Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने जहां 400 पार का लक्ष्य रखा है। वहीं कांग्रेस में पार्टी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगे रहे हैं। यह आलम तब है, जब कुछ ही दिनों में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव बल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गौरव ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने पोस्ट किया कि
देश इस वक्त निर्णायक मोड़ पर खड़ा है!
हर वर्ग को ‘देश बनाने’ और ‘देश बिगाड़ने’ वालों के बीच का फर्क पहचानना होगा।
कांग्रेस और INDIA मतलब:
- युवाओं की पहली नौकरी पक्की
- किसानों को MSP की गारंटी
- हर गरीब महिला लखपति
- श्रमिक को न्यूनतम 400 रू प्रतिदिन
- जातिगत गिनती और आर्थिक सर्वे
- सुरक्षित संविधान और नागरिक के अधिकार
और, भाजपा मतलब:
- बेरोज़गारी पक्की
- किसानों पर कर्ज़ का बोझ
- असुरक्षित और अधिकार विहीन महिलाएं
- मजबूर और बेबस मज़दूर
- वंचितों के साथ भेदभाव और शोषण
- तानाशाही और दिखावे का लोकतंत्र
आपका भविष्य आपके हाथों में है, सोचिए, समझिए और सही फैसला कीजिए।
मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को नोटिस भेजा है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस शताब्दी का तीसरी दशक उत्तराखंड का दशक होगा और उत्तराखंड के विकास का दशक होगा और मुझे खुशी है कि आज यह धरती पर उतरता हुआ दिख रहा है और विकास की नई गंगा बह रही है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने जालौर लोकसभा सीट से नामांकन भरा है।
भाजपा में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ ने कहा कि मैंने सुबह एक पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डाला। उस पत्र में मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं लिख दीं। मेरा शुरू से यह दृष्टिकोण रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर बने, न्योता मिले और कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता। गठबंधन के नेताओं ने सनातन पर प्रश्न उठाए, कांग्रेस द्वारा उसका जवाब क्यों नहीं दिया गया? मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा।
पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है। सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया। मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं।
कांग्रेस के इस्तीफा देने के बाद गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज ही सभी पदों से इस्तीफा दिया था। बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था दूसरी तरफ भाजपा और NDA है जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा। आज का भारत घर में घुसकर मारता है। आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे संतोष है कि मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ राम विलास पासवान के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार की धरती हमें दिशा दिखा रही है। दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार में लोगों की 5-6 पीढ़ियों के साथ न्याय नहीं हुआ।
कांग्रेस के पूर्व नेता गौरव वल्लभ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। थोड़ी देर में वह बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद संजय निरुपम ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि खिचड़ी चोरी के आरोपी को कांग्रेस ने मेरे क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया। मैंने अपना इस्तीफा कल ही दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की। कांग्रेस में 5 पावर हैं। इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल के अपने पावर सेंटर हैं। कांग्रेस का संगठन लगातार गर्त में जा रहा है।
Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा सांसद हेमा मालिनी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचीं।
Lok Sabha Elections LIVE: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "मैं बजरंगबली के दर्शन करने के लिए जा रहा हूं और फिर राजघाट भी जाऊंगा। उसके बाद मैं सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाऊंगा...अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में हम सभी अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं..."
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "हेमा मालिनी के खिलाफ जो बयान कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने दिया है, मैं उसकी निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए...कांग्रेस के नेता लगातार नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं। देश की जनता कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी..."
Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे..."
Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल का कूच बिहार गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार अभियान का गवाह बनने जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में अपनी रैलियां आयोजित करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी मौसम में यह पहली बार है कि पीएम मोदी और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एक ही दिन एक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। जहां TMC सुप्रीमो ममता दोपहर के करीब कूचबिहार में एक रैली करने वाली हैं। वहीं पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे निर्वाचन क्षेत्र के रासलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे, जो कि 30 किमी दूर है।
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस से निष्कासित नेता संजय निरुपम ने पार्टी की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि पार्टी ने कल रात मेरा इस्तीफा पत्र मिलने के तुरंत बाद मेरा निष्कासन जारी करने का फैसला किया। इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा। बस यह जानकारी साझा कर रहा हूं। मैं आज सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच एक विस्तृत बयान दूंगा।
Lok Sabha Elections LIVE: LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी जमुई से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए गर्व की बात है...इस बार 40 की 40 सीटें हमारा गठबंधन जीतेगा...दुनिया में लोग प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की बात करते हैं, तो ऐसे में जो 400 पार का लक्ष्य है, वो हम पूरा करेंगे और उसमें बिहार की 40 सीटों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा..."
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की 40 सीटों पर चुनाव लड़े रहे हैं...आज उनका प्रथम दौरा है...बिहार की जनता इस बार 40 की 40 सीट देने का मन बना चुकी है..."
Lok Sabha Elections LIVE: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "4 जून के बाद नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे... हमारा भी जादू है... देखते रहिए हमें सभी का वोट मिलेगा।
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव आज नामांकन करेंगे। पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करेंगे। बुधवार को आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने पूर्णिया से नामांकन किया था।
Lok Sabha Elections LIVE: अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले अमरावती में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की।
गौरव वल्लभ ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।"