कोरोनावायरस के कारण देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। कोरोनावायरस के कारण सभी प्रकार की खेल गतिविधियों पर विराम लगा है। खिलाड़ी अपने घर पर ही रहने को मजबूर है। वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ खुद को कनेक्ट कर रहे हैं। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट, फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कोहली ने सोमवार यानी 13 अप्रैल को अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर किया।

इस तस्वीर में कोहली-अनुष्का के साथ उनका डॉगी भी है। विराट ने कैप्शन में लिखा कि जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है इसका ज्ञान होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। कोहली की ये तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। फैंस उनके मजे लेने लगे हैं। एक फैन ने पूछा- छोटा विराट कब आएगा। दूसरे फैन ने दोनों को बेस्ट कपल बताया। वहीं, एक अन्य फैन ने कोहली की आईपीएल टीम के बारे में लिखा- ‘भैया अगर आईपीएल स्टार्ट हो गया होता तो अभी तक RCB बाहर हो गया होता।’ कई प्रशंसकों ने विराट को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा।
Coronavirus in India LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9152, पिछले 24 घंटे में 35 की मौत, कुल आंकड़ा 332 हुआ
COVID-19 Tracker Updates: कोरोना के मरीजों की संख्या 18 लाख के पार, अमेरिका में एक दिन में 1514 की मौत, ब्रिटेन में 10 हजार से ज्यादा की मौत


इससे पहले अनुष्का ने कुछ दिनों पहले ही परिवार के अन्य लोगों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें सभी बोर्ड गेम खेलते नजर आ रहे थे। तब अनुष्का ने लिखा था, ‘‘यह उनके लिए जिन्होंने हमारी प्रारंभिक देखभाल की है, फैमिली, जिससे हमने जिंदगी के सफर पर बढ़ना सीखा। कैसे चलना है, कैसे खाना है, कैसे लोगों से मिलना-जुलना है। कैसे दुनिया का सामना करना है… सबकुछ सिखाया। इन सब चीजों से हमारी परवरिश हुई।’’


कोरोनावायरस के कारण दुनिया के कई देश लॉकडाउन है। भारत में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल लंबे समय के लिए टल सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले इसे भूल जाने की बात कह चुके हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?