पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को विवादों में रहना पसंद है। वे भारत के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। हाल ही में अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कश्मीर को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था। अब उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय खिलाड़ी माफी मांगते थे। उन्होंने कहा कि पाक टीम ने भारतीय टीम की ठीक-ठाक धुनाई की है। हर बार धुनाई के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी माफी मांग लेते थे।
भारत के खिलाफ खेलने पर कितना दबाव होता है इस सवाल पर अफरीदी ने कहा, ‘‘इंटरनेशनल क्रिकेट में हर टीम के खिलाफ दबाव होता है। फैंस चाहते हैं कि आप बेहतर प्रदर्शन करें। मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेलने में मजा आया। दोनों बड़ी टीमें हैं। उनके होम ग्राउंड पर खेलने में मजा आता था। प्रेशर आपके ऊपर है। उस दौरान आप बेहतर नहीं कर पाते हैं। वहां से निकलना ही चैलेंज है। भारत के खिलाफ खेलने में मुझे बहुत मजा आता था। हमने उन्हें ठीक-ठाक मारा है। इतना मारा है कि वे मैच के बाद माफी भी मांगते थे।’’
अफरीदी से जब यादगार पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ भारत के मैदान पर 141 रनों की पारी। वो इनिंग इसलिए खास थी कि मुझे दौरे पर नहीं ले जाया जा रहा था। उस समय हमारे चीफ सिलेक्टर थे सलाउद्दीन। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया था इसलिए वह पारी खास है।’’ अफरीदी ने चेन्नई के ग्राउंड पर 1999 में टेस्ट मैच के दौरान 141 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 238 रन और दूसरी पारी में 286 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 254 और 258 रन बनाए थे। भारत मैच 12 रन से हारा था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर अफरीदी ने कहा, ‘‘माफ कीजिए मैं इस सवाल का जबाव दे देकर थक गया हूं। ऐसा कोई शौक नहीं है मुझे। मैं काम कर रहा हूं तो मुझे कुर्सी की जरूरत नहीं है। इमरान खान अच्छे लग रहे हैं। वही ठीक हैं। मेरे लिए आज का दिन सबसे खूबसूरत दिन है। मैं कितने भी प्लान बना लूं लेकिन जो ऊपर (भगवान) बैठा है उसका प्लान अलग होता है। मैंने सोचा है कि अब ट्रेनिंग स्टार्ट कर दूंगा। आगे क्या होगा इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता।’’