Jul 21, 2025

'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' का हुआ बेबी शावर, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Rajshree Verma

मां बनने वाली हैं मालविका राज

'कभी खुशी कभी गम' में छोटी 'पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज जल्द मां बनने वाली हैं।

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

वह कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नजर आती हैं।

शेयर की बेबी शावर की तस्वीरें

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शावर की कई फोटोज शेयर की हैं।

बेबी शावर में पहनी शिमरी ड्रेस

एक्ट्रेस ने अपने बेबी शावर में शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी, जिस पर कई जगह फूल बने हुए थे। इस ड्रेस में वह बेहद ही क्यूट नजर आईं।

प्रणव बग्गा संग दिए पोज

कई तस्वीर में मालविका राज अपने पति प्रणव बग्गा संग भी पोज देते हुए नजर आईं। प्रणव ने इस खास दिन पर व्हाइट पैंट और डेनिम जींस पहनी।

कैप्शन में लिखी ये बात

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि हमने मैरी पॉपिंस थीम पर बेबी शॉवर रखा। हवा में जादू था, मेरी ड्रेस पर चमक थी और हर तरफ प्यार था।

दिखाई डेकोरेशन की झलक

मालविका ने बेबी शावर की एक तस्वीर दिखाई, जहां हर तरफ फूल ही फूल थे। वहां पिंक और ब्लू कलर की डेकोरेशन हुई थी।

51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने ढाया कहर, बोल्ड लुक में शेयर की तस्वीरें