है।

12:04 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। काशी के हर मोहल्ले में एक अलग संस्कृति, हर गली में भारत का एक अलग रंग दिखता है। मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं।

11:59 (IST) 11 Apr 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: आयुष्मान वय वंदना योजना बुजुर्गों के सम्मान के लिए – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है। मेरी गारंटी थी, बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, इसकी का परिणाम है, आयुष्मान वय वंदना योजना। ये योजना बुजुर्गों के इलाज के साथ ही उनके सम्मान के लिए है।