भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड के कलाकारों का रिश्ता काफी पुराना रहा है। कुछ अच्छे दोस्त हैं तो कुछ ने शादी कर ली। क्रिकेटर्स से जुड़े कार्यक्रम में काफी समय से अभिनेता-अभिनेत्री शामिल होते आ रहे हैं। शाहरुख खान उन्हीं अभिनेताओं में से एक हैं। उनका क्रिकेट के साथ सीधा संबंध है। वे आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक है। शाहरुख ने एक बार भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को रोमांस का पाठ पढ़ाया था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी वहां मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि काफी पुराना है। कार्यक्रम में शाहरुख होस्ट थे। उस दौरान वहां पाकिस्तान खिलाड़ी भी मौजूद थे। उन्होंने हरभजन सिंह को स्टेज पर बुलाया था। शाहरुख ने हरभजन को एक डायलॉग बोलने के लिए कहा तो भज्जी ने कहा, ‘‘काश मैं ऐसे डायलॉग बोल पाता तो मैं क्रिकेटर नहीं फिल्मों में होता।’’ इस पर शाहरुख ने कहा, ‘आज मैं आपकी तमन्ना फिल्मों में होने की पूरी करूंगा। मैं चाहूंगा कि फिल्मों में रोमांस कैसे होता वो तुम्हें थोड़ा सिखाऊं।’ फिर हरभजन ने कहा, ‘‘रोमांस या बारिश में डांस का कोई सांग।’ शाहरुख ने कहा कि आप जो कहेंगे वही होगा।

शाहरुख ने हरभजन से कहा, ‘‘मैंने सुना है कि आप अच्छा गाते हैं तो क्या हमारे लिए कोई गाना गा सकते हैं? मेरे ही फिल्म का कोई सांग हो।’’ इसके बाद शाहरुख और हरभजन ने मिलकर चलते-चलते फिल्म का गाना ‘‘सुनो ना, सुनो ना, सुन लो ना, हमसफर मुझी को चुन लो ना।’’ फिर शाहरुख ने ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी अजब सी हवाएं हैं’ गाने के लिए कहा, लेकिन हरभजन ऑलटाइम हिट सांग ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाने लगे।

शो के दौरान सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, वेंकटेश प्रसाद, लालचंद राजपूत, इरफान पठान, श्रीसंत, जहीर खान, मुरली कार्तिक मौजूद थे। इनके अलावा पाकिस्तान शोएब मलिक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल और सलमान बट्ट भी वहां थे। हरभजन के डांस को देखकर सबसे ज्यादा सचिन हंस रहे थे। वे भज्जी को लगातार चियर कर रहे थे। इसके बावजूद हरभजन डांस पूरा नहीं कर सके थे। हालांकि, शाहरुख उनके परफॉरमेंस से खासे प्रभावित हुए थे।