वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत और पाकिस्तान की कंबाइंड ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन का चयन किया। वसीम अकरम ने अपनी इस टीम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान व बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम को जगह नहीं दी साथ ही उन्होंने अपनी टीम में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी शामिल नहीं किया। वसीम अकरम बेहतरीन गेंदबाज थे, लेकिन उन्होंने इस टीम में खुद का नाम भी शामिल नहीं किया। वसीम की इस टीम में एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल हैं, लेकिन उन्होंने कप्तान इमरान खान को बनाया।

वसीम ने इमरान खान को बनाया टीम का कप्तान

वसीम अकरम ने भारत-पाकिस्तान की संयुक्त ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन की टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में सईद अनवर और वीरेंद्र सहवाग का चयन किया। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान व वनडे के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी। अकरम ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन तेंदुलकर का चयन किया जो वनडे में भारत के लिए ओपन करते थे। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने जावेद मियांदाद को चुना जबकि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने विराट कोहली को चुना।

वसीम ने अपनी टीम का कप्तान इमरान खान को बनाया और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर रखा जबकि एमएस धोनी को उन्होंने इस क्रम में आठवें नंबर पर जगह दी। उनकी टीम में भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाले कपिल देव सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में सकलैन मुश्ताक का चयन किया जबकि तेज गेंदबाज को रूप में जसप्रीत बुमराह और वकार यूनिस का चयन किया। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के 6 जबकि पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को टीम में चुना। उन्होंने अपनी इस टीम का चयन फॉक्स क्रिकेट पर किया।

वसीम अकरम की संयुक्त भारत-पाकिस्तान ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन

सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जावेद मियांदाद, विराट कोहली, इमरान खान (कप्तान), कपिल देव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सकलैन मुश्ताक, जसप्रीत बुमराह, वकार यूनिस।