Covid-19: कोरोनावायरस के कारण पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। गरीब-मजदूरों की स्थिति खराब है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवाशियों से मदद की अपील की थी। पीएम मोदी की अपील पर फिल्म अभिनेता, बिजनेसमैन और खिलाड़ी सहित कई क्षेत्रों की हस्तियों ने दान किए। इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, विराट और अनुष्का की जोड़ी ‘विरुष्का’ ने 3 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। दोनों ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में योगदान दिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने 51 करोड़, सुरेश रैना ने 52 लाख, सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख की रकम और सौरव गांगुली ने 50 लाख के चावल दान में दिए हैं। इनके अलावा कई अन्य क्रिकेटरों ने भी योगदान दिया है।
Anushka and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister’s Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2020
Virat and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister’s Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 30, 2020
Happy Anniversary: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी में हुआ था इतना खर्चा, रकम सुनकर उड़ सकते हैं होश
विराट ने सोमवार यानी 30 मार्च को ट्वीट कर दान करने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘अनुष्का और मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं। कई लोगों को परेशानी का सामना करता देख हमारा दिल टूट गया है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी न किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की पीड़ा को कम करेगा। दूसरी ओर, अनुष्का ने भी यही लिखा।
Coronavirus in India LIVE Updates: सरकार ने दिए 30 हजार नए वेंटिलेटर्स बनाने के निर्देश, देश में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते सरकार ने लिया फैसला
Coronavirus International Highlights: चीन, इटली के बाद कोरोना का टारगेट US? ट्रंप अलर्ट, अधिकारी को आशंका- जाएंगी 1 लाख जानें
इससे पहले दान नहीं करने पर विराट कोहली को फैंस की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। उनकी सलाना आय 688 करोड़ है। कोहली के साथी और टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपए दान किए हैं। पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दिए थे। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक तकरीबन 7 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?