भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में एक हैं। उनकी कमाई भी कई दिग्गजों से ज्यादा हैं। इसके बावजूद वे नेटवर्थ में अभी भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। टॉप-10 पूर्व कप्तानों में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी हैं। युवराज सिंह, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर भी इनमें शामिल हैं।

22 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर का नेटवर्थ भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा हैं। उनका नेटवर्थ 1110 करोड़ हैं। तेंदुलकर अभी भी एमआरएफ, वीजा, पेप्सी, एडिडास और कैनन जैसे बड़े ब्रांड के एंबेसडर हैं। उनका अब तक का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू रहा है। यह अनुमान लगाया जाता है कि ब्रांड एंडोर्समेंट से सचिन की वार्षिक आय लगभग 17 से 20 करोड़ रुपये है। दूसरे नंबर पर काबिज धोनी का नेटवर्थ 785 करोड़ रुपए हैं। फुटबॉल क्लब चेन्नईयन एफसी और हॉकी क्लब रांची रेज में उनकी हिस्सेदारी है। ब्रांड एंडोर्समेंट में धोनी के पास ड्रीम 11, कार 24, इंडिगो पेंट, ओरिएंट शामिल हैं।

धोनी के बाद नेटवर्थ में तीसरे स्थान पर कोहली हैं। भारतीय कप्तान उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। कोहली का नेटवर्थ 770 करोड़ रुपए हैं। जहां तक ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सबसे बड़ी कमाई का सवाल है तो विराट अभी प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपये में 2025 तक जुड़े रहने वाले हैं। एमआरएफ, एमपीएल, ब्लूस्टार और हीरो मोटोकॉप, लग्जरी कार निर्माता ऑडी के साथ भी वे जुड़े हैं।

कोहली के बाद चौथे स्थान पर बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं। उनका नेटवर्थ 365 करोड़ रुपए हैं। पांचवें नंबर पर 286 करोड़ के नेटवर्थ के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं। युवराज सिंह छठे पायदान पर हैं। उनका नेटवर्थ 255 करोड़ रुपए है। सातवें पायदान पर पिछले साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना है। उनका नेटवर्थ 185 करोड़ रुपए है। राहुल द्रविड़ 172 करोड़ रुपए नेटवर्थ के साथ आठवें पायदान पर हैं। रोहित शर्मा (160 करोड़) नौवें और गौतम गंभीर (147 करोड़) दसवें नंबर पर हैं।