IPL 2024, PBKS vs RCB: आईपीएल 2024 के 58वें मैच में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुआ। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और फिर आरसीबी ने कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 17 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई और उसे 60 रन से हार मिली। आरसीबी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है तो पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई है।
इस मैच की पहली पारी में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 9 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं विल जैक्स ने 12 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली और 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया। कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 7 गेंदों पर 18 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 26 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3, कावेरप्पा ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह और सैम करन ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरी पारी में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 6 रन जबकि बेयरस्टो ने 27 रन की पारी खेली। रोसो ने बेहतरीन 27 गेंदों पर 61 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह ने 37 रन जबकि जितेश शर्मा ने 5 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आशुतोष शर्मा ने 8 रन बनाए जबकि सैम करन 22 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए।आरसीबी के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 जबकि स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और करन शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
आरसीबी की ये 12वें मैच में 5वीं जीत रही जबकि पंजाब की 12वें मैच में 8वीं हार रही। इस हार के बाद पंजाब की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई तो वहीं आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी है। आरसीबी के अब 10 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 7वें नंबर पर है। पंजाब के 8 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर आ गई है।
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings
181 (17.0)
Royal Challengers Bengaluru
241/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 58 )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 60 runs
डुप्लेसिस ने इस मैच में 7 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली और आउट हो गए। उन्हें कावेरप्पा ने कैच आउट करवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर विल जैक्स आए हैं।
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और कप्तान डुप्लेसिस के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं। पंजाब की तरफ से पहला ओवर विद्धुत कावेरप्पा ने फेंका। इस ओवर में 11 रन बने और कोई विकेट नहीं गिरा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन। (इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शंस: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल, मयंक डागर)।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्धुत कावेरप्पा। (इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शंस: हरप्रीत बरार, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस)।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। सैम करन ने कगिसो रबाडा की जगह लियाम लिविंगस्टोन को आखिरी एकादश में शामिल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। फॉफ डुप्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह लॉकी फर्ग्युसन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई है।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे।
विल जैक्स ने अपने आईपीएल डेब्यू से पहले 155 में से 131 टी20 पारियां सलामी बल्लेबाज के रूप में खेली थीं। आरसीबी में उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और उस स्थान को अपना बना लिया, भले ही उन्हें मिश्रित रिटर्न मिला हो। उनकी 6 पारियों में से 4 में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, जबकि अन्य दो पारियों में उन्होंने क्रमश: 55 और नाबाद 100 रन बनाए।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने घर से बाहर 5 में से 3 मैच जीते हैं, लेकिन घर में 6 में से केवल 1 जीता है। पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स की घरेलू जीत का प्रतिशत सबसे कम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ उनका आईपीएल 2024 में धर्मशाला में आखिरी मुकाबला है।
शिखर धवन टीम के साथ धर्मशाला नहीं गए हैं, इसलिए उम्मीद है कि पंजाब किंग्स उसी संयोजन के साथ खेलेगी जिसने उन्हें अपने पिछले तीन में से 2 मैच जीत दिलाने में मदद की है।
मोहम्मद सिराज के आठ में से सात विकेट इस सीजन में पहले गेंदबाजी करते हुए 8.8 की इकॉनमी से आए हैं, जबकि दूसरे स्पेल में उनकी इकॉनमी 9.77 की रही है। हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में महंगे रहे हैं, लेकिन विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं। उन्होंने इस सीजन डेथ ओवर्स में फेंके गए 16 ओवरों में 11 विकेट लिए हैं।
धर्मशाला में, पिछले साल से तीन आईपीएल मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तानों ने गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है और केवल एक बार मैच जीतने में सफल रहे हैं। यहां तक कि इस सीजन भी इस स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 167 रन का सफलतापूर्वक बचाव (पंजाब किंग्स के खिलाफ) करने में सफल रही। धर्मशाला में तापमान शुरुआती 20 डिग्री से कम रहने का अनुमान है।
पंजाब किंग्स ने अब तक 11 में से केवल 4 मैच में जीत दर्ज की है, लेकिन नतीजे आपको यह नहीं बताते हैं कि 7 हार में से कई में वे जीत के कितने करीब थे। जबकि अधिकांश मुकाबलों में शीर्ष क्रम की विफलता का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अन्य हार में डेथ बॉलिंग भी चिंता का विषय थी।
जॉनी बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 177.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जो आईपीएल में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मोहम्मद सिराज के खिलाफ भी उनका पलड़ा भारी है। सिराज ने टी20 क्रिकेट में उन्हें 25 गेंदें फेंकी हैं और 54 रन दिए हैं। इस दौरान सिर्फ एक बार उन्हें पवेलियन भेज पाए।
अंतिम चार ओवर्स में कम से कम 60 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों में दिनेश कार्तिक का 231.42 का स्ट्राइक रेट दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। हालांकि, अर्शदीप सिंह 27 गेंदों में 45 रन देकर तीन बार दिनेश कार्तिक को आउट करने में सफल रहे हैं।
आईपीएल 2024 में डेथ ओवर्स में कम से कम 60 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह का 12.35 का इकॉनमी रेट दूसरा सबसे खराब है। हालांकि, इस चरण में पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज के नाम आठ से अधिक विकेट नहीं हैं।
कगिसो रबाडा ने पुरुष टी20 क्रिकेट में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस को चार-चार बार आउट किया है। जहां विराट कोहली ने उनके खिलाफ 106.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, वहीं फाफ डुप्लेसिस ने 47 गेंद पर 140.42 के स्ट्राइक रेट 66 रन बनाकर काफी बेहतर प्रदर्शन किया।
कप्तान: विल जैक्स।
उपकप्तान: शशांक सिंह।
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज: विराट कोहली, शशांक सिंह, रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर: सैम करन, विल जैक्स।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, यश दयाल।
कप्तान: विराट कोहली।
उपकप्तान: जॉनी बेयरस्टो।
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, जॉनी बेयरस्टो।
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा।
ऑलराउंडर: सैम करन, कैमरन ग्रीन।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।
धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सीजन के पहले गेम में आश्चर्यजनक रूप से स्लो पिच देखी गई। इस कारण नई गेंद से तेज गेंदबाजों और पुरानी गेंद से स्पिनर्स को मदद मिली। हालांकि, वह एक दिन का मैच था। इस मैतान पर रात के मैच में बल्लेबाजों को अधिक खुश होते देखा गया है। इसका मतलब यह हो सकता है कि यह एक बेहतर बल्लेबाजी ट्रैक हो। नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए अब भी कुछ मदद मिलनी चाहिए।
जब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात आती है तो चुनने के लिए बहुत कुछ नहीं होता है। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 17-15 की मामूली बढ़त के साथ 32 बार एक-दूसरे का सामना किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इस सीजन की शुरुआत में घरेलू मैदान पर रिवर्स फिक्स्चर में जीत हासिल की थी।
ये है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। (इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह)।
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज। (इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, रीस टॉपले, टॉम करन, लॉकी फर्ग्युसन, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्युत कावेरप्पा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
IPL 2024 RCB vs PBKS : आरसीबी ने पंजाब को 60 रन से हरा दिया।
