UP-Bihar Lok Sabha Chunav Polling Kanpur, Etawah, kannauj, Begusarai, Munger, Samastipur Phase 4 LIVE Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीट और बिहार की पांच सीटों के लिए मतदान हुआ। बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान हुआ, उनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर शामिल हैं। यहां 95.83 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 56.85 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दरभंगा में 56.63 प्रतिशत, उजियारपुर में 56.00 प्रतिशत, समस्तीपुर में 58.10 प्रतिशत, बेगूसराय में 58.40 और मुंगेर में 55.00 प्रतिशत निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। बात अगर यूपी की करें तो यहां चौथे चरण में 58.05% वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यूपी के अकबरपुर में 57.58%, बहराइच में 57.42%, धौरहरा में 64.12%, इटावा में 56.19%, फर्रुखाबाद में 58.90%, हरदोई में 57.45%, कन्नौज में 60.89%, कानपुर में 52.90%, खीरी में 64.64%, मिश्रिख में 55.7878%, शाहजहांपुर में 53.14%, सीतापुर में 62.22% और उन्नाव में 55.33% मतदान हुआ
टर्न आउट अप के अनुसार बिहार के बेगूसराय में शाम 5:00 बजे तक 54.08% दरभंगा में 54.8% मुंगेर में 51.44% समस्तीपुर में 56.36% और उजियारपुर में 54.93% वोट डाले जा चुके हैं।
टर्न आउट एप के अनुसार, यूपी में शाम पांच बजे तक 56.35% वोटिंग हो चुकी है। यूपी के अकबरपुर में 55.22% वोटिंग हुई है।
अखिलेश यादव ने कहा –
इंडिया गठबंधन जीतेगा. जनता इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रही है…जो लोग सोचते हैं कि वे धोखे से जीत सकते हैं, जनता उन्हें अपने वोटों से जवाब देगी। लोग भाजपा के काम से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं…”
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief and candidate from Kannauj Lok Sabha seat Akhilesh Yadav says, "INDIA alliance will win. The people are supporting the INDIA alliance…Those who think that they can win by deceit the people will give them a reply with their votes.… pic.twitter.com/jCpUtgw58J
— ANI (@ANI) May 13, 2024
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार राज्य में दोपहर 3:00 बजे तक 45.23% वोटिंग हो चुकी है। बिहार के बेगूसराय में 42.57% वोटिंग हुई है। दरभंगा में 47.61%, मुंगेर में 43.5%, समस्तीपुर में 47.24% और उजियारपुर में 46% वोट डाले गए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली के साथ अपने परिवार के रिश्तों को याद करते हुए कहा कि यह उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा उनकी मां सोनिया गांधी की भी कर्मभूमि रही है और इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आए हैं।
राहुल गांधी ने अपनी छोटी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को एकदम पारिवारिक माहौल में संबोधित करते हुए कहा ”आप लोग मेरा परिवार हो और रायबरेली से हमारा रिश्ता सौ साल पुराना है। हमारे परदादा पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपना राजनीतिक जीवन रायबरेली में किसानों, मजदूरों के साथ शुरू किया था।”
पीएम मोदी की रैली पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, “पीएम के शब्दों ने मुझे और मेरी मां को भावुक कर दिया है. उन्होंने मंच से जो बातें कही हैं, वही बातें मेरे पिता भी कहा करते थे। ये सब बातें मेरे बारे में हैं और ये मेरे लिए मायने रखती हैं… पीएम ने बिहार के युवाओं पर जो भरोसा दिखाया है, वो इस चुनाव में उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे।”
#WATCH | On PM Modi's rally, LJP (Ram Vilas) chief and party candidate from Hajipur Lok Sabha constituency Chirag Paswan says, "The PM words have made me and my mother emotional. The things that he has said from the stage, my father used to say all these things about me, and it… pic.twitter.com/wcz7HcLScw
— ANI (@ANI) May 13, 2024
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के इस बयान ‘हम 79 सीटों पर जीत रहे हैं’ पर कहा, “अखिलेश यादव पहले ही चार बार चुनाव हार चुके हैं और 5वीं हार के दरवाजे पर खड़े हैं… वैसे भी हम पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा रहे हैं और 4 जून को जब वोटों की गिनती होगी, तो वह आरोप लगाने की एक नई स्क्रिप्ट लेकर आएंगे…समाजवादी पार्टी, कांग्रेस भारी अंतर से चुनाव हार रही है…”
#WATCH |Lucknow UP: On Akhilesh Yadav's remarks, 'We are winning on 79 seats', Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "Akhilesh Yadav has already lost the elections four times and is standing on the doors of a 5th defeat… As he is accusing us of booth capturing and on 4th June… pic.twitter.com/2jstwLGcjU
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बेगुसराय के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा सांसद-भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह और सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के बीच मुकाबला है।
#WATCH | Bihar: Congress candidate from North-East Delhi, Kanhaiya Kumar casts his vote at a polling booth in Begusarai.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
The constituency sees the contest between sitting MP-BJP candidate Giriraj Singh and CPI candidate Awadhesh Rai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/78holvi5FH
कांग्रेस नेता शशि थरूर की ‘भाजपा 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी’ वाली टिप्पणी पर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी बोले, “हम कांग्रेस से यह उम्मीद नहीं कर रहे हैं कि वे भरोसा करें कि हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे… 4 जून तक वे ऐसे कमेंट करते रहेंगे।”
#WATCH |Bihar: On Congress leader Shashi Tharoor’s 'BJP not even winning 200 seats' remark, Bihar minister Vijay Kumar Chaudhary says, "We are not expecting the Congress to believe that we will win more than 400 seats…Until 4th June they are going to make these kinds of… pic.twitter.com/gBNrtj6TRh
