COVID-19 lockdown: देशभर में कोरोना वायरस के व्यापक प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक लागू रहेगा। हालांकि सरकार 20 अप्रैल से उन क्षेत्र को लॉकडाउन से ढील देगी जो जिन्हें ‘हॉटस्पॉट’ घोषित नहीं किया गया है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लॉकडाउन से जुड़े अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहोम घेबियस ने कहा कि किसी भी देश को लॉकडाउन हटाने के लिए जरुरी है कि छह मानकों को पूरा किया जाए।

ये है छह मानक-
1)- सुनिश्चित हो कि कोरोना वायरस ट्रांसमिशन नियंत्रण में है। 2)- हेल्थ सिस्टम टेस्टिंग, आइसोलेशन, इलाज करने और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में सक्षम हो। 3)- संवेदनशील स्थानों पर हॉटस्पॉट का खतरा कम से कम हो, जैसे नर्सिंग होम। 4)- स्कूल, कार्यस्थलों और अन्य जरूरी स्थानों पर कोरोना निरोधक उपाय हो। 5)- नए मामलों के जोखिम का प्रबंध करने में सक्षम हो। 6)- कोरोना मामले में लोग पूरी तरह से शिक्षित हैं और एक नए सामान्य जीवन जीने के लिए सशक्त हैं।

Coronavirus in India LIVE

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी समेकित संशोधित दिशा-निर्देश के तहत ढील का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि बुधवार को घोषित दिशा-निर्देशों में कुछ गतिविधियों पर दी गई ढील 20 अप्रैल से लागू होगी और ये केवल उन इलाकों के लिए है जिन्हें ‘हॉटस्पॉट’ घोषित नहीं किया गया है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन जब तक लागू है प्रवासी मजदूरों की आवाजाही संभव नहीं है क्योंकि इस अवधि में किसी भी सार्वजनिक परिवहन को परिचालन की अनुमति नहीं दी गई है। मोहन ने कहा कि गृह मंत्रालय ने श्रमिकों के लिए राहत और आश्रय शिविरों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए राज्य आपदा राहत कोष के तहत धन मुहैया कराया है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

उन्होंने कहा कि संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत जिन गतिविधियों को अनुमति दी गई है, उनका मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना है। मोहन ने कहा, ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के मकसद से मनरेगा गतिविधियों को अनुमति दी गई है। कार्य के दौरान मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करना होगा। मनरेगा के तहत जल संरक्षण और सिंचाई कार्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए।’ (एजेंसी इनपुट)