UP-Bihar Lok Sabha Chunav Polling Kanpur, Etawah, kannauj, Begusarai, Munger, Samastipur Phase 4 LIVE Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीट और बिहार की पांच सीटों के लिए मतदान हुआ। बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान हुआ, उनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर शामिल हैं। यहां 95.83 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 56.85 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दरभंगा में 56.63 प्रतिशत, उजियारपुर में 56.00 प्रतिशत, समस्तीपुर में 58.10 प्रतिशत, बेगूसराय में 58.40 और मुंगेर में 55.00 प्रतिशत निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। बात अगर यूपी की करें तो यहां चौथे चरण में 58.05% वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यूपी के अकबरपुर में 57.58%, बहराइच में 57.42%, धौरहरा में 64.12%, इटावा में 56.19%, फर्रुखाबाद में 58.90%, हरदोई में 57.45%, कन्नौज में 60.89%, कानपुर में 52.90%, खीरी में 64.64%, मिश्रिख में 55.7878%, शाहजहांपुर में 53.14%, सीतापुर में 62.22% और उन्नाव में 55.33% मतदान हुआ

Live Updates
17:50 (IST) 13 May 2024
बिहार में शाम 5:00 बजे तक 54.14% वोटिंग

टर्न आउट अप के अनुसार बिहार के बेगूसराय में शाम 5:00 बजे तक 54.08% दरभंगा में 54.8% मुंगेर में 51.44% समस्तीपुर में 56.36% और उजियारपुर में 54.93% वोट डाले जा चुके हैं।

17:45 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: यूपी में पांच बजे तक 56.35% वोटिंग

टर्न आउट एप के अनुसार, यूपी में शाम पांच बजे तक 56.35% वोटिंग हो चुकी है। यूपी के अकबरपुर में 55.22% वोटिंग हुई है।

16:26 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अखिलेश बोले- इंडिया जीतेगा

अखिलेश यादव ने कहा –

इंडिया गठबंधन जीतेगा. जनता इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रही है…जो लोग सोचते हैं कि वे धोखे से जीत सकते हैं, जनता उन्हें अपने वोटों से जवाब देगी। लोग भाजपा के काम से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं…”

15:50 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: यूपी में 48.81% वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आकंडों के अनुसार, यूपी की अकबरपुर लोकसभा सीट पर 46.36%, बहराइच पर 49.10%, धौरहरा में 54.05%, इटावा में 46.19%, फर्रुखाबाद में 49.17.% कन्नौज में 51.73%, कानपुर में 41.44% वोट डाले जा चुके हैं।

15:45 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार में दोपहर 3:00 बजे तक 45.23% वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार राज्य में दोपहर 3:00 बजे तक 45.23% वोटिंग हो चुकी है। बिहार के बेगूसराय में 42.57% वोटिंग हुई है। दरभंगा में 47.61%, मुंगेर में 43.5%, समस्तीपुर में 47.24% और उजियारपुर में 46% वोट डाले गए।

15:36 (IST) 13 May 2024
Lok Sabha Elections LIVE: रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली के साथ अपने परिवार के रिश्तों को याद करते हुए कहा कि यह उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा उनकी मां सोनिया गांधी की भी कर्मभूमि रही है और इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आए हैं।

राहुल गांधी ने अपनी छोटी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को एकदम पारिवारिक माहौल में संबोधित करते हुए कहा ”आप लोग मेरा परिवार हो और रायबरेली से हमारा रिश्ता सौ साल पुराना है। हमारे परदादा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपना राजनीतिक जीवन रायबरेली में किसानों, मजदूरों के साथ शुरू किया था।” 

14:56 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: पीएम के शब्दों ने मुझे और मेरी मां को भावुक कर दिए: चिराग पासवान

पीएम मोदी की रैली पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, “पीएम के शब्दों ने मुझे और मेरी मां को भावुक कर दिया है. उन्होंने मंच से जो बातें कही हैं, वही बातें मेरे पिता भी कहा करते थे। ये सब बातें मेरे बारे में हैं और ये मेरे लिए मायने रखती हैं… पीएम ने बिहार के युवाओं पर जो भरोसा दिखाया है, वो इस चुनाव में उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे।”

13:08 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: अखिलेश यादव पांचवी बार चुनाव हारेंगे: केशव प्रसाद मौर्या

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के इस बयान ‘हम 79 सीटों पर जीत रहे हैं’ पर कहा, “अखिलेश यादव पहले ही चार बार चुनाव हार चुके हैं और 5वीं हार के दरवाजे पर खड़े हैं… वैसे भी हम पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा रहे हैं और 4 जून को जब वोटों की गिनती होगी, तो वह आरोप लगाने की एक नई स्क्रिप्ट लेकर आएंगे…समाजवादी पार्टी, कांग्रेस भारी अंतर से चुनाव हार रही है…”

12:01 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बेगुसराय में डाला वोट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बेगुसराय के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा सांसद-भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह और सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के बीच मुकाबला है।

11:52 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: बिहार के मंत्री बोले- कांग्रेस के नेता हमारी जीत पर 4 जून तक करते रहेंगे कमेंट

कांग्रेस नेता शशि थरूर की ‘भाजपा 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी’ वाली टिप्पणी पर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी बोले, “हम कांग्रेस से यह उम्मीद नहीं कर रहे हैं कि वे भरोसा करें कि हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे… 4 जून तक वे ऐसे कमेंट करते रहेंगे।”

11:33 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: प्रधान सेवक ‘तन समर्पित, मन समर्पित, और ये जीवन समर्पित’: अश्विनी चौबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुद्वारा पटना साहिब के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “…हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र स्थान का दौरा किया और गुरु गोबिंद सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया और ‘सेवा’ भी की। उन्होंने अपने विचार को साकार किया है। ‘तन समर्पित, मन समर्पित, और ये जीवन समर्पित’…”

10:58 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: मुंगेर में पर्ची निकालने पर पिटाई के बाद उग्र हुए लोग, हंगामा

बिहार के मुंगेर सीट के बूथ संख्या 145 एवं 146 पर मतदान के दौरान पर्ची को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। यहां कुछ लोग इंटरनेट से पर्ची निकालकर मतदाताओं को दे रहे थे। इस पर पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। इससे स्थानीय लोग भड़क उठे और बूथ पर पथराव कर दिया। इसमें छह लोग घायल हो गये। मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। बाद में भरोसा जगाने के लिए लिए सुरक्षा कर्मियों ने शांति मार्च भी निकाला। पुलिस ने उपद्रव कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

10:15 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, एक वोट देगा गरीबों को ताकत

लखीसराय में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं बिहार के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे घर से निकलें और वोट करें। एक वोट अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के पतन का कारण बन सकता है और आपका एक वोट नरेंद्र मोदी को 400 से ज्यादा सीटें जिता सकता है। आपका एक वोट गरीबों को ताकत देगा।”

10:04 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, “प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें…तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं…”

09:57 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक बोले- फर्जी वोटिंग नहीं होने से सपा परेशान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, “…वे(समाजवादी पार्टी के नेता) जिस तरह फर्जी मतदान कराते थे, कुल मिलाकर वह इस बार नहीं हो पा रहा है इसलिए वे बहुत ज्यादा परेशान हैं।”

09:53 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: बिहार सरकार में मंत्री ने डाला वोट

बिहार सरकार में मंत्री व JDU नेता विजय चौधरी ने उजियारपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

09:49 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: मुंगेर लोकसभा सीट पर पीठासीन अधिकारी का निधन

बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से निधन हो गया। मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में उनकी ड्यूटी लगी थी।

09:42 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है… यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।

09:33 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इंडिया अलायंस ने यहां सपा की ज्योत्सना गोंड को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अरुण कुमार सागर और बसपा के दोद राम वर्मा से है।

09:28 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: उन्नाव से उम्मीदवार साक्षी महाराज ने डाला वोट

बीजेपी सांसद और उन्नाव से उम्मीदवार साक्षी महाराज ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां से समाजवादी पार्टी ने यहां अन्नू टंडन और बीएसी ने अशोक कुमार पांडे को मैदान में उतारा है।

09:24 (IST) 13 May 2024
UP-Bihar Lok Sabha Election Live: साक्षी महराज ने डाला वोट, कहा- बहस के समय संसद से गायब रहे कांग्रेसी

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के साथ सार्वजनिक बहस के लिए ‘निमंत्रण’ स्वीकार करने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डालने के बाद कहा, “5 साल तक कांग्रेस कभी भी बहस के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने सदन को चलने नहीं दिया और वे बहिष्कार करते रहे। यह तब हुआ जब महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। इसलिए, जो लोग खुली चुनौती दे रहे हैं वे कायर हैं, चालाक हैं। उनमें हमारे ‘शेर’ का सामना करने की हिम्मत नहीं है… हम उन्हें बहस के लिए आने के लिए कैसे कह सकते हैं जब वह जा ही नहीं रहे हैं। एक सांसद के रूप में चुने जाने के लिए, जब वह संसद देखने नहीं जा रहे हैं तो इस बहस का क्या फायदा?”