Coronavirus COVID-19 Tracker India, Spain, Italy HIGHLIGHTS: दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1,45,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच चीन के नेचर मेडिसिन जर्नल में छपी एक स्टडी ने सभी को चौंका दिया है। इसके मुताबिक, कुल संक्रमितों में से कुल 44 फीसदी ऐसे थे, जिन्हें बिना किसी लक्षण वाले व्यक्ति से संक्रमण हुआ था।
गौरतलब है कि चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को 35,000 के आंकड़े को पार कर गई। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में यह बताया गया है। ट्रैकर के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, जिसके बाद इटली का स्थान है जहां 21,645 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवा भाग ही है। स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। दुनियाभर में हुई मौतों में से 65 प्रतिशत से अधिक मौतें यूरोपीय देशों में ही हुई हैं।आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित एएफपी की तालिका के अनुसार यूरोप में कुल 90,180 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,47,279 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
जानिए राज्यों में कैसे बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक पैनल का गठन किया है। इसमें उन्होंने 6 भारतवंशियों को जगह दी है। बताया गया है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला इस टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि ट्रंप काफी समय से इकोनॉमी को शुरू करने की बात कहते रहे हैं। हालांकि, कोरोनावायरस से बढ़ती मौतों के चलते दो दिन पहले ही उन्होंने सभी 50 राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था।
देश में कोरोना वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 728 नए मामले सामने आए। देश में दो दिन पहले ही विदेशी कर्मचारियों के निवासों पर कोरोना जांच शुरू हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नए केसों में से 90 फीसदी विदेशियों से ही जुड़े हैं। देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 4427 पहुंच चुकी है।
चीन के वुहान शहर की तरफ से कोरोनावायरस से मरने वालों के आंकड़े को शुक्रवार को अपडेट किया गया। इसमें 1290 मौतों के जुड़ने के साथ ही अकेले इस शहर में मृतकों का आंकड़ा 3869 पहुंच गया। वुहान शहर प्रशासन ने बताया कि कुछ केस पहले गलत रिपोर्ट हुए थे और कुछ केस में कोरोनावायरस की पहले पहचान ही नहीं हो पाई थी।
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में 503 नए कोरोनावायरस पीड़ित मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में इससे 12 लोगों की जान चली गई। इसी के साथ देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 161 हो गया है, जबकि 10 हजार के करीब लोग संक्रमित हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस की वजह से आम जनजीवन एक साल तक प्रभावित रह सकता है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए। मॉरिसन ने कहा कि कुछ नियम जैसे लोगों का एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर दूर रहना कुछ और महीने लागू रहेंगे। हमें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। प्रतिबंधों को हटने में एक साल लग सकता है, लेकिन मैं इसकी संभावना नहीं देखता।
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस से दुनियाभर के बच्चों पर बड़ा खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों की विशेष सुरक्षा करने की अपील की है। गुटेरेस ने कहा कि बच्चे अब तक संक्रमण से तो बचे रहे हैं, लेकिन वैश्विक मंदी के चलते परेशानियां बढ़ सकती है। 2020 में ही लाखों बच्चों की संसाधनों की कमी से मौत हो सकती है।
जापान के कैबिनेट ने शुक्रवार को बताया कि एक सदस्य में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद में काम करता था। हालांकि, 10 अप्रैल को लक्षण दिखने के बाद से ही वह मंत्रालय में किसी के संपर्क में नहीं आया। हालांकि, उसके करीब रहने वाले लोगों को जल्द टेस्ट किए जाने की बात कही गई है।
जापान के कैबिनेट ने शुक्रवार को बताया कि एक सदस्य में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद में काम करता था। हालांकि, 10 अप्रैल को लक्षण दिखने के बाद से ही वह मंत्रालय में किसी के संपर्क में नहीं आया। हालांकि, उसके करीब रहने वाले लोगों को जल्द टेस्ट किए जाने की बात कही गई है।
अमेरिका में कोरोनावायरस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में अब तक 2.2 करोड़ लोग बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर चुके हैं। यह देश में बेरोजगारी का सबसे लंबा और न्या रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक करीब 35,000 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,67,000 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार लॉकडाउन की अवधि और आगे बढ़ा दी है। इसकी घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के उपाय कम से कम और तीन सप्ताह, अर्थात सात मई तक लागू रहेंगे। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मौत की संख्या में और 861 की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 13,729 हो गई।
पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 6919 हो गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों के 58 फीसदी मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुयी है। साथ ही 1,645 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसने कहा कि पंजाब प्रांत में कोविड-19 के अब तक 3,291 मामले सामने आये हैं, जबकि सिंध में 2008, खैबर-पख्तूनख्वा में 912, बलूचिस्तान में 280, गिलगित-बाल्टिस्तान में 237, इस्लामाबाद में 145 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने अभी तक 78 हजार 979 जांच की हैं जिनमें पिछले 24 घंटे में 5540 मामलों की जांच हुई है।
ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के उपाय कम से कम और तीन सप्ताह, अर्थात सात मई तक लागू रहेंगे। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मौत की संख्या में और 861 की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 13729 हो गई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनका कार्यभार देख रहे विदेशमंत्री डोमिनिक राब ने कैबिनेट आफिस ब्रींिफग रूम्स की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने के कैबिनेट के निर्णय की घोषणा की। राब ने कहा, ‘‘ऐसे संकेत है कि हमारे उपाय कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में सफल रहे हैं। एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के हमारे उपायों में किसी भी बदलाव से इस वायरस के प्रसार में वृद्धि का जोखिम होगा।
मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाच ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के दौरान बीजिंग के सेंसरशिप करने और दमनकारी नीतियों का सहारा लेने के चलते चीन में कोविड-19 का प्रकोप फिर से शुरू होने का जबरदस्त खतरा है। इस बीच, संस्था के कार्यकारी निदेशक केनेथ रोथ ने जिनेवा में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका, मेक्सिको और ब्राजील में नेताओं के बीच ‘इनकार करने की संस्कृति’ लोगों की जान ले रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की ट्रैंकिंग करने के लिये मोबाइल ऐप्लीकेशन का सहारा लिये जाने के कदम ने व्यक्ति की निजता को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। गैर सरकारी संस्था के प्रमुख ने कहा कि जब महामारी का इस्तेमाल सेंसरशिप करने में होता है तब चीन इसका दुरूपयोग करने में सर्वाधिक कुख्यात होता है। बीजिंग ने वुहान के चिकित्सकों को सेंसर कर और उनका दमन कर वायरस को फैलने दिया, जिन्होंने दिसंबर में ही वहां संक्रमण का प्रसार रोकने की चेतावनी दी थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोपीय कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित कुछ देशों में ‘उम्मीद की किरण’ नजर आने के बावजूद संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यूरोप महाद्वीप में यह एक लाख के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है।यूरोप के लिये डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लुग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम तूफान (महामारी) के केंद्र में बने हुए हैं।’’ उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि दुनिया के आधे संक्रमित मामले यूरोप से हैं। क्लुग ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड में संक्रमण के मामलों के घटने के सकारात्मक संकेत देखे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ देशों से मिले सकारात्मक संकेतों पर ब्रिटेन, तुर्की, यूक्रेन, बेलारूस और रूस सहित अन्य देशों में संक्रमण के मामलों के लगातार सामने आने और उनमें वृद्धि होने ने पानी फेर दिया है।’’
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 861 लोगों की मौत होने के साथ यह संख्या बढ़ कर 13,729 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को उपलब्ध कराये गये आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।मृतकों की संख्या कई दिनों तक कम रहने के बाद इस आकंड़े में पिछले दिन की तुलना में 100 की वृद्धि हो गई। ताजा आंकड़ों से यह भी प्रर्दिशत होता है कि ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 30,000 के आंकड़े को पार कर गई। अमेरिका के जॉंस हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों में यह बताया गया है। विश्वविद्यालय (ट्रैकर) के मुताबिक देश में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, जिसके बाद इटली का स्थान है जहां 21,645 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवा भाग ही है।
स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटिश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और मौतों को रोकने के लिए पिछले महीने लागू तीन हफ्ते के सामाजिक दूरी के नियम को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है।ब्रिटेन में अबतक कोविड-19 से 12,868 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनका कार्यभार देख रहे विदेशमंत्री डोमिनिक राब बृहस्पतिवार को कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम (कोबरा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें मंत्रिमंडल लॉकडाउन बढ़ाने पर अंतिम फैसला लेगा। मंत्रियों ने इस हफ्ते डाउनिंग स्ट्रीट पर मीडिया से बातचीत में संकेत दिया है कि और तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाना अपरिहार्य है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, ‘‘ हम देख रहे हैं कि महामारी चरम पर पहुंच गई है। यह अच्छी खबर है। लेकिन हम देख रहे हैं कि संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। इसलिए हम बदलाव नहीं कर सकते हैं।लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए हैनकॉक मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स के प्रथम मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे।
ईरान ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 92 और मौतें होने की घोषणा की। लगातार तीसरे दिन ईरान में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या दहाई में रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनाउश जहांपुर द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई इन मौतों की जानकारी के साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 4,869 हो गई। जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,606 नए सामने आये हैं जिससे कोविड-19 के मामले बढ़कर 77,995 हो गए।कोरोना वायरस से संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने वालों में से 52,229 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने इसे ‘‘बढ़ती प्रवृत्ति’’ बताया। अन्य 3,594 मरीज गंभीर स्थिति में हैं।हालांकि विदेशों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि होने वाली मौत और संक्रमणों की संख्या आधिकारिक तौर पर घोषित संख्या से अधिक है।संसद द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान में कोविड-19 से होने वाली वास्तविक मौतों की संख्या सरकार द्वारा घोषित संख्या से 80 प्रतिशत तक अधिक होने का अनुमान है।
दुनियाभर में आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से अब तक 1,37,500 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। दुनियाभर में हुई मौतों में से 65 प्रतिशत से अधिक मौतें यूरोपीय देशों में ही हुई हैं।
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित एएफपी की तालिका के अनुसार यूरोप में कुल 90,180 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,47,279 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से लगभग 1,37,499 लोग दम तोड़ चुके हैं।
नेपाल में एक अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर हमले में कथित रूप से शामिल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। समाचार पत्र ''माय रिपब्लिका'' के अनुसार घटना बुधवार को हुई जब कुछ पुलिसर्किमयों ने ड्यूटी पूरी करके अपने घर जा रहे त्रिभुवन यूनिर्विसटी टीचिंग हॉस्पिटल के तीन डॉक्टरों पर कथित रूप से हमला कर दिया।इस घटना के बाद अधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक उमेश लमसाल का जांच पूरी होने तक तबादला कर दिया।
समाचार पत्र ने एक अधिकारी के हवाल से कहा, इस घटना को लेकर महाराजगंज में मेट्रोपॉलिटन पुलिस र्सिकल कार्यालय का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक उमेश लमसाल को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
अमेरिका में भारत समेत अन्य देशों के कर्मचारियों के लिए एच 1 बी और जे-1 वीजा में कुछ तय नियमों की वजह से ऐसे वीजा रखने वाले डॉक्टर कुछ तय जगहों के बाहर इस संकट के समय में भी सेवा दे पाने में असमर्थ हैं।पत्र में ये बताया गया है कि एच-वनबी और जे-वन वीजा रखने वाले चिकित्सकों को खास मान्यता वाले स्थानों के बाहर सेवा देने की अनुमति नहीं है।सांसदों ने अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन एजेंसी (यूएससीआईएस) के कार्यवाहक निदेशक केन कुकीनेली को पत्र लिखा है और इन प्रतिबंधों को लोक स्वास्थ्य संकट के समय हटाने की मांग की है ताकि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ऐसे डॉक्टर उपलब्ध हो पाएं।पत्र में ये बताया गया है कि एच-वनबी और जे-वन वीजा रखने वाले चिकित्सकों को खास मान्यता वाले स्थानों के बाहर सेवा देने की अनुमति नहीं है।एच-वनबी वीजा वैसे तो ज्यादातर आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय है लेकिन यह वीजा विदेश के डॉक्टरों को भी जारी किया जाता है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे राजधानी तोक्यो और अन्य शहरी इलाकों में जारी आपातकाल को पूरे देश में विस्तारित करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण का फैलता जा रहा है।आबे ने इस बारे में घोषणा करने से पहले विशेषज्ञों से मंजूरी लेने के लिये बृहस्पतिवार को एक बैठक बुलाई। आज ही इसकी मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।
आर्थिक मामलों के मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने बैठक के दौरान कहा कि मौजूदा आंशिक आपातकाल प्रभावी तरीके से संक्रमण को नहीं रोक सकता है क्योंकि लोगों का निर्दिष्ट इलाकों के अंदर-बाहर जाना जारी है। उल्लेखनीय है कि आबे की सात अप्रैल की घोषणा के दायरे में सिर्फ तोक्यो और छह अन्य प्रांतों को शामिल किया गया था, जहां संक्रमण फैलने का अत्यधिक खतरा था। उन्होंने शुरूआत में इन इलाकों के लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की थी, बाद में इसे शेष देश के लिये भी लागू कर दिया गया।
यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लगा है। यहां सड़कों पर कम ट्रैफिक की वजह से पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर 50 फीसदी से नीचे आ गया। यूरोपियन स्पेस एजेंसी के डेटा के मुताबिक, कुछ शहरों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर बेहद कम हो गया। सबसे साफ हवा पेरिस में हुई, जहां प्रदूषण 54 फीसदी कम हुआ। वहीं स्पेन के मैड्रिड, इटली के मिलान और रोम में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के स्तर में 45% की कमी आई।
चीन ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कोरोनावायरस उसकी किसी लैब से निकला है। दरअसल, अमेरिकी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि कोविड-19 चीन की किसी लैब से निकल गया है। इस पर चीन का कहना है कि वायरस की उत्पत्ति पर मेडिकल एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों की टीम को जांच करनी चाहिए। WHO भी कहता रहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं कि वायरस लैब में बना है।
कोरोना वायरस के संकट के चलते एशिया की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पर 60 सालों में पहली बार ब्रेक लग सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने अनुमान में कहा है कि एशिया महाद्वीप में सर्विस सेक्टर और एक्सपोर्ट चेन पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे अर्थव्यवस्था में ठहराव की स्थिति पैदा हुई है। आईएमएफ के एशिया पैसिफिक विभाग के डायरेक्टर चांगयोंग ने कहा कि सभी देशों के पॉलिसीमेकर्स को ट्रैवल बैन, सोशल डिस्टेंसिंग पॉलिसी एवं अन्य उपायों के चलते प्रभावित सेक्टर्स को मदद करने के लिए उपाय करने चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
दुनिया के जाने-माने महामारी विशेषज्ञ नील फर्ग्यूसन ने कहा है कि ब्रिटेन में जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। फर्ग्यूसन इस वक्त ब्रिटेन सरकार को कोरोना से लड़ाई के खिलाफ सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के बीच अगर रियायत बरती गई, तो मामले फिर बढ़ सकते हैं।
ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 27 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है। देश में डॉक्टरों-नर्सों के कोरोना से प्रभावित होने के बावजूद यहां अभी सिर्फ लक्षण दिखने पर ही टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों के टेस्ट्स को बढ़ाया जाना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ऐलान किया है कि देश में अभी कम से कम चार और हफ्ते लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कैनबरा में लोगों की मूवमेंट पर रोक लगाने से सफलता मिलती दिख रही है। हालांकि, एक महीने बाद ही स्कूलों, रेस्त्रां और पब्स के खुलने पर फैसला किया जाएगा।
जर्मनी के कोरोनावायरस केसों में गुरुवार को बड़ी बढ़त देखी गई। यहां 2,866 नए संक्रमण के केस पाए गए, जबकि 315 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3569 पहुंच गया, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,30,450 है।
जापान में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज देश में 488 नए केस मिले, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब तक देश में संक्रमण के 9,294 मामले पाए गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 148 पहुंच गई है।
फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल एयरक्राफ्ट कैरियर में तैनात 600 से ज्यादा नौसैनिकों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है। सैन्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कैरियर के कुल 668 क्रू मेंबर संक्रमित हैं। अब तक शिप के 1767 लोगों की जांच हुई है। इनमें से 31 को गंभीर हालत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ब्राजील में एक 99 साल के बुजुर्ग ने कोरोनावायरस के मात दे दी है। बुजुर्ग द्वितीय विश्व युद्ध में भी लड़ चुके हैं। उन्हें पिछले मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आठ दिन तक इलाज के बाद आखिरकार उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
अमेरिका के जॉर्जिया स्थित वेन्सबोरो में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 42 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जॉर्जिया पावर कंपनी कोरोना के खतरों के बावजूद प्लांट के निर्माण में जुटी थी। अभी उसके 57 और कर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। गौरतलब है कि जॉर्जिया में अब तक 14,987 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 552 लोगों की मौत हुई है।
भारत की ऑटो कंपनी महिंद्रा अमेरिका के डेट्रॉयट स्थित फैक्ट्री में कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देगी। कंपनी सर्जिकल मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) और वेंटिलेटर बनाएगी। बताया गया है कि महिंद्रा की ऑबर्न हिल स्थित मैन्युफैक्चरिंग साइट में 20 से ज्यादा कर्मचारी कारों की खिड़की बनाने वाले प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट से शील्ड्स और मास्क बनाएंगे।
देशभर में कोरोना वायरस के व्यापक प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक लागू रहेगा। हालांकि सरकार 20 अप्रैल से उन क्षेत्र को लॉकडाउन से ढील देगी जो जिन्हें ‘हॉटस्पॉट’ घोषित नहीं किया गया है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लॉकडाउन से जुड़े अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहोम घेबियस ने कहा कि किसी भी देश को लॉकडाउन हटाने के लिए जरुरी है कि छह मानकों को पूरा किया जाए। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क, मैरीलैंड और पेंसिलवेनिया ने अब नागरिकों के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि शुक्रवार से सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं मैरीलैंड के गवर्नर ने भी शनिवार से मास्क पहनना अनिवार्य किया है।
जापान में कई दिनों से बंद पड़ीं शराब की फैक्ट्रियों को अब सैनिटाइजर बनाने के काम में लगाया जाएगा। स्थानीय अखबार क्योदो के मुताबिक, 77 फीसदी अल्कोहल कंटेंट वाला सैनिटाइजर बनाने के लिए शराब फैक्ट्रियों को आदेश दे दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जापान में डिसइन्फेक्टेंट की भारी कमी पैदा हो गई थी। इसके बाद सरकार ने लोगों को शराब से ही हाथ साफ करने की छूट दी थी।
दक्षिण कोरिया ने कोरोनावायरस से निपटने में बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के महज 22 मामले दर्ज हुए। यह नए मामलों में लगातार गिरावट है। अब तक देश में 10,613 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 229 लोगों की कोरोना से जान गई। यह लगातार चौथा दिन है, जब दक्षिण कोरिया को एक दिन में 30 से कम पीड़ित मिले हैं।
चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 46 नए मामले मिले हैं। इनमें से 34 संक्रमित दूसरे देशों से आए हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर भी 12 लोग संक्रमित पाए गए। बताया गया है कि इन 12 लोगों में से तीन बीजिंग से हैं। वहीं गुआंगदोंग प्रांत से 5 और हेलॉन्गजियांग प्रांत से 4 पीड़ित सामने आए हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक रूप से 20 लाख पार कर गई है। एएफपी ने यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह दस बजे तक आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी। इसके मुताबिक दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 00,576 है जिनमें से 1,26,871 लोगों की मौत हुई है।