आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। मध्य प्रदेश के सीधी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, 7 लोगों की मौत हुई है, 13 घायल हैं। आज चर्चा तो बजट सत्र की भी होने वाली है, कई अहम बिल पेश होने हैं, कई मुद्दों पर आर-पार वाली स्थिति भी देखने को मिलेगी। इसके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियंन बनी भारतीय टीम को लेकर भी देशभर में जश्न का माहौल है। हर भारतीय टीम की तारीफ करता नहीं थक रहा।
खबरों में तो उत्तर प्रदेश भी रहने वाला है, जैसे-जैसे होली का दिन करीब आ रहा है, संभल में तनाव की स्थिति है। तनाव भी इसलिए क्योंकि जुमे की नमाज और होली एक दिन पड़ रही है। वहां भी सीओ अनुज चौधरी का बयान वायरल हो चुका है, उस पर भी अलग सियासत जारी है। जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग भी इस समय एक विवाद की वजह से सुर्खियों में आ चुका है, वहां पर हुए एक फैशन शो ने मुस्लिस समाज के कई बुद्धिजीवियों को नाराज कर दिया है। आज की हर खबर के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग से जुड़िए…
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम…
TMC के सांसद सौगत रॉय की तबीयत खराब हो गई है। वह अच्छा फील नहीं कर रहे हैं। उन्हें एंबुलेंस के जरिए संसद से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने पीठ में तेज दर्द की शिकायत की और पसीना भी खूब हो रहा था।
दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। इस संबंध में उपराज्यपाल ने नए सत्र को मंजूरी दी और आदेश भी जारी किया। सदन में 24 मार्च को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 25-26 मार्च को आर्थिक सर्वे और दिल्ली का बजट पेश हो सकता है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी की अहम बैठक चल रही है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्वनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, किरेन रिजिजू, जी किशन रेड्डी और समीर ओराओं मौजूद हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट ‘जुमला’ बजट है। यह बजट बिल्कुल इस सरकार जैसा है। इसमें किसानों के लिए कुछ खास नहीं है, इसमें लड़की बहन योजना के तहत सरकार द्वारा किए गए 2100 रुपये देने का वादा भी नहीं है। इस सरकार के सभी वादे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जेल में बंद कानपुर के सीसामऊ से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को बड़ी राहत दी है। रंगदारी मांगने के मामले में इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है हालांकि जमानत के बाद भी इरफान सोलंकी और रिजवान जेल में ही रहेंगे। इरफान की गैंगस्टर केस जबकि रिजवान की 2 मामलों में जमानत अभी लंबित है।
विपक्ष द्वारा वोटर लिस्ट मुद्दा बनाए जाने पर आज संसद में काफी बवाल देखने को मिला था। बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जानते हैं कि वे महाराष्ट्र हार गए, वे हरियाणा हार गए, वे यूपी उपचुनाव हार गए। वे यह भी जानते हैं कि उनके कार्यों के कारण, वे बंगाल भी हारने जा रहे हैं। इसलिए, उन्हें कुछ समर्थन की आवश्यकता है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी हार से ठीक पहले यह दर्द है। उन्होंने कोई काम नहीं किया है, वे मतदाता सूची, ईवीएम को मुद्दा बनाएंगे। उनकी हार के पीछे कुछ होना चाहिए। राज्य उनका है और भाजपा मतदाता सूची बदल रही है? यह हास्यास्पद है। वे अन्याय कर रहे हैं और इसका कारण भाजपा है? मुझे लगता है कि ममता बनर्जी बंगाल में अपने शासन के अंतिम दिनों में हैं। वह कभी भी दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली हैं।
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा> प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है। दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जब भी हम आईपीएल जैसे किसी आयोजन को कर में छूट देते हैं, तो हमें उस आयोजन से पर्यटन और उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों के संदर्भ में काफी राजस्व प्राप्त होता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा के अध्यक्ष ममता बनर्जी के कैडर हैं। उनका भाजपा विधायकों के प्रति पूर्वाग्रह है।
एअर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट (AI119) को धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट को बीच उड़ान ही लौटना पड़ा।
GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह गाजियाबाद में तैनात थे। परिजनों ने बताया है कि संजय सिंह कैंसर से पीड़ित थे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वो भी चाहते हैं कि औरंगजेब की क्रब और मकबरे को हटा दिया जाए। लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें कानूनी अड़चन कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के गुलर्मग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। आरोप लग रहे हैं कि रमजान के पाक महीने में कोई ऐसा शो कैसे आयोजित कर सकता है। यहां तक कहा गया है कि अब इस मामले की जांच की जाएगी, 24 घंटे के अंदर में रिपोर्ट दी जाएगी।
बिहार में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा चल रही है। कथा के चौथे दिन उन्होंने कथा का विरोध कर रहे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को राम के नाम से दिक्कत हैं वो लोग ही इस कथा का विरोध कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है, तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ जोरादार अभियान चला रही है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। मैं यही कहूंगी कि हम डरने वालों में से नहीं हैं
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि इस पर यहां चर्चा होनी चाहिए, हमे पता है कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बना रही, लेकिन चर्चा तो हो सकती है।
दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है। भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन को स्थगित किया है। पहले ही आसार लगे थे कि सदन में हंगामा देखने को मिलेगा।
बजट सत्र शुरू हो चुका है, कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। सरकार ने साफ कहा है कि वो हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है, दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने सियासी बाणों के साथ तैयार है।
वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को नागरिकता आयोग को पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को जारी वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया।
दिल्ली के गाजीपुर में देर रात रविवार को एक बड़ी वारदात हुई है। एक युवक की बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी। जब उस शख्स को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “…अगर उनके (महागठबंधन) गठबंधन को 50 सीटें भी मिलती हैं, तो यह बड़ी बात होगी। तेजस्वी यादव डूबती नाव हैं
एआई को लेकर भारत सरकार को अपना एक फैसला वापस लेना पड़ा है। यह घटना तो पिछले साल की है, लेकि सामने अब एक आरटीआई के जरिए आई है। सरकार चाहती थी कि एआई की कंपनियां पहले सरकार से परमीशन लें, उसके बाद कोई भी टेस्टिंग हो। लेकिन उनकी यह मांग नहीं मानी गई।
छत्तीसगढ़ में 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है, बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के घर भी रेड डाली गई है। आबकारी घोटाले को लेकर यह कार्रवाई हुई है।
कनाडा की लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नेता चुना है और वह कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। जस्टिन ट्रूडो ने जनवरी की शुरुआत में पद छोड़ने के इरादे की घोषणा की थी।
बजट का दूसरा सत्र आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र को काफी हंगामेदार माना जा रहा है क्योंकि कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष की तीखी बहस देखने को मिलेगी। यह सत्र 4 अप्रैल तक चलने वाला है।
मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। उस सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, 13 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ है।
आगामी संसद बजट सत्र के दूसरे चरण पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हम अनुदानों की सभी मांगों पर विचार करेंगे और वित्त विधेयक पर बहस करेंगे। हम इसके लिए तत्पर हैं। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें हम विभिन्न मंत्रालयों और उनके कामकाज और विभिन्न मंत्रालयों के लिए बजट आवंटन पर उठाना चाहते हैं। मैं एक बहुत ही स्वस्थ और उत्पादक संसद सत्र की उम्मीद कर रहा हूं।
ोभारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल पर 5 फाइनल पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। निश्चित रूप से भारत मैच जीतेगा। पूरा देश अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़ा है, और एक बार फिर आज देश में जश्न का माहौल होगा।
हरियाणा में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग कह रहे हैं कि राज्य सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल हो रही है। उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए। राज्य सरकार को हरियाणा के लोगों से किए गए सभी वादे पूरे करने चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को फाइनल में हराकर अपनी पहली और एकमात्र ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा।