सौरव गांगुली को आज सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार गांगुली के बारे में अपडेट ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सौरव अब ठीक हैं। उन्होंने मुझसे बात भी की है। मैं हॉस्पिटल प्रशासन और डॉक्टर का धन्यवाद करती हूं।’’
गांगुली को शनिवार यानी 2 जनवरी 2021 की सुबह घर पर जिम करते हुए चक्कर आ गया था। इसके बाद गांगुली को बिना किसी देरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है। क्रिटिकल ब्लॉकेज था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई के सचिव जय शाह और गांगुली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए दुआ मांगी है।
He (Sourav Ganguly) is fine now, he even spoke to me. I thank the hospital authority and doctors here: West Bengal CM Mamata Banerjee https://t.co/YQd6WB2o5r pic.twitter.com/fXwll8ZwFy
— ANI (@ANI) January 2, 2021
Here’s wishing the BCCI President @SGanguly99 a speedy recovery. https://t.co/EGTcOjtqxA
— BCCI (@BCCI) January 2, 2021
Praying for your speedy recovery. Get well soon @SGanguly99
— Virat Kohli (@imVkohli) January 2, 2021
Just got to know about your ailment Sourav.
Hope each passing day brings you closer to a full and speedy recovery! Get well soon. pic.twitter.com/NIC6pFRRdv— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 2, 2021
वहीं, बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘‘सौरव गांगुली की हालत स्थिर हैं। उन्होंने हमसे बातचीत की है। सीएम ममता बनर्जी ने मुझसे बात की और मुझे विशेष रूप से कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरें। हम उनके सुझाव का पालन करेंगे और जो आवश्यक होगा करेंगे।’’
Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 311 वनडे खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42.2 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। इस दौरान 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। वहीं, वनडे में 41 की औसत से 11363 रन ठोके। इनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। गांगुली भारत के ऑलटाइम ग्रेट कैप्टन माने जाते हैं। वे पिछले साल बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे।