कोरोनावायरस के कारण देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय महिला खो-खो टीम की कप्तान नसरीन वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। यहां तक कि लॉकडाउन के कारण उन्हें राशन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगी है, लेकिन अब तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। नसरीन की कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही थी।
लॉकडाउन के कारण नसरीन के पिता मोहम्मद गफूर बेरोजगार हो गए हैं। वे सड़कों पर स्टील के बर्तन बेचा करते थे। नसरीन ने कहा, ‘‘मेरे पिता बर्तन बेचते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह बाहर नहीं जा पा रहे हैं, जिस कारण परिवार के सामने एक वित्तीय संकट आ चुका है। वह परिवार में कमाने वाले एकमात्र आदमी हैं। इस लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद है। हमें परेशानी हो रही है। राशन प्राप्त करने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।’’
Coronavirus in India Live Updates: 24 घंटे में आए कोरोना के 1684 केस, कुल आंकड़ा 23 हजार के पार; रिकवरी रेट 20.57%
नसरीन ने आगे कहा, ‘‘खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव त्यागी सर ने हमारी मदद की, लेकिन हमारी समस्याएं उससे आसान नहीं हुई हैं।’’ नसरीन ने इसलिए दिल्ली सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने कहा, ‘‘”मुझे दिल्ली सरकार से बहुत उम्मीदें थीं क्योंकि मैंने राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया था। वे मेरे ट्वीट का जवाब नहीं दे रहे हैं। परिवार में केवल मेरे पिता ही कमाते हैं। हमें परेशानी हो रही है। मैं केजरीवाल सर से अनुरोध करती हूं कि वे मेरी समस्याओं पर गौर करें। मुझे इस बात का दुख है कि उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है।’’
India Coronavirus LIVE News and Updates: लॉकडाउन न होता तो आज हो सकते थे लगभग एक लाख कोरोना के केस- सरकार
कोरोनावायरस से देश में 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 केस सामने आए हैं। दिल्ली में 2300 से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 50 लोगों की मौत हुई है। 808 लोग ठीक हुए है। दुनिया भर की बात करें तो 1 लाख 90 हजार से लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?


