वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 5 सितंबर यानी मंगलवार को किया जाएगा, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लबाज गौतम गंभीर ने इस अहम इवेंट के लिए अपनी पसंदीदी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 17 खिलाड़ियों को चुना गया था और संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में श्रीलंका भेजा गया, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन ही किया जाएगा।

गंभीर ने नहीं किया शार्दुल और श्रेयस का चयन

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत की वर्ल्ड कप टीम का चयन किया और उन्होंने अपनी इस टीम में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। गंभीर ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर को नहीं चुना। श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना गया और उम्मीद की जा रही है कि यह दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं।

गंभीर ने अपनी टीम में भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में चार तेज गेंदबाजों को फ्रंटलाइन सीमर के रूप में टीम में जगह दी। वहीं बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज उन्होंने टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का चयन किया। उन्होंने टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और इशान किशन को चुना।

गंभीर की टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के स्पिनर के तौर पर रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव मौजूद हैं तो वहीं उन्होंने युजवेंद्र चहल को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी। उन्होंने बल्लेबाजी में गहराई के लिए टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में रखा। आपको बता दें कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभिया का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा और यह मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।

गौतम गंभीर की भारत वनडे विश्व कप टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा , मोहम्मद शमी।