इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने जब से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के आयोजन की घोषणा की है, लोग तरह-तरह की भविष्यवाणी करने लगे हैं। ताजा भविष्यवाणी टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने की है। आकाश के मुताबिक, यूएई में आईपीएल होने से विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु (RCB) को सबसे ज्यादा फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर्स से दूसरी टीमों को डर लग सकता है।

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘न्यूट्रल वेन्यू में सिर्फ तीन ही ग्राउंड्स होंगे। किसी का कोई होम ग्राउंड नहीं और किसी का अवे ग्राउंड नहीं। इंडिया में अगर टूर्नामेंट होता है तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स अन्य टीमों से आगे होती है, लेकिन यहां सभी एक लाइन पर होंगे। मुंबई इंडियस की बात करें तो 2014 में वे 5 में से 5 मैच हार गए थे, लेकिन वह काफी पुरानी बात है। ऐसा 2020 में हो यह संभव नहीं। चेन्नई की बात करे तो स्पिनर उनके पास पूरी और बल्लेबाजी पूरी है तो उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी। ये दोनों टीमें रेस में आगे ही रहेंगी।’’

आकाश ने आरसीबी की बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘दो-तीन टीमों को यहां ज्यादा फायदा हो सकता है। आरसीबी की टीम के बारे में यही कहा जाता है कि उनकी गेंदबाजी खराब है। पिछली बार घरेलू मैदान पर 7 मैच में 3 मुकाबलों में हार गई थी। वे बेंगलुरु में छोटे मैदान पर खेलते हैं और यूएई में बड़ा मैदान होगा तो उनके गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होगा। वहां युजवेंद्र चहल और पवन नेगी का बड़ा रोल होगा। हालांकि, अन्य टीमों की तुलना में उनका स्पिन विभाग ज्यादा मजबूत नहीं है। मोईन अली हैं तो काम चल जाएगा।’’

पंजाब के बारे में आकाश ने कहा, ‘‘पंजाब को काफी फायदा होगा। वहां ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उनके पास मुरुगन अश्विन, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्पिनर्स हैं। उनके लिए यह बेहतरीन मौका होगा। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्हें दिल्ली की पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती थी। उनके पास भी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने और अमित मिश्रा हैं तो टीम बेहतर कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स के पास राहुल तेवतिया, मयंक मार्कंडेय और श्रेयस गोपाल है। स्पिन विभाग में टीम कमजोर हैं, लेकिन उनके पास बेन स्टोक्स हैं जो कुछ भी कर सकते हैं।’’