India Champions Trophy Squad Announcement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की लंबी बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

शुभमन गिल बने उप-कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग वही टीम है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वहीं शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को शामिल किया गया है। वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

मो. शमी की वनडे टीम में वापसी

वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर स्पिन ऑलराउंडर टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया गया है जो पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे जबकि मो. शमी की लंबे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा जबकि 23 तारीख को भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा जबकि आखिरी ग्रुप मैच भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना पहला वनडे मैच 6 फरवरी, दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को खेलेगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारत का ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को रखा गया है।

Live Updates
15:37 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: यशस्वी को टीम में क्यों मिली जगह

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने यशस्वी जायसवाल को उसके प्रदर्शन के आधार पर चुना है। उसने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन हम जानते हैं कि उसके पास वह गुणवत्ता और क्षमता है, इसलिए हमने उसे चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुना है।

15:12 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: सिराज को क्यों नहीं मिला मौका

रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं और गेंद पुरानी होने के बाद वो ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाते हैं इसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया की पहली पसंद हैं। हम बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जो फरवरी से पहले सप्ताह में मिलेगा और फिर उन पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

15:07 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: करुण नायर को क्यों नहीं मिला मौका

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 8 मैचों में 752 रन बनाने वाले करुण के बारे में अजीत अगरकर ने कहा कि 700 से ज्यादा की औसत से रन बनाना कमाल है, लेकिन फिलहाल टीम में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल था।

15:06 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: रणजी मैच खेलेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वो मुंबई टीम के लिए रणजी मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद वो लगातार इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे जिसकी वजह से वो घरेलू मैच नहीं खेल पाते थे।

15:03 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

15:02 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

14:53 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: अगरकर-रोहित प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे

काफी लंबे इंतजार के बाद अगरकर और रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंच गए हैं। टीम की घोषणा 12.30 पर की जानी थी, लेकिन इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा।

14:29 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: ऋषभ पंत टीम के पहले विकेट कीपर विकल्प

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत टीम में विकेटकीपर के रूप में पहले विकल्प होंगे जबकि दूसरे विकल्प के रूप में केएल राहुल हो सकते हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए ये भूमिका निभाई थी, लेकिन पंत और राहुल को किस तरह से प्लेइंग इलेवन में फिट किया जाए ये बड़ी चुनौती होगी।

14:14 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: नंबर 4 के लिए श्रेयस हैं सबसे बड़े दावेदार

वनडे टीम में नंबर 4 के लिए सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर हैं। श्रेयस ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी 300 से ज्यादा रन दो शतक की मदद से बनाए थे साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने नंबर 4 पर खेलते हुए 2 शतक की मदद से 500 से ज्यादा रन बनाए थे।

13:43 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: दुबई में होंगे भारत के सभी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। सेलेक्टर्स इस बात की तरफ ध्यान जरूर देंगे कि वहां के लिए कौन खिलाड़ी फिट होगा और किसके पास खेलने का अनुभव ज्यादा है। इन बातों के आधार पर ही टीम का चयन किया जाएगा।

13:34 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: टीम की घोषणा का इंतजार जारी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम कैसी होगी और कौन-कौन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे इस पर सबकी निगाहें जमी हुई है। फिलहाल इंतजार जारी है और बैठक के खत्म होने का इंतजार है। बैठक के खत्म होते ही तुरंत टीम का ऐलान किया जाएगा।

13:04 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: रोहित और अगरकर की बैठक जारी

ताजा अपडेट के मुताबिक रोहित शर्मा और अजीत अगरकर के बीच बैठक जारी है जिसमें टीम को लेकर चर्चा की जा रही है। इस बैठक के ठीक बाद प्रेस कांफ्रेंस होगी और फिर टीम का ऐलान किया जाएगा। इस बैठक में अन्य भारतीय सेलेक्टर और सचिव भी मौजूद हैं।

12:38 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे रोहित शर्मा, अजीत अगरकर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंच गए हैं। इन दोनों की मौजूदगी में टीम का ऐलान किया जाएगा और इसके बाद दोनों मीडिया के सवालों का जवाब खिलाड़ियों को लेकर दे सकते हैं।

12:27 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: कुछ देर में होगा टीम इंडिया का ऐलान

अब से कुछ ही देर में यानी 12.30 बजे भारतीय टीम का ऐलान किया जायेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इस दौरान वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की जाएगी। रोहित शर्मा भी अगरकर के साथ मौजूद होंगे।

12:09 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: शुभमन-रोहित होंगे ओपनर

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे। हालांकि यशस्वी को भी टीम में शामिल किया जाएगा ऐसे में वो प्लेइंग इलेवन में कैसे फिट होंगे ये देखने वाली बात होगी।

11:50 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: क्या वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका

वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और दो बार पांच विकेट चटकाए। वापसी के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। अगर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो मिस्ट्री स्पिनर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा जा सकता है।

11:27 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: कुलदीप यादव की वापसी की संभावना

पिछले साल कुलदीप यादव को कमर में चोट लगी थी और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। अब वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के स्पिन आक्रमण की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। कुलदीप ने 2023 वनडे विश्व कप में 11 मैचों में 15 विकेट झटके थे।

10:55 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: अर्शदीप सिंह को भी मिल सकता है मौका

अर्शदीप सिंह का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होना तय है। भारत को अपनी लाइनअप में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है और इस काम के लिए अर्शदीप से बेहतर कोई नहीं है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था।

10:38 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: सिराज का चयन पक्का

मोहम्मद सिराज का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन पक्का है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने खुद को एक प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में वह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हैं। बुमराह, सिराज और शमी आईसीसी इवेंट में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं।

10:22 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: शमी की लंबे समय बाद होगी वनडे प्रारूप में वापसी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का वनडे प्रारूप में लंबे समय के बाद वापसी होगी। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। माना जा रहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

09:47 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: अक्षर पटेल को मिल सकती है टीम में जगह

रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के बीच मुकाबला दिलचस्प है। इनमें से अक्षर का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाना लगभग तय है। उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है और ऐसा लग रहा है कि वह अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे।

09:28 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: अनफिट बुमराह को भी टीम में मिलेगी जगह

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ की इंजरी से परेशान हो गए थे और उनकी परेशानी ठीक नहीं हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी जाएगी। हालांकि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

09:20 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका

संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें टीम में मौका दिया जाए इसकी संभावना ना के बराबर है।

09:14 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता मौका

प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था और अब पीटीआई के मुताबिक उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

09:10 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement: पंत विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे। पीटीआई के मुताबिक पंत टीम में पहले विकेटकीपर विकल्प होंगे जबकि ध्रुव जुरैल को दूसरे विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।

09:05 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement; रोहित शर्मा करेंगे टीम की कप्तानी

कुछ दिनों पहले बीसीसीआई की एक मीटिंग की गई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया में मिली हार पर चर्चा की गई थी और इस दौरान ही फैसला लिया गया था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। हालांकि जय शाह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के जीतने के बाद इसका ऐलान कर चुके थे। जय शाह उस वक्त बोर्ड के सचिव थे। वैसे ये संभव है कि बतौर कप्तान रोहित का ये आखिरी आईसीसी इवेंट होगा।

09:00 (IST) 18 Jan 2025
India Squad LIVE Announcement; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का आज ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा जिसमें भारत के मुकाबले यूएई में होंगे जबकि अन्य मुकाबले पाकिस्तान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर करेंगे और उनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा भी हो सकते हैं।