COVID-19: कोरोनावायरस के कारण पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन से शुरू इस बिमारी से दुनिया के 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण दुनिया के कई देश चीन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। भारत में आम लोग इसे लेकर चीन से खफा हैं। इसका शिकार नॉर्थ-ईस्ट में रहने वाले भारतीयों को भी होना पड़ रहा है। वे चीन के लोगों की तरह दिखते हैं जिस कारण कई बार उनके खिलाफ लोग टिप्पणी करते रहते हैं।

हमारे सहयोगी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को लिखे लेख में पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने इन चीजों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘‘चाइना का माल, हाफ चाइनीज और चिंकी तो निश्चिंत रूप से लोग हमें बुलाते थे। जब मैं ट्विटर या कहीं और उनकी बातों पर असहमति जताती हूं तो लोग ऐसा करते हैं। अब इसमें एक चीज नया जुड़ा है कि मैं ‘हाफ कोरोना’ हूं। मुझे ये भी पता है कि वे वही लोग हैं जो मुझे ट्रोल करते हैं, लेकिन जब मुझसे मिलते हैं तो सेल्फी मांगते हैं।’’
Coronavirus in India LIVE Updates: कोरोना वायरस से देश में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-घर में बने फेसकवर फायदेमंद
Coronavirus India State-Wise LIVE Updates: दिल्ली में कल से बिना कार्ड वालों को मिलेगा 4 किलो गेहूं और एक किलो चावल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 10 लाख लोगों को राशन देंगे
ज्वाला आगे लिखती हैं, ‘‘चाइनीज मां की बेटी होने के नाते आगे बढ़ना आसान नहीं है। कोविड-19 के बाद उनके पास मुझे और नॉर्थईस्ट के लोगों को बुलाने के लिए एक नया नाम और मिल गया है। क्या जब हम किसी को “कोरोना” या “चीनी वायरस” कहते हैं, तो हम भारतीय होने का एहसास नहीं करते हैं? हमारे यहां मलेरिया रोगियों की बड़ी संख्या है। हर साल 2 लाख से ज्यादा भारतीय टीबी रोग (तपेदिक) के कारण मर जाते हैं। अब कल्पना कीजिए कि यदि किसी दूसरे देश में कोई भारतीय जा रहा हो और उसे लोग मलेरिया या ‘टीबी फैलाने वाला’ कह दें।’’

कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में करीब 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 3 हजार से ज्यादा लोग चीन में मरे हैं। दुनिया भर में अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 4 हजार को पार गई है। अब तक 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है।Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?