कोरोनावायरस के कारण पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। अब तक 850 से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 19 लोगों की जान भी जा चुकी है। कई खेलों के टूर्नामेंट को रोक दिया गया है। 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। भारघरों में तीय क्रिकेट टीम कोई सीरीज भी नहीं खेल रही है। ऐसे खिलाड़ी घरों में बंद होकर वीडियो बना रहे हैं। कुछ खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर लाइव भी हो रहे हैं। कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैं।

दरअसल, अनुष्का वीडियो में कोहली के बाल को कैंची से काट रही है। कोहली ने इस दौरान कहा, ‘‘ये शानदार हेयरकट मेरी पत्नी ने किया है।’’ भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि अनुष्का किचन की कैंची से उनका बाल काट रही हैं।’’ कोहली और अनुष्का लॉकडाउन के बाद से लगातार वीडियो शेयर करने में व्यस्त हैं। इससे पहले दोनों ने मिलकर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अनुष्का ने कहा था, ‘‘कोरोनावायरस से जंग जीतने मे समय लगेगा और हौंसला लगेगा। कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें क्योंकि ये कोरोनवायरस से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण है।’’
Coronavirus in India LIVE Updates: एक दिन में बढ़े देश में कोरोना के 149 केस- स्वास्थ्य मंत्रालय; देशभर में डॉक्टर्स को दी जा रही ट्रेनिंग
Coronavirus in India LIVE Updates: नहीं चलाना चाहते हैं बसें, मजबूरी में मजदूरों के लिए चालू की सेवा- बोले यूपी डिप्टी सीएम

 

View this post on Instagram

 

Meanwhile, in quarantine..

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


कोहली इन दिनों फैंस के निशाने पर भी हैं। दरअसल, विदेशी खिलाड़ी अपने देश में कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं तो दूसरी भारतीय क्रिकेटर्स इससे दूर हैं। 1090 करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले सचिन ने तो 50 लाख रुपए दान करने की घोषणा कर दी, लेकिन मौजूदा कप्तान विराट कोहली 688 करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद सोशल मीडिया पर सिर्फ ज्ञान ही बांट रहे हैं। इस कारण कोहली के फैंस उनसे नाराज हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

एकता दिखाएँ, जीवन और देश बचाएँ ‬ ‪@narendramodi

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


विराट ने इससे पहले एक वीडियो बनाकर कहा था, ‘‘घर पर ही रहिए, अपने परिवार को और अपने आप को कोरोनावायरस से बचाइए। आपकी एक लापरवाही की वजह से पूरे देश को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। 21 दिनों तक घर के अंदर रहिए और देश को बचाइए।’’ कोरोनावारयस की चपेट में दुनिया के 195 देश आ गए हैं। 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। लाखों लोग इससे संक्रमित हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?