गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच बारिश के कारण धुल गया है। इसके साथ ही शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। 13 मैच में उसे 11 अंक हैं। उसे आखिरी मैच 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। पिछले दो सीजन फाइनल खेलने वाली गुजरात की टीम के लिए 2024 का सीजन निराशाजनक रहा। इसका अंत भी निराशाजनक तरीके से हुआ। बारिश नहीं होती और अगर टीम मैच जीत जाती तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहती। बारिश ने उसके अरमान धुल दिए। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बाद वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी। कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप-2 में रहना सुनिश्चित हुआ। 13 मैच में उसके 19 अंक हो गए हैं। 19 मई को आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स से खेलना है। अहमदाबाद में बारिश के कारण गुजरात-कोलकाता मैच में टॉस तक नहीं हो सका।

IPL 2024: लगातार 5 जीत के बाद बेंगलुरु को झटका, चेन्नई के खिलाफ उपलब्ध नहीं होंगे ये दो खिलाड़ी

Live Updates
22:50 (IST) 13 May 2024
GT vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुजरात की टीम के लिए 2024 का सीजन निराशाजनक रहा

पिछले दो सीजन फाइनल खेलने वाली गुजरात की टीम के लिए 2024 का सीजन निराशाजनक रहा। इसका अंत भी निराशाजनक तरीके से हुआ। बारिश नहीं होती और अगर टीम मैच जीत जाती तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहती। बारिश ने उसके अरमान धुल दिए। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बाद वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी।

22:39 (IST) 13 May 2024
GT vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: कोलकाता के खिलाफ मैच के साथ गुजरात के अरमान धुले

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच बारिश के कारण धुल गया है। इसके साथ ही शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। 13 मैच में उसे 11 अंक हैं। उसे आखिरी मैच 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप-2 में रहना सुनिश्चित हुआ।

22:25 (IST) 13 May 2024
GT vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: कवर्स हटाए जा रहे

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 63वां मैच बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो सका है। हल्की बूंदाबांदी जारी है। इस बीच कवर्स हटाए जा रहे हैं।

21:58 (IST) 13 May 2024
बारिश रुकने के बाद लगेगा 40-45 मिनट

बारिश रुकने के बाद मैदान को मैच के लिए तैयार करने के लिए कम से कम 40-45 मिनट की आवश्यकता होगी। ध्यान रहे पांच ओवर के खेल के लिए रात 10:56 बजे का कट-ऑफ समय है।

21:42 (IST) 13 May 2024
GT vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुजरात-कोलकाता मैच को लेकर थोड़ी देर में मिलेगा बड़ा अपडेट

अहमदाबाद में बारिश जारी है। 5-5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10.56 है। टॉस के लिए कटऑफ टाइम 10.25 है। माना जा रहा है कि गुजरात-कोलकाता मैच को लेकर थोड़ी देर में बड़ा फैसला आ सकता है।

21:29 (IST) 13 May 2024
GT vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: गुजरात-कोलकाता मैच होने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही

अहमदाबाद में बारिश जारी है। गुजरात-कोलकाता मैच होने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है। मैच नहीं होता है तो गुजरात का सफर समाप्त हो जाएगा।

20:53 (IST) 13 May 2024
IPL 2024 Live Score: अहमदाबाद में फिर बारिश तेज हुई

गुजरात – कोलकाता मैच को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। अहमदाबाद में फिर बारिश तेज हो गई है। 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10.56 है।

20:24 (IST) 13 May 2024
IPL Live Score: अहमदाबाद से अच्छी खबर

अहमदाबाद से अच्छी खबर है। बारिश कम हो गई है। पिच अभी भी अच्छी तरह से कवर की हुई है, लेकिन आउटफील्ड को नुकसान हुआ होगा। अभी तक पिच निरीक्षण या मैच कब शुरू होगा इसके कोई संकेत नहीं है।

20:14 (IST) 13 May 2024
GT vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर: अहमदाबाद से बड़ा अपडेट

अहमदाबाद से अपडेट है कि बारिश लगातार तेज होती जा रही है। कवर तैनात हैं। मैच कब शुरू होगा या नहीं होगा इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। अच्छी खासी भीड़ आई है और उन्होंने छत के नीचे शरण ले ली है।

20:00 (IST) 13 May 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: अहमदाबाद में बारिश तेज हो गई है

गुजरात और कोलकाता के बीच मैच को लेकर बड़ा अपडेट है। अहमदाबाद में बारिश तेज हो गई है। पिच कवर्स से ढकी हुई है। फ्लड लाइट्स भी पूरी तरह से चालू नहीं हैं। ओवर्स में कटौती तय है।

19:38 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Cricket Score: अहमदाबाद में हो रही हल्की बूंदाबांदी

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, अब हल्की बूंदाबांदी हो रही है, क्योंकि सेंटर कवर फिर से लगा दिए गए हैं। गुजरात टाइटंस के झंडे जो आमतौर पर स्टेडियम की छत पर लगाए जाते हैं, उड़ गए हैं और कुछ फ्लडलाइट्स भी लटक गईं हैं। यही वजह है कि वे सभी नहीं जल रही थी। हालांकि, अब धीरे-धीरे, मैदान पर कृत्रिम रोशनी से अंधेरा दूर हो रहा है, क्योंकि फ्लड लाइट्स आंशिक रूप से जल रही हैं।

19:23 (IST) 13 May 2024
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Live Cricket Score: आसमान में चमक रही बिजली

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, अहमदाबाद के आसमान पर थोड़ी-थोड़ी देर में रह-रहकर बिजली चमक रही है। हालांकि, इसका फ्लडलाइट नहीं जलने से कोई लेना-देना है या नहीं, इसे लेकर निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।

19:17 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Score: कवर्स हटे, लेकिन नहीं जली फ्लडलाइट

क्रिकबज की खबर के अनुसार, कवर हटाए जा रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मुख्य पिच से कवर हटा दिए गए हैं, लेकिन अब तक फ्लडलाइट चालू नहीं की गई है। इंतजार जारी है…।

18:59 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: टॉस में देरी, अहमदाबाद के आसमान में चमक रही बिजली

उफ! क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के लिए समय पर टॉस नहीं हो पाएगा। यह अभी निश्चित नहीं कि बारिश हो रही है या नहीं, लेकिन मुख्य पिच कवर्स से ढकी हुई है और आसपास कुछ बिजली चमक रही है।

18:56 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Cricket Score: राशिद और नूर अहमद रहे फीके

इसके विपरीत, राशिद खान और नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस के लिए उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। चोट से वापसी करने वाले राशिद के लिए यह अब तक का सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा है। यह गुजरात टाइटंस के संघर्ष का एक प्रमुख कारण रहा है। हालात को बदतर बनाने के लिए मोहित शर्मा भी शामिल हैं। उन्होंने इस सीजन प्रति ओवर 11 के करीब रन दिए हैं।

18:54 (IST) 13 May 2024
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Live Cricket Score: वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन मिलकर मचा रहे कहर

वरुण चक्रवर्ती की सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन वह सही समय पर अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। सारा ध्यान सुनील नरेन के हरफनमौला कारनामों पर है। यह सही भी है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती चुपचाप 18 विकेट तक पहुंच गए हैं और पर्पल कैप की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। सुनील नरेन के साथ उनकी जोड़ी ने बीच के ओवर्स में कई विपक्षी टीमों की राह कठिन बना दी है।

18:47 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Score: थोड़ी देर में टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 12 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने केवल पांच गेम जीते हैं। वह अधिकतम सात मैच जीत सकती है। यह संभवतः उनके खराब एनआरआर को देखते हुए पर्याप्त (प्लेऑफ में पहुंचने के लिए) नहीं होगा। अहमदाबाद में आज हल्की बारिश हुई है। आशा करते हैं कि समय पर टॉस होगा। टॉस का समय शाम 7 बजे है।

18:08 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: मोहित और राशिद पार लगा पाएंगे गुजरात की नैया?

अनुभवी मोहित शर्मा और राशिद खान का गेंदबाजी में प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखेगा। बल्लेबाजी में गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच को छोड़कर बाकी मैचों में उसके चोटी के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। प्रशंसक इस मैच में भी उनसे वैसा ही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद रखेंगे।

17:54 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Cricket Score: गुजरात टाइटंस को लगाना होगा पूरा दम

गुजरात टाइटंस की टीम अगर मगर के समीकरण में बने रहने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज आईपीएल 2024 में अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसके तेज गेंदबाजों में निरंतरता का अभाव है, जबकि स्पिनर रन लुटा रहे हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उसने पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट हासिल कर लिए थे।

17:42 (IST) 13 May 2024
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders Live Cricket Score: अभी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार

अभी सात टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। राजस्थान रॉयल्स (16) और सनराइजर्स हैदराबाद (14) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के समान 12 अंक हैं। टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 10 अंक हैं और वह अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं। गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट अच्छा नहीं है और ऐसे में अगर टीम अंतिम चार में जगह बनाती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

16:33 (IST) 13 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, GT vs KKR: गिल और सुदर्शन को फिर खेलनी होगी शानदार पारी

शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह आईपीएल में उनका चौथा शतक था। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने भी शतक लगाया। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम केकेआर के खिलाफ इन दोनों का प्रदर्शन टाइटंस के लिए काफी मायने रखेगा।

16:28 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Score: गुजरात टाइटंस को हर हाल में चाहिए जीत

कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी से उत्साहित गुजरात टाइटंस को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है तो उसे अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

15:19 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Live Score: केकेआर के लिए किलर बन सकते हैं मिलर

डेविड मिलर मध्य और डेथ ओवर्स में मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे। वह सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को टारगेट कर सकते हैं। उनका सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। मिलर ने नरेन के खिलाफ 37 गेंद में बिना आउट हुए 51 रन बनाए हैं। वहीं, रसेल के खिलाफ 11 गेंद में बिना आउट हुए 24 रन बनाए हैं।

14:47 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Pitch Report: गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच 13 मई 2024 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 19:30 बजे खेला जाएगा। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है। हालांकि, गुजरात टाइटंस इस सीजन घरेलू मैदान पर काफी शानदार नहीं रहे हैं। उसे 6 में से सिर्फ 3 मैच में ही जीत हासिल हुई है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह एक उच्च स्कोरिंग मैच हो सकता है।

14:43 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Dream 11 Playing 11: ये है ड्रीम 11 नंबर 2

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, फिल साल्ट।

बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, रिंकू सिंह।

ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, राशिद खान।

गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, उमेश यादव।

कप्तान: सुनील नरेन।

उप कप्तान: शुभमन गिल।

14:42 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Dream 11 Playing 11: ये है ड्रीम 11 नंबर 1

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज।

बल्लेबाज: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन।

ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, राहुल तेवतिया।

गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, राशिद खान।

कप्तान: शुभमन गिल।

उप कप्तान: सुनील नरेन।

14:41 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Playing 11: ये है गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।

14:40 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Playing 11: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

14:39 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Full Squad: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुशमंता चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर।

14:38 (IST) 13 May 2024
IPL 2024, GT vs KKR Full Squad: ये है गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरत बीआर, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुतार, सुशांत मिश्रा, विजय शंकर, केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा।