Coronavirus: कोविड 19 महामारी से अब तक दुनिया में सवा लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख पार कर चुकी है। भारत में यह आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है। भारत में कोविड 19 से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यही वजह है कि क्रिकेटर घर पर ही रहकर फैन को एंटरटेन करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। सोशल मीडिया इसमें उनकी काफी मदद कर रहा है। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हैं। इस दौरान उनसे जाने-अनजाने में कई बार अहम जानकारियां भी साझा हो जाती हैं।

मंगलवार शाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ। दिल्ली कैपिटल्स की पहल पर उसके कप्तान श्रेयस अय्यर और क्रिकेट की दुनिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। इस दौरान अय्यर ने जहां शिखर को अपने ताश के पत्तों का मैजिक दिखाया, वहीं धवन ने श्रेयस को अपनी बांसुरी की सुरीली तान सुनाई। अय्यर ने बताया कि उनकी बांसुरी की तान ही उनकी रोज आंख खोलती है। इस पर धवन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल मुर्गे बांग नहीं देते इसलिए सबको उठाने का जिम्मा मैंने ले लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=PA7NEyy20jA

इस दौरान धवन ने अय्यर को बताया कि प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर उनकी फेवरिट हीरोइनें हैं। इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी हैं। धवन ने इसके बाद अय्यर से यह भी कहा कि कुछ अच्छे सवाल पूछो। कोई नॉलेजेबल सवाल पूछो। इस पर अय्यर ने धवन से उनके रोल मॉडल के बारे में पूछा। धवन ने कहा, ‘मेरा कोई रोल मॉडल नहीं था। मैं क्रिकेट देखता भी नहीं था। हां, जिसकी बैटिंग अच्छी लगी उसे देख लेता था।’

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?