कोरोनावायरस के कारण देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में सभी खेल प्रतियोगिताओं को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की है। कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आरोग्य सेतु एप्प भी बनाया गया है। सभी नागरिकों से इसे डाउनलोड करने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से धर पर भी मास्क बनाने के लिए कहा है। इस अभियान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी जुड़ गया है।
बोर्ड ने कोरोना पीड़ितों के लिए इससे पहले 51 करोड़ रुपए दान में दिए थे। अब बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम इंडिया के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। सभी ने कहा है कि मास्क पहनकर ही बाहर जाएं। वीडियो में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं। उनके बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेंदुलकर दिखाई दे रहे हैं। इसमें दो वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं।
#TeamIndia is now #TeamMaskForce!
Join #IndiaFightsCorona and download @mygovindia‘s @SetuAarogya mobile application @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/M06okJhegt
— BCCI (@BCCI) April 18, 2020
कोई धोनी का भी चेहरा दिखा दो रे
— Deepika Rajpurohit (@Deepika00769055) April 18, 2020
We missed MS Dhoni here
— Ajay Kumar @18 (@AjayKumar0504) April 18, 2020
@ImRo45 and @harbhajan_singh acting masters also. #Dhoni nahi h isme. Ab toh accept krna hi padega, #Dhoni ab kisi bhi team ka hissa nahi raha #teammaskforce
— Gaste Amar Saraswati (@gaste_ag) April 18, 2020
धोनी के नहीं होने पर फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कहा- धोनी नही हैं इसमें, अब तो मानना ही पड़ेगा कि धोनी अब किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहे। वहीं, एक अन्य फैन ने कहा- कोई धोनी का चेहरा दिखा दो रे। एक अन्य फैन ने कहा- हम यहां धोनी को मिस कर रहे हैं। दरअसल, माही पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैड के खिलाफ आखिरी बार पेशेवर क्रिकेट खेले थे। उसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया है।
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में खिलाड़ियों ने बताया कि किस तरह घर बैठे आसानी से मास्क बनाया जा सकता है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि इस खास अभियान में शामिल होकर आप न केवल खुद की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि देश के लिए बड़ा योगदान भी देंगे। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।’ बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोना वायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है।’