आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Election Committee) शुक्रवार को अपने बाकी उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए बैठक करेगी। समिति के सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी ने अब तक कुल 70 में से 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। आतिशी के खिलाफ कालकाजी से रमेश बिधूड़ी की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी में पहले से ही बेचैनी है। नाम आने के एक दिन बाद आतिशी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बारे में बिधूड़ी की टिप्पणियों ने पार्टी के अंदर तीखी प्रतिक्रिया और चर्चा को जन्म दिया कि उनकी जगह किसी महिला उम्मीदवार को उतारा जा सकता है।
अन्य बड़ी खबर
बादल के इस्तीफे पर शिरोमणि अकाली दल की मीटिंग: शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपनी कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने की उम्मीद है। इसमें पार्टी प्रमुख के रूप में सुखबीर बादल के इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा व इसके पुनर्गठन का रास्ता साफ करने के लिए सदस्यता अभियान की घोषणा भी की जाएगी। अकाल तख्त जत्थेदार ने सोमवार को शिअद से पिछले साल 2 दिसंबर को घोषित आदेश को जल्द से जल्द लागू करने को कहा था, क्योंकि वह बादल के पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफे को मंजूर करने के निर्देश का जिक्र कर रहे थे।
UP Breaking News Today | Bihar Breaking News Today
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में गुरुवार सुबह एक सरकारी बस में आग गई। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 22 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। इस घटना के कारण इलाके में कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया।
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे जैसे कई दल हैं, जिनके लिए यह तय करना आसान नहीं है कि किसका समर्थन करें। हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस इस देश में एक बड़ी पार्टी है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक बड़ी पार्टी है। इसलिए कार्यकर्ताओं पर चुनाव लड़ने का दबाव होता है, खासकर विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव। लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी के केजरीवाल के पास सबसे ज्यादा ताकत है और माहौल यह है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीत रही है और अच्छे अंतर से जीत रही है। मुझे दुख है कि हमारी पार्टी या उद्धव ठाकरे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं। कांग्रेस के सम्मानित सदस्य इंडिया अलायंस का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन केजरीवाल जैसे नेता की निंदा करना और उन्हें देशद्रोही कहना, हम इस तरह के बयानों से सहमत नहीं हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “आज हमने मुख्यमंत्री से बातचीत और विनती की है कि जो ‘वॉटर फोर ऑल’ योजना है जिसे हम लेकर आए थे… उस पर वे वापस अमल करें… हमने पहले भी कहा है कि अच्छे कामों में हम (सत्ता पक्ष का) साथ देंगे… जनता के कामों के लिए साथ आना जरूरी है।”
आज की ताजा खबर LIVE: मुंबई में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “… INDIA गठबंधन विपक्ष का एक अस्वाभाविक गठबंधन है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी INDIA गठबंधन का एक हिस्सा है लेकिन वे केरल और बंगाल में आपस में लड़ते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार कहा था कि ये एक फोटो शूट है… कांग्रेस समझती है कि वह सबसे बेहतर है… दिल्ली में भाजपा बहुमत से जीतेगी।”
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और मौसम विभाग ने अगले दो दिन में कई जगह बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग में अभी कहीं कहीं शीतलहर व शीत दिवस दर्ज होने की संभावना है। एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा – हम कांग्रेस मुक्त भारत का प्रण लेकर चले हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर सरकार भी बना चुकी है और एक साथ मिलकर चुनाव भी लड़ चुके हैं… उनके दिल कभी नहीं मिले। अपने-अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए वे बहुत बार एक होने की कोशिश करते हैं लेकिन समय के साथ सब कुछ साफ हो जाता है…
आज की ताजा खबर LIVE: भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर चीन निर्मित ड्रोन मिला है, जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जेल अधीक्षक राकेश कुमार बांगरे ने बताया कि जेल के अंदर बी-ब्लॉक बिल्डिंग के पास एक गार्ड ने बुधवार को दोपहर में 3.30 से 4 बजे के बीच काले रंग का ड्रोन देखा। करीब 30 से 40 ग्राम वजन का यह ड्रोन चार्ज अवस्था में था। उन्होंने कहा कि किसी ने भी ड्रोन को जेल परिसर में उतरते नहीं देखा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह मानव रहित हवाई उपकरण बच्चों का हो सकता है, जो जेल के पास इसके साथ खेल रहे थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 151 एकड़ में फैली जेल में 2,600 कैदियों की क्षमता के मुकाबले 3,600 कैदी हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, “अरविंद केजरीवाल कुछ भी कहें लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही वो पार्टी है जिसने कांग्रेस को बदनाम किया था। मुझे याद नहीं है कि उन्होंने 2012-13 में भाजपा के खिलाफ एक भी शब्द कहा हो… AAP का चरित्र है कि वे जितने भी चुनाव में गए हैं केवल और केवल कांग्रेस को हराने के लिए गए हैं… दिल्ली के बाहर अगर आप किसी आम जन से बात करें तो वो भी बता देगा कि AAP केवल कांग्रेस को हराने आती है… अगर आपको भाजपा और RSS से इतना परहेज है तो आपने RSS को पत्र क्यों लिखा?… कांग्रेस ने तो कभी इस तरह के पत्र नहीं लिखे…”
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया और आप का समर्थन किया। उसके बाद टीएमसी ने भी यही किया। कल तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए है। राहुल गांधी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबे समय से पारित हो रहा है। संसद सत्र में, आपको याद होगा कि समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शरद पवार (एनसीपी एससीपी) और उमर अब्दुल्ला (एनसी) अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस से दूरी बनाए रखते थे। इंडिया के पास में कोई भी विजन नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जहां तक मुझे याद है, इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से, इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे इंडिया अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए।
श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां सीएम एन चंद्रबाबू नायडू आज तिरुपति मंदिर भगदड़ में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक गठबंधन की बात है, गठबंधन हर चीज में होता है और यह सिर्फ चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं है। गठबंधन देश को मजबूत करने और हमारे देश से इस नफरत को खत्म करने के लिए है। जो लोग सोचते हैं कि यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, उन्हें इस गलतफहमी से बाहर आना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि वहां मुख्य रूप से 3 पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं, AAP, कांग्रेस और बीजेपी। जब अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए थे, तो उन्होंने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित की सरकार से बेहतर काम करने का वादा किया था। उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए काम किया। अरविंद केजरीवाल से उम्मीद थी कि वह उनसे बेहतर काम करेंगे, लेकिन वह हर समय विवादों में उलझे रहे। राजनीति गुस्से और हताशा से नहीं होती। उनका काम भी बीजेपी जैसा ही है, दिल्ली की जनता को धोखा देना।
ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया की सबसे युवा और कुशल आबादी वाला देश बना रहेगा। भारत कुशल प्रतिभाओं की दुनिया की मांग को पूरा करेगा। भारत में कुशल प्रतिभाओं की दुनिया की मांग को पूरा करने की क्षमता है।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने तिरुपति भगदड़ हादसे पर कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं घायलों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी को पता था कि कितने श्रद्धालु आएंगे। आंध्र प्रदेश पुलिस ने व्यवस्था क्यों नहीं की? कांग्रेस सरकार के शासन में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री होने के नाते मैंने अपने बेटे की कंपनी को ठेके नहीं दिए। मैंने महंगी गाड़ियां नहीं खरीदीं। रेवंत रेड्डी और उनके मंत्रियों के पास ये भ्रष्ट विचार हैं। मैं वह नहीं हूं जो विधायक को अपने पाले में करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। मैं तेलंगाना का सच्चा बेटा हूं। मैंने आधा पैसा भी भ्रष्टाचार नहीं किया और न ही करूंगा। मीडिया प्रबंधन के जरिए कुछ कांग्रेसी लोग हम पर कीचड़ उछालना चाहते हैं और राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। सच्चाई हमेशा जीतेगी। आप हमें भटका नहीं सकते। हम बोलना और लड़ना जारी रखेंगे।
आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं। इंडिया गठबंधन हमेशा भाजपा के शासन को खत्म करने के लिए काम करता है जो लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है। यह देखना बहुत दुखद है कि एक स्थानीय कांग्रेस नेता भाजपा से हाथ मिलाता है और हाईकमान उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता। आज दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। कांग्रेस अपने स्थानीय नेताओं की वजह से हार रही है।
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह एक चलन है, इंडिया गठबंधन आपस में ही लड़ता रहा और एनडीए ने सरकार बना ली। हरियाणा में भी यही हुआ। दिल्ली में भी यही चलन रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन टूट जाएगा। इंडिया गठबंधन को राष्ट्र विरोधी ताकतों ने एक साथ बांध रखा है।
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन एक राजनीतिक गठबंधन है, वे स्वाभाविक सहयोगी नहीं हैं। वे तब तक साथ रहेंगे जब तक वे एक-दूसरे के राजनीतिक हितों के अनुसार काम करेंगे। हम दिल्ली में देख सकते हैं कि कैसे अन्य लोग दिल्ली में आप का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता में आना है।
टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर कहा कि हां, हमने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। यह 2013 से सत्ता में है और वे इंडिया ब्लॉक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण गठबंधन भागीदार हैं। यदि आवश्यक हो तो हम उनके लिए प्रचार करेंगे। इंडिया ब्लॉक में प्रत्येक भागीदार ब्लॉक का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। बीजेपी को वास्तव में अपने घर में देखना चाहिए। वे जेडी(यू) को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस बार महाकुंभ दिव्य होने जा रहा है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए व्यवस्था की गई है। केंद्रीय अस्पताल के साथ-साथ कई अन्य अस्पताल बनाए गए हैं। एयर एंबुलेंस और सात वाटर एंबुलेंस के साथ 125 से अधिक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। हमने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रयागराज के आसपास के अस्पतालों में भी 6,000 बेड आरक्षित किए हैं।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के आवास के बारे में गलत सूचना फैला रही थी। जब पार्टी ने मुख्यमंत्री के आवास और प्रधानमंत्री द्वारा अपने लिए बनवाए जा रहे ‘राजमहल’ के अंदर क्या है, यह दिखाने की पेशकश की तो वे क्यों घबरा गए? आप नेताओं और मीडिया को अंदर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से कैंसर से पीड़ित 72 साल सेवानिवृत्त बेंगलुरु के व्यक्ति के बारे में रिपोर्ट मांगी है, जिनकी आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत चिकित्सा लाभ से वंचित होने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली गई थी।
कल रात की भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर, “कुछ रोगियों को फ्रैक्चर हैं, बाकी सभी को मांसपेशियों/त्वचा में चोटें हैं। 19 लोग यहां उपचाराधीन हैं। आज शाम तक उनमें से अधिकांश को छुट्टी दे दी जाएगी। वे (मुख्यमंत्री) दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच तिरुपति में रहेंगे।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान 8 लोगों को बचाने के लिए चल रहा है जो 6 जनवरी से 3 किलो, उमरंगसो क्षेत्र में एक कोयला खदान में फंसे हुए हैं। नौ श्रमिकों में से एक का शव कोयला खदान से बरामद किया गया है।
संगलदान के एक शख्स ने कहा कि यह (रेल लिंक) इस स्थान को बदल देगा। हम अब यहां से सीधे दिल्ली, कोलकाता या देश के किसी भी अन्य हिस्से की यात्रा कर सकते हैं। यह यहाँ के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। इस जगह पर बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं। अब, पर्यटक आसानी से यहाँ आ सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के चार बजे निधन हो गया।
