Parliament Winter Session : लोकसभा से मंगलवार को 49 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक दिन पहले लोकसभा और राज्यसभा से 78 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इस तरह से कुल 141 सांसदों को सदन से सस्पेंड किया जा चुका है। लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा काटा। सांसदों ने लिखी हुई तख्तियां लहराईं। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह मर्यादित आचरण नहीं है। संसद की गरिमा को सभी को बनाए रखना होगा। हालांकि, इसके बाद भी विपक्षी सासंदों को हंगामा जारी रहा। जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 तक के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस ने कहा कि संसद में सवाल पूछना अब गुनाह हो चला है। मोदी सरकार ने विपक्ष के 92 सांसदों को सस्पेंड कर दिया, क्योंकि वो सवाल पूछ रहे थे। इसके विरोध में आज संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के सांसदों ने विरोध दर्ज कराया। इससे पहले संसद पुस्तकालय भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। वहीं संसद का सत्र शुरू होने से पहले सभी विपक्षी पार्टियों के सभी फ्लोर लीडर्स कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में मिले और उनके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की। बता दें, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के कुल 92 सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हैं। विपक्षी सासंदों ने इसे सरकार का तानाशाही कदम बताया है।

Live Updates

Parliament Winter Session 2023: संसद पुस्तकालय भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

16:10 (IST) 19 Dec 2023
Parliament News LIVE: राज्यसभा स्थगित

संसद में सुरक्षा चूक मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। कार्यवाही शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित।

16:08 (IST) 19 Dec 2023
Parliament News LIVE: सांसदों के निलंबन से पूरा देश चिंतित है- गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के निलंबन पर मंगलवार को चिंता जताते हुए कहा कि संसद में जो कुछ भी हो रहा है वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद में जो कुछ हो रहा है उससे पूरा देश चिंतित है। इनको (केंद्र सरकार) घमंड नहीं करना चाहिए… 24 (2024) के चुनाव भी आ रहे हैं… इनका एजेंडा सबको मालूम है।’’

15:48 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting LIVE: शुरू हुई इंडिया गठबंधन की मीटिंग

राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की मीटिंग शुरू हो गई है।

15:46 (IST) 19 Dec 2023
Parliament News LIVE: राज्यसभा 4 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में संसद सुरक्षा चूक मामले में हंगामे की वजह से कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

15:37 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: थोड़ी देर में शुरू होगी इंडिया गठबंधन की मीटिंग

इंडिया गठबंधन की मीटिंग थोड़ी देर में शुरू होगी

14:57 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है: शशि थरूर

Parliament Winter Session LIVE: सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे…आज, अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ लेकिन जो भी उपस्थित थे उन्हें शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि वे बिना किसी चर्चा के अपने विधेयकों को पारित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।”

14:54 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण: डिंपल यादव

Parliament Winter Session LIVE: विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है।”

14:39 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंचे संजय राउत

इंडिया अलायंस की थोड़ी देर में बैठक शुरू होनी है। इसमें शामिल होने के लिए संजय राउत और जयराम रमेश पहुंचे हैं। आज की बैठक में गठबंधन के कोऑर्डिनेटर के नाम पर सहमति बनाई जाएगी। वहीं बैठक शुरू होने से पहले जेडीयू ने नीतीश कुमार के चेहरा बनाने की मांग की है।

13:28 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: डिंपल यादव, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी समेत 49 सांसद लोकसभा से निलंबित

Parliament Winter Session LIVE: मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ने डिंपल यादव, शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी समेत 49 सांसद लोकसभा से निलंबित कर दिया। इस तरह सस्पेंड होने वालों की कुल संख्या 141 हो गई है।

12:46 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा से 41 और विपक्षी सांसद सस्पेंड

Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा से आज 41 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड सांसदों में शशि थरूर से लेकर डिंपल यादव का भी नाम शामिल है।

12:29 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: सभापति की टीएमसी सांसद ने की नकल

Parliament Winter Session LIVE: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की।

12:29 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: सरकार चर्चा से भाग रही है- सुप्रिया सुले

Parliament Winter Session LIVE: 92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जो हो रहा है देश में वह बहुत गलत हो रहा है…हम सिर्फ सुरक्षा में चूक पर चर्चा चाहते हैं। सिर्फ हमारे सांसदों के लिए नहीं, भाजपा के सांसद, मीडिया सबके लिए हम चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है।”

12:28 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: हमारा उद्देश्य भारत का उज्ज्वल भविष्य है: पीएम मोदी

Parliament Winter Session LIVE: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 2023 की संसदीय दल की अंतिम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके अंदर एक कार्यकर्ता अभी भी जीवित है। आज दिल्ली में गठबंधन के नाम पर कुछ लोग मिल रहे हैं जिनका मकसद मौजूदा सरकार को उखाड़ना है। लेकिन हमारा उद्देश्य भारत का उज्ज्वल भविष्य है।

12:26 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सासंदों ने किया प्रदर्शन

Parliament Winter Session LIVE: निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

12:26 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: वे बिहार को नहीं संभाल पा रहे: नित्यानंद राय

Parliament Winter Session LIVE: INDIA गठबंधन की बैठक से पहले बिहार में नीतीश कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “…वे(नीतीश कुमार) बिहार को नही संभाल पा रहे हैं, वहां व्यवस्था चौपट है। वहां जो भी विकास हो रहा है वह PM मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा है, नीतीश कुमार को कौन स्वीकारने वाला है। राजनीति में उनका(नीतीश कुमार) कोई महत्व नहीं रह गया है…”

12:25 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: जो लोग कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में दम नहीं रहा वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं: रामगोपाल यादव

Parliament Winter Session LIVE: समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “जिस तरीके संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह लगता नहीं है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य है… जो लोग कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में दम नहीं रहा वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।”

12:19 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा 12:30 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा 12:30 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

11:17 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: 2024 में भी विपक्ष बाहर रहेगा: मोदी

Parliament Winter Session LIVE: सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि विपक्ष देश उखाड़ने की सोच रहा है। हम देश बनाने की सोच रहे हैं। भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विपक्ष 2024 में भी बाहर रहने वाला है।

11:07 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Parliament Winter Session LIVE: विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा में हंगामा जारी है। स्पीकर ने कहा कि हम किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते, लेकिन तख्ती लेकर आना मर्यादित आचरण नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद की मर्यादा को बनाए रखें। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।

10:39 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: हम अंतिम पल तक लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे: प्रमोद तिवारी

INDIA Alliance Meeting: 92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “…हम सदन में क्यों आते हैं, वाद-विवाद करने के लिए। सरकार कोई गलत काम करे तो उसकी आलोचना करने के लिए, तो वे हमें निकालकर यह नहीं तय कर सकते कि सदन में हमारी आवाज़ खामोश हो जाए। हम अंतिम पल तक पूरी शक्ति के साथ लोकतांत्रिक ढंग से लड़ेंगे।”

10:37 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: हम सब मिलकर तय करेंगे: अधीर रंजन चौधरी

INDIA Alliance Meeting: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “…इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है…हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं फिर चाहे वह दिल्ली हो या बंगाल। INDIA गठबंधन में कांग्रेस पार्टी एक घटक दल ज़रूर है लेकिन अपने-अपने पार्टी का भी एक रवैया है, मांग है। यह सब मिलकर तय होगा।”

10:36 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: मैं बात करने के लिए तैयार हूं: ममता

INDIA Alliance Meeting: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन वाले सवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में उनके(कांग्रेस) पास सिर्फ 2 सीटें हैं। मैं बात करने और चर्चा करने के लिए तैयार हूं।”

10:35 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: कैसे 2024 में बीजेपी को केंद्र से हटाएं: प्रियंका चतुर्वेदी

INDIA Alliance Meeting: INDIA गठबंधन की बैठक पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जिस तरह से केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है, ऐसे में यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो जाती है… जनता को यह बताना ज़रूरी है कि आज यह सांसदों के साथ हो रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है, कल आपके साथ हो सकता है। तानाशाही देश सिर्फ एक इंसान के हिसाब से चलते हैं और वही रवैया आज भारत अपना रहा है। बैठक में चर्चा होगी कि कैसे एक मजबूत विकल्प बनकर हम 2024 में भाजपा को केंद्र से हटाएं।”

10:34 (IST) 19 Dec 2023
INDIA Alliance Meeting: सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी: आतिशी

INDIA Alliance Meeting: INDIA गठबंधन की बैठक पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “आज INDIA गठबंधन की बैठक है। सीटों के बंटवारे और गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे क्योंकि INDIA गठबंधन की लड़ाई सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं है यह संविधान की लड़ाई है।”

10:31 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session 2023 LIVE: इंडिया गठबंधन के सांसदों की बैठक

Parliament Winter Session 2023 LIVE: संसद का सत्र शुरू होने से पहले सभी विपक्षी पार्टियों के सभी फ्लोर लीडर्स कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में मिलेंगे और उनके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

10:30 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Winter Session LIVE: संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

Parliament Winter Session LIVE: संसद पुस्तकालय भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं।

10:29 (IST) 19 Dec 2023
Parliament Session 2023 Live: जीतने की क्षमता के आधार पर हो सीटों का बंटवारा

Parliament Session 2023 Live: इंडिया ब्लॉक की बैठक में पहुंची जेएमएम सांसद महुआ माझी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और मुझे यकीन है कि गठबंधन दल यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि हाल के विधानसभा चुनावों में की गई गलतियां दोहराई नहीं जाएं। उन्होंने आगे कहा, सीटों का बंटवारा जीतने के लिए काम करना पड़ेगा।

Parliament Winter Session 2023: निलंबन के बाद अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि इस सरकार में ‘‘तानाशाही’’ चरमसीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग चर्चा करना चाहते थे. लेकिन सरकार को लगता है कि बहुमत के बाहुबल का डंडा घुमाकर सबको ठंडा कर देंगे।’’