मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपने की मांग हो रही है। गौतम गंभीर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित को कम से कम सीमित ओवरों में कप्तान बनाने के लिए कहा। गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित जैसे खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह भारतीय क्रिकेट का ही दुर्भाग्य होगा। उनके इस बयान पर अब दिल्ली के ही पूर्व क्रिकेटर और भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आकाश ने कहा कि रोहित को कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए।

आकाश ने अपने फेसबुक पर अपलोड किए वीडियो पर कहा, ‘‘अगर रोहित शर्मा को आरसीबी का कप्तान बना दिया जाए तो क्या वो उसे चैंपियन बना सकते हैं? क्या रोहित शर्मा टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं? गौतम को लगता है कि रोहित को अगर कप्तान नहीं बनाया क्या तो यह भारत का दुर्भाग्य होगा। यह इसिलए कि वो आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। मेरा एक सवाल है कि अगर रोहित को आरसीबी की मौजूदा टीम सौंपी जाए तो क्या वो 2,3,4 या पांच खिताब जीत पाएंगे जो मुंबई इंडियंस के पास हैं?’’

आकाश ने आगे कहा, ‘‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं। मैं उन्हें बेहद पसंद करता हूं, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस की कामयाबी की तुलना टीम इंडिया से की जा सकती है। विराट कोहली की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो इसका मतलब ये नहीं कि इसमें कोहली की गलती है। मुझे लगता है कि चयनकर्ता रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बनाने वाले हैं।’’

आकाश ने इसके अलावा रोहित की फिटनेस को लेकर कहा कि वो अभी टीम इंडिया के साथ भी नहीं जा रहे। टीम इंडिया अभी कुछ सालों में ज्यादा टी20 भी नहीं खेलने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता उन्हें कप्तान नहीं बना सकते, लेकिन आप कोशिश कर सकते हैं। मुझे पता है कि यह उचित नहीं है, मुझे पता है कि यह कठिन है। वो अभी टीम के साथ भी नहीं जा रहे। उनकी फिटनेस को लेकर मिस्ट्री है।’’ रोहित ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे। इस दौरान वे टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।