भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए टी नटराजन को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। नटराजन को चोटिल उमेश यादव की जगह टीम में जगह मिली है। उमेश यादव दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और स्वदेश लौट गए हैं। इसके अलावा बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की जगह रोहित शर्मा को उप-कप्तान घोषित किया गया है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वह महज 3.3 ओवर की गेंदबाजी करके मैदान से लौट गए थे। उमेश इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतर नहीं सके। इस दौरे पर चोट के चलते बाहर होने वाले उमेश दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। पहले मैच में चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी दौरे से बाहर हो गए थे, जबकि दूसरे टेस्ट के बाद उमेश सीरीज से आउट हुए।
रोहित आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से जुड़ चुके हैं और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मैच की तैयारियों में भी जुट गए हैं। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता।
माना जा रहा था कि उमेश के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन पर उनसे अधिक अनुभवी शार्दुल ठाकुर को तरजीह दिया जा सकता है। तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘उमेश को रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरना होगा। वह भारत रवाना हो गए हैं।’ शार्दुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाए हैं। दूसरी ओर, नटराजन ने 20 मैच ही खेले हैं।