त्योहार हो, शादी-ब्याह हो या फिर कोई फैमिली फंक्शन—महिलाओं के लिए मेहंदी लगाना एक खास परंपरा रही है। समय के साथ मेहंदी डिजाइनों में भी काफी बदलाव आया है।
आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और आकर्षक दिखे। ऐसे में यूनिक मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
यूनिक मेहंदी डिजाइन का मतलब है कुछ ऐसा जो आम डिजाइनों से अलग हो, जिसमें पारंपरिक और मॉडर्न दोनों का खूबसूरत मेल हो। इसमें पैटर्न्स इतने खास होते हैं कि पहली नजर में ही लोगों का ध्यान खींच लेते हैं।
आज की युवा पीढ़ी कुछ नया ट्राय करना चाहती है। सिंपल और पुराने डिज़ाइनों की जगह अब ऐसे डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं जो स्टाइलिश हों, ट्रेंड में हों और देखने में भी बेहद खूबसूरत लगें।
खासकर सोशल मीडिया के दौर में हर कोई चाहता है कि उनकी मेहंदी तस्वीरों में सबसे बेहतर दिखे।
यूनिक मेहंदी डिजाइनों की सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें किसी भी मौके पर लगाया जा सकता है – चाहे वो शादी हो, करवा चौथ हो, तीज हो या ईद।
कुछ डिजाइन बहुत ही एलिगेंट होते हैं जो रोजमर्रा के छोटे आयोजनों में भी अच्छे लगते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो दुल्हन की हथेलियों को और भी रॉयल बना देते हैं।
यूनिक मेहंदी डिजाइन न सिर्फ हाथों के लिए, बल्कि पैरों के लिए भी बनाए जाते हैं।
आप चाहें तो एक जैसे डिजाइन हाथ और पैर में लगाकर एकरूपता ला सकती हैं, या फिर अलग-अलग स्टाइल चुनकर अपना फ्यूजन लुक बना सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी सबसे हटकर दिखे, तो डिज़ाइन चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:
अपनी ड्रेस और मौके के अनुसार डिजाइन का चयन करें, अगर आप मिनिमलिस्ट लुक चाहती हैं तो हल्के और खाली स्पेस वाले डिजाइन चुनें।
अगर फुल कवरेज पसंद है तो इंट्रीकेट और डिटेल्ड डिजाइन बेहतर रहेगा। ट्रेंड को फॉलो करें लेकिन अपने कंफर्ट और स्टाइल को न भूलें।
यूनिक मेहंदी डिजाइन न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि आपकी पर्सनालिटी का भी हिस्सा बन जाते हैं।