29 March Highlights: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उनका यह दौरा अहम है। अगले दो दिनों तक अमित शाह बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह चुनावी रणनीति के लिहाज से बड़े फैसले ले सकते हैं और प्रदेश की नई कार्यकारिणी की लिस्ट पर अपनी मुहर लगा सकते हैं।
Myanmar Thailand Earthquake LIVE Updates
म्यामांर को भारत ने भेजी मदद
म्यामांर में भूकंप के चलते मची तबाही से भारी नुकसान हुआ है। इस भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस भूकंप के बाद चिंता जाहिर की थी। इसके बाद अब भारत की ओर से म्यांमार को 15 टन से अधिक की राहत सामग्री भेजी गई है। म्यांमार में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। थाईलैंड में भी काफी नुकसान हुआ है। भूकंप के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। शनिवार को म्यांमार में जहां दिन भर भूकंप के कई झटके महसूस किए गए तो वहीं रात में भी 11 बजकर 56 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।
Bihar Board 10th Matric Results LIVE
आज आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
आज बिहार में मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था और आज उन सभी का परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। देश-विदेश से जुड़ी अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
देश-विदेश से जुड़ी अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम...
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने ANI से कहा, "वक्फ बोर्ड कोई संवैधानिक संस्था नहीं है, संविधान में इसका कोई उल्लेख नहीं है और यह अतिक्रमण करने वाली संस्था है। जहां तक औरंगजेब के मकबरे का सवाल है, औरंगजेब न तो भारत के लिए आदर्श पुरुष हो सकता है, न ही मुसलमानों के लिए।"
वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा, "यह (कानून) हमारे धर्म और समाज की रीढ़ है। हम इस विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और जहां तक यह लड़ाई जाएगी, हमें यह लड़ाई लड़नी होगी। मैं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से अनुरोध करता हूं कि वे इस विधेयक से अपना समर्थन वापस लें और अपने धर्मनिरपेक्ष चेहरे पर दाग न लगाएं।"
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने जोन-10 के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजले से मुलाकात के बाद कहा, "कल से नवरात्रि शुरू हो रही हैं। लोग देवी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। ऐसे में सड़क पर मटन, मछली और मांस बेचने वाली दुकानें बंद होनी चाहिए। रेस्टोरेंट में तो इसे बेचा जा सकता है लेकिन भावनाओं का सम्मान करते हुए सड़कों पर खुलेआम ये चीजें बेचने वाली सभी दुकानें बंद होनी चाहिए।"
चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। यूनिवर्सिटी में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस उपाधीक्षक दिलबाग सिंह ने कहा, ‘मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सभी जिलों में श्री रामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड पाठ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 5 मार्च की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 06 मार्च को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाए। मुख्यमंत्री के दफ्तर के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में समान रूप से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडे, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध बूचड़खाना न हो।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "कल म्यांमार में भीषण भूकंप आया। जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। म्यांमार में आई त्रासदी के तुरंत बाद हमारे प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में म्यांमार के लोगों और म्यांमार सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। आज प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की। उन्होंने लोगों और भारत सरकार की ओर से जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि हम म्यांमार की सरकार और लोगों के साथ खड़े हैं और आपदा से निपटने के लिए राहत, बचाव और जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।"
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। एसडीएम विकास सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान शहर में किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडे की बिक्री नहीं की जाएगी।
गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने को लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा की आलोचना किए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘इन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ फैलाया कि संविधान बदल दिया जाएगा, इन्होंने सब कुछ किया और यही लोग मोदी जी पर आरोप लगा रहे हैं। मोदी जी 35 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाये हैं, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है। लखपति दीदी योजना है, ड्रोन दीदी योजना है, जन धन योजना है, क्या इसमें केवल हिंदू हैं? क्या मुस्लिम, ईसाई इसमें शामिल नहीं हैं? सभी लोग शामिल हैं, कोई भेदभाव नहीं है। सभी योजनाएं सभी समुदायों, सभी धर्मों के लोगों के लिए उपलब्ध हैं।’
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ANI से कहा, ‘कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। वह कोई राजनेता नहीं हैं। उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया है लेकिन एकनाथ शिंदे, उनकी पार्टी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इसे व्यक्तिगत स्तर पर लिया है कि आप उन्हें 'गद्दार' कैसे कह सकते हैं? इस देश का सबसे बड़ा गद्दार वह है जो कानून के शासन को भूल जाता है।’
जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर और नवरात्रि त्योहारों के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी कुलबीर सिंह ने कहा कि कल से नवरात्रि उत्सव शुरू हो रहा है और ईद का त्योहार भी मनाया जाएगा। सभी को दोनों त्योहार अच्छे से मनाने चाहिए। हमने सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को इन दोनों त्योहारों को मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज मैं विधायक कैलाश गहलोत, पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई अधिकारियों के साथ प्रदूषण और यातायात का निरीक्षण करने आया हूं। यह दिल्ली-गुड़गांव हाईवे दिल्ली की लाइफलाइन है। इसलिए इसे साफ और हरा-भरा होना चाहिए। जिन ठेकेदारों का काम यहां चल रहा है और धूल उड़ा रहा है, उन्हें हमने आखिरी चेतावनी दी है...आज सभी विभागों ने समन्वय के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। हम अगले सप्ताह बुधवार तक फिर से क्षेत्र का दौरा करेंगे। हम 15 दिनों के बाद समीक्षा बैठक करेंगे...हमारा उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि 12 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां जा रहे हैं। मुझे लगता है कि बीजेपी को समझ आ गया होगा कि उन्होंने आरएसएस की वजह से चुनाव जीते हैं। आरएसएस का दावा है कि भाजपा ने उनके कारण चुनाव जीते हैं, और मुझे लगता है कि यह सच है। सवाल यह है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां जा रहे हैं और 3 दिन पहले उन्होंने सौगात-ए-मोदी शुरू किया है, तो इसका मतलब है कि आरएसएस की विचारधारा में बदलाव आया है...100 साल तक वे विभाजन की बात करते थे, और अब मुझे उम्मीद है कि वे एक साथ आगे बढ़ने की बात करेंगे।
वक्फ संशोधन विधेयक पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी कोई मुद्दा किसी विशेष समुदाय से संबंधित होता है, तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि सरकार उनके खिलाफ कुछ कर रही है। जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाया गया था, तो विपक्ष के कुछ लोगों द्वारा एक झूठी कहानी फैलाई जा रही थी कि सीएए के कारण मुसलमानों को भारत में अपनी नागरिकता खोनी पड़ेगी। दूसरी बात, जब भारत के संविधान से धारा 370 को हटाया गया, तो कुछ विपक्षी नेता एक झूठी कहानी फैला रहे थे कि यह मुसलमानों के हित के खिलाफ है। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, इसका सबसे बड़ा लाभ कश्मीरी मुसलमानों को हुआ है।।
केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। 1998 से मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जब वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थे। मैंने उनसे बोधगया में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए भी मुलाकात की। मैंने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि वे हस्तक्षेप करें, और जो लोग 45 दिनों से उपवास कर रहे हैं, उन्हें अपना धरना समाप्त करना चाहिए। नीतीश कुमार की सरकार को इस बारे में निर्णय लेना चाहिए। मैंने उन्हें एक पत्र भी दिया है। सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन से छठी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं। मैंने आश्वासन दिया है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उन्हें इस चुनाव में पूरा समर्थन देगी।
अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदानी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर तथा पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में अदानी-पीजीटीआई गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी के शुभारंभ में शामिल हुए। अदानी समूह भारत में पुरुषों के पेशेवर गोल्फ की आधिकारिक मंजूरी देने वाली संस्था, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के साथ साझेदारी में 'अदानी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप 2025' के शुभारंभ के साथ भारतीय पेशेवर गोल्फ में प्रवेश करने के लिए तैयार है।
सुकमा एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने कहा कि हमने अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। बड़ी संख्या में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान 'सफियान' में शहीद हुए हेड कांस्टेबल जगबीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर की है। खार पुलिस ने नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। खार पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुए हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अशोक चक्र विजेता तुकाराम ओंबले के सम्मान में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है। यह स्मारक सतारा जिले में तुकाराम ओंबले के पैतृक गांव केदांबे में बनाया जाएगा। इसके लिए 13.46 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और इस स्वीकृत राशि की पहली किस्त 2.70 करोड़ रुपये (20%) शुक्रवार को जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है।
अभिनेता सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उनके खिलाफ मामला मनगढ़ंत है। फिलहाल यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, लेकिन यह मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है: शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील अजय गवली
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू PM-विकास योजना के तहत प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 29,600 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और 2,000 को एजुकेशनल सपोर्ट दिया जाएगा।
दिशा सालियान के पिता के वकील एडवोकेट नीलेश सी. ओझा ने कहा, ‘दिशा सालियान हत्याकांड में कोई क्लोजर रिपोर्ट नहीं है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी और सीबीआई ने एक प्रेस नोट जारी किया था कि उन्होंने दिशा सालियान हत्याकांड में कोई जांच नहीं की है। सीबीआई ने आदित्य ठाकरे को कोई क्लीन चिट भी नहीं दी है।’
गुजरात उच्च न्यायालय ने बलात्कार के एक मामले में आसाराम बापू को तीन महीने की अस्थायी जमानत दे दी है। यह जमानत उन्हें चिकित्सा आधार पर दी गई है।
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तबादला करने की अधिसूचना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘क्या न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा द्वारा दिए गए सभी फैसले रद्द कर दिए जाएंगे? क्या देश में उनके जैसे और भी वर्मा हैं?’
टीवी9 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, ‘India-Middle East-Europe Economic Corridor (IMEC) एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व को जोड़ेगा। इससे आर्थिक संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा और दुनिया को एक वैकल्पिक व्यापार मार्ग मिलेगा तथा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी। भारत द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, अफ्रीकी संघ को जी-20 का सदस्य बनाया गया। भारत ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज बनकर उभरा है।’
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस ने डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। वे मिनी सचिवालय की ओर विरोध मार्च निकाल रहे थे।
केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की अधिसूचना जारी की है। जस्टिस वर्मा को अपना पदभार ग्रहण करने और हाई कोर्ट में कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
काठमांडू में एयरपोर्ट के पास राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस और रबर की गोलियां चलाईं। वाहनों और एक घर को आग के हवाले कर दिया गया। टिंकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा, ‘संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है लेकिन आपसे अपेक्षा करता है कि आप हमारे देश की रक्षा करने वाले लोगों की गरिमा बनाए रखें। राणा सांगा वीरता के प्रतीक हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा नहीं की। उन्होंने आज स्पष्ट कर दिया है कि उनके मन में भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं रखते।’