— ANI (@ANI) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुद्वारा पटना साहिब के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “…हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र स्थान का दौरा किया और गुरु गोबिंद सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया और ‘सेवा’ भी की। उन्होंने अपने विचार को साकार किया है। ‘तन समर्पित, मन समर्पित, और ये जीवन समर्पित’…”
#WATCH | Bihar: On PM Narendra Modi's visit to Gurudwara Patna Sahib, Union Minister Ashwini Choubey says, "… Our Pradhan Sewak Narendra Modi visited this holy place and paid his respects to Guru Gobind Singh and also offered 'sewa'. He has personified his idea of 'Tan… pic.twitter.com/3uW6atrz92
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बिहार के मुंगेर सीट के बूथ संख्या 145 एवं 146 पर मतदान के दौरान पर्ची को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। यहां कुछ लोग इंटरनेट से पर्ची निकालकर मतदाताओं को दे रहे थे। इस पर पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। इससे स्थानीय लोग भड़क उठे और बूथ पर पथराव कर दिया। इसमें छह लोग घायल हो गये। मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। बाद में भरोसा जगाने के लिए लिए सुरक्षा कर्मियों ने शांति मार्च भी निकाला। पुलिस ने उपद्रव कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।
लखीसराय में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं बिहार के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे घर से निकलें और वोट करें। एक वोट अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के पतन का कारण बन सकता है और आपका एक वोट नरेंद्र मोदी को 400 से ज्यादा सीटें जिता सकता है। आपका एक वोट गरीबों को ताकत देगा।”
#WATCH | Bihar: After casting his vote in Lakhisari, Union Minister and BJP candidate from Begusarai, Giriraj Singh says, "I want to appeal to the voters of Bihar that they must go out and vote. One vote can cause the fall of the Atal Bihari Vajpayee government and every vote can… pic.twitter.com/X6IiXHe8Qu
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, “प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें…तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं…”
#WATCH शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें…तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से… pic.twitter.com/6LBiNNVP1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, “…वे(समाजवादी पार्टी के नेता) जिस तरह फर्जी मतदान कराते थे, कुल मिलाकर वह इस बार नहीं हो पा रहा है इसलिए वे बहुत ज्यादा परेशान हैं।”
#WATCH कन्नौज, उत्तर प्रदेश: कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, "…वे(समाजवादी पार्टी) जिस तरह फर्जी मतदान कराते थे, कुल मिलाकर वह इस बार नहीं हो पा रहा है इसलिए वे बहुत ज्यादा परेशान हैं।"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Fntvjxjjk9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
बिहार सरकार में मंत्री व JDU नेता विजय चौधरी ने उजियारपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH उजियारपुर, बिहार: बिहार सरकार में मंत्री व JDU नेता विजय चौधरी ने मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/wraLO7GH41
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से निधन हो गया। मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में उनकी ड्यूटी लगी थी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, “आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है… यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।
#WATCH कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है… यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।"#LokSabhaElections2024 https://t.co/i0pgfIW2kl pic.twitter.com/b5aDpIJtlI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इंडिया अलायंस ने यहां सपा की ज्योत्सना गोंड को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अरुण कुमार सागर और बसपा के दोद राम वर्मा से है।
#WATCH | Uttar Pradesh Minister Jitin Prasada casts his vote at a polling booth in Shahjahanpur
— ANI (@ANI) May 13, 2024
INDIA Alliance has fielded SP's Jyotsna Gond here. She faces BJP's sitting MP & candidate Arun Kumar Sagar & BSP's Dod Ram Verma. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/a933KBvJWW
बीजेपी सांसद और उन्नाव से उम्मीदवार साक्षी महाराज ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां से समाजवादी पार्टी ने यहां अन्नू टंडन और बीएसी ने अशोक कुमार पांडे को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from Unnao, Sakshi Maharaj casts his vote at a polling booth in the constituency.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Samajwadi Party (SP) has fielded Annu Tandon and BSP has fielded Ashok Kumar Pandey here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gW1oFBrui7
राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के साथ सार्वजनिक बहस के लिए ‘निमंत्रण’ स्वीकार करने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डालने के बाद कहा, “5 साल तक कांग्रेस कभी भी बहस के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने सदन को चलने नहीं दिया और वे बहिष्कार करते रहे। यह तब हुआ जब महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। इसलिए, जो लोग खुली चुनौती दे रहे हैं वे कायर हैं, चालाक हैं। उनमें हमारे ‘शेर’ का सामना करने की हिम्मत नहीं है… हम उन्हें बहस के लिए आने के लिए कैसे कह सकते हैं जब वह जा ही नहीं रहे हैं। एक सांसद के रूप में चुने जाने के लिए, जब वह संसद देखने नहीं जा रहे हैं तो इस बहस का क्या फायदा?”
#WATCH | Unnao, Uttar Pradesh: On Rahul Gandhi accepting 'invitation' for public debate with PM Modi, BJP MP Sakshi Maharaj says, "For 5 years, Congress was never ready for debate. It didn't let the House function and they used to boycott it when important discussions were held.… pic.twitter.com/l0IoM56z0e
— ANI (@ANI) May 13, 2024