इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय है। आईपीएल टीमों के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं। फैंस भी आईपीएल का धमाल देखने के लिए बेताब हैं। वे यह भी कयास लगाने लगे हैं कि आईपीएल 2021 की ट्रॉफी किसके हिस्से आएगी।

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है। वह आईपीएल ट्रॉफी पर 3 बार कब्जा जमा चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद आईपीएल से जुड़े कई ऐसे खिताब हैं, जिन्हें वह अब तक अपने नाम नहीं कर पाई है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी ही नहीं जीती है, बल्कि उसके गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर भी फेंके हैं।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आईपीएल में अब तक 39 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का नंबर आता है। एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज अब तक 37 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) के गेंदबाज भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने भी आईपीएल में अब तक 37 मेडन ओवर फेंके हैं। इस सूची में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) तीसरे नंबर पर हैं। आरसीबी के गेंदबाजों ने अब तक 32 मेडन ओवर फेंके हैं। ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स चौथे नंबर पर है। उसके गेंदबाजों ने अब तक 30 मेडन ओवर डाले हैं।

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सूची में पांचवें नंबर पर है। उसके गेंदबाजों ने अब तक 27 मेडन ओवर फेंके हैं। इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स छठे नंबर पर है। उसके गेंदबाजों ने अब तक 21 मेडन ओवर फेंके हैं।

आईपीएल में मेडन ओवर फेंकने में सबसे फिसड्डी केन विलियमसन की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद है। काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज अब तक 20 मेडन ओवर ही फेंक पाए हैं।

वहीं, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि, अब तक एक बार भी उसके हिस्से आईपीएल के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और एमर्जिंग प्लेयर की ट्रॉफी नहीं आई हैं। वैसे आईपीएल फेयरप्ले अवार्ड की ट्रॉफी जीतने में उसका कोई सानी नहीं है। वह 2008 से 2020 तक 6 बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।